मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
सुरखी में महाविद्यालय प्रारंभ किया जायेगा : मुख्यमंत्री चौहान
18 Sep, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर जिले के सुरखी में जनसभा में कहा कि सुरखी में शासकीय महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार किसानों, गृहणियों और विद्यार्थियों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। जहां किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण सुविधा और किसान सम्मान निधि का लाभ दिलवाया जा रहा है, वहीं गृहणियों के हित में 450 रूपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का कार्य किया गया है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक बहनें लाभान्वित हो रही हैं। चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का स्वागत किया। कार्यक्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ ही सागर जिले के अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हायर सेकेण्डरी में सबसे अधिक अंक लाने वाले एक बेटे और एक बेटी को स्कूटी प्रदान करने, 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि और 6वीं और 9वीं में सायकिल के लिए 4 हजार 500 रूपए की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। गरीब परिवारों के हित में नि:शुल्क राशन और आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने निर्धनों के कल्याण के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी है। मध्यप्रदेश सरकार जनहित में सभी बुनियादी आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हितों की हमेशा चिंता की है। पूर्व सरकार ने ट्रांसफार्मर अनुदान योजना बंद कर दी थी। अब इस योजना को पुन: शुरू किया जायेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिन परिवारों का विस्तार हुआ और उन्हें रहने के लिए अपनी भूमि नहीं है, उन्हें नई आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस का लाभ लेने से शेष रह गए, परिवारों को नई योजना का लाभ मिलेगा। प्रत्येक परिवार को जमीन का अपना टुकड़ा मिलेगा। पूर्व में मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के माध्यम से भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। अब प्रदेश में कोई परिवार टूटी टपरिया में नहीं रहेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने सिंचाई के साथ ही सड़कों के निर्माण और विद्युत आपूर्ति के क्षेत्र में पूर्व सरकार की तुलना में अभूतपूर्व कार्य करके दिखाया है। पूर्व सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था, जिन्हें फिर से प्रारंभ कर गति प्रदान की गई है। बुजुर्गों को रेल के साथ वायुयान द्वारा भी तीर्थदर्शन करवाया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में फिर एक बार भाजपा सरकार!
18 Sep, 2023 07:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
न्यूज़ चैनल के सर्वे में भाजपा को 140 और कांग्रेस को 70 सीटें
कमलनाथ ने सर्वे कराने वाले चैनल पर लगाया बिकने का आरोप...
मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों उथल-पुथल मच गई है। एक ओर जहां भाजपा के खेमें में भारी उत्साह है तो दूसरी कांग्रेस के पाले में निराशा का माहौल है। कारण है न्यूज़ चैनल आईबीसी 24 द्वारा कराए गए सर्वे के परिणाम। हाल ही में हुए इस सर्वे में मध्य प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनती दिखाई दे रही है। भाजपा और कांग्रेस के बीच सीटों का अंतर भी काफी बड़ा बताया जा रहा है। भाजपा को जहां 140 के करीब दिखाया गया, वहीं कांग्रेस 70 का आंकड़ा भी पार करती नहीं दिख रही है। इस सर्वे के बाद कांग्रेस नेताओं के बयानों में भी समानता नहीं दिख रही है।
नहीं मिलते नेता प्रतिपक्ष और प्रभारी के बयान
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले हर दल, हर नेता अपनी पिच मजबूत करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में शायद इस सर्वे से कांग्रेसी नेताओं में थोड़ी घबराहट पैदा हो गई है। कांग्रेस को अपने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भूमिका और चुनाव में उम्मीदवार बनाने को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के बयान नदी के दो किनारे दिखाई पड़ते हैं। नदी के दो किनारे साथ दिखाई तो पड़ते हैं, लेकिन वो कभी मिलते नहीं हैं।
अंतर्कलह से असमंजस में कांग्रेस
वैसे कांग्रेस में खेमेबाजी, खींचतान और अंतर्कलह कोई नई बात नहीं है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने को लेकर इतनी असमंजस की स्थिति फिलहाल इसी ओर संकेत कर रही है कि सर्वे के परिणामों से कांग्रेस सकते में है। ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार को 44 प्रतिशत और कांग्रेस सरकार को 39.3 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं। इस हिसाब से भाजपा लगभग 131 से 141 सीटें हासिल करने जा रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को 39.3 प्रतिशत मत के हिसाब से 66 से 81 विधानसभा सीट मिलने का अनुमान है।
बिक गया है चैनल : कमलनाथ
इस सर्वे से कांग्रेस के खेमे में भारी हलचल मच गई है। सूत्रों की मानें तो सर्वे में पराजय से बौखलाए कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान सर्वे कराने वाले आईबीसी 24 को बिका हुआ चैनल तक बता दिया।
घर छोड़ते समय 13 वर्षीय किशोरी ने छोड़ा भावुक पत्र, लिखा- मम्मी मरने का कहती थीं, तो जा रही हूं
18 Sep, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की एक किशोरी ने बड़ी ही भावुक चिट्ठी घर छोड़ते समय लिखी। चिट्टी में लिखा कि मम्मी-पापा मैं किसी काम की नहीं और खाना भी ज्यादा खातीं हूं। पापा आप कहते हैं कि मै भकती हूं, मम्मी भी कहती है कि कहीं मर जा जाके, तो सुन लो जा रहीं हूं घर छोड़कर। किशोरी ने चिट्टी में अपने प्रेम प्रसंग का भी जिक्र किया है। पुलिस इस किशाेरी को सोमवार को ग्वालियर से दस्तयाब कर लाई है। दरअसल, किशोरी को लावारिश हालत में देखकर ग्वालियर पुलिस ने पकड़ लिया था, जिसके बाद नगरा पुलिस लेकर आई है।
जानकारी के मुताबिक नगरा थाना क्षेत्र के गांव की किशोरी 16 सितंबर को अचानक घर से लापता हो गई थी, जिसकी स्वजन ने थाने पहुंचकर सूचना दी। पुलिस ने स्वजन से किशोरी के बारे में पूछताछ की तो स्वजन ने एक चिट्ठी लिखे होने के बारे में बताया, जिसमें किशोरी ने घर छोड़ने की बात कही है। चिट्ठी में यह भी लिखा कि अगर आप मुझे बेटी मानते हो तो उसे ढूंढने की कोशिश मत करना, वरना उसका मरा हुआ मुंह देखेगो। अब रहो खुश अकेले। लव यू फैमली भी किशोरी ने चिट्ठी में लिखा है।
किशोरी को किया जाएगा माता-पिता के सुपुर्द
किशोरी ने एक युवक से प्रेम होने का भी जिक्र किया। किशोरी ने कहा कि अगर युवक उसे ढूंढ लेता है, तो उसकी शादी की तैयारी करने के लिए भी कह दिया। ग्वालियर पुलिस को किशोरी ग्वालियर में अकेली लावारिश हालत में घूमती दिखी। किशोरी को पकड़ लिया, इसके बाद नगरा पुलिस को सूचना दी। सोमवार को पुलिस किशोरी को दस्तयाब कर नगरा लेकर आई, जिसे अब अंबाह न्यायालय में पेश किया जाएगा। उसके बाद माता-पिता के सुपुर्द किया जाएगा।
-- मनीष शर्मा
मप्र भाजपा के पाले में 130 से 140 सीटों का अनुमान, लाडली बहना योजना से भाजपा का पलड़ा भारी
18 Sep, 2023 05:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीएम के तौर पर शिवराज अभी भी पहली पसंद मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना बीजेपी के लिए गेमचेंजर साबित होती नजर आ रही है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी भी सबसे भरोसेमंद चेहरा बने हुए हैं। मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए एक निजी सर्वे के मुताबिक राज्य की 62.6 फीसदी जनता पीएम मोदी के काम से मध्यप्रदेश में खुश है। वहीं 25 फीसदी से ज्यादा लोग इसे संतोषजनक बता रहे हैं।
राहुल गांधी के भाषण से 60 फीसदी लोग नाराज
मई-जून 2023 में हुए इस सर्वे के मुताबिक अगर आज राज्य में चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 130 से 140 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस 66 से 81 सीटों में सिमट जाएगी। राहुल गांधी से राज्य की जनता नाराज है। सर्वे बताता है कि राहुल गांधी के अमेरिका में प्रेस की आजादी वाले भाषण से 60 फीसदी लोग नाराज हैं।
महिला हित वाली योजनाओं से बीजेपी का पलड़ा भारी
सर्वे में लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद बताया है। सर्वे में लोगों द्वारा जाहिर की गई राय के मुताबिक यह भी सामने आया है कि लाड़ली बहना योजना भारतीय जनता पार्टी के लिए गेम चेंजर साबित होती जा रही है। लोगों का मानना है कि बीजेपी हमेशा से ही महिलाओं के हित वाली योजनाओं के लिए काम करती रही है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के जरिए बीजेपी महिला वोटरों को साधने में कामयाब होती दिख रही है।
महिलाएं भी इस योजना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभाओं में उन्हें धन्यवाद करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। सभी पंजीकृत लाडली बहनाएं वोटर भी हैं। यह संख्या एमपी में कुल वोटरों की संख्या की 25 फीसदी के करीब है। यही वजह है कि कई जानकार मानते हैं कि महिला मतदाताओं का एकमुश्त समर्थन शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में भाजपा को 150 सीटें तक दिलवा सकता है।
चुनावी वादों पर जनता को नहीं है भरोसा
हालांकि कांग्रेस ने भी इसी तरह की योजना का ऐलान किया है लेकिन विशेषज्ञ कहते हैं कि जनता जमीन पर मिले लाभ और चेहरे पर भरोसा करती है, चुनाव के वक्त किए गए कागजी वादों पर नहीं। जानकारों का मानना है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान वो चेहरा बन चुके हैं, जिस पर जनता खासकर आर्थिक रूप से कमजोर और महिला वर्ग को बेहद भरोसा है।
दूसरी तरफ कमलनाथ का सीधे जनता से कोई जुड़ाव नहीं है। उनकी छवि अभी भी राजनेता से ज्यादा एक उद्योगपति की है। कांग्रेस की नारी सम्मान योजना अभी कागजों पर है जबकि शिवराज ने लाडली बहना को जमीन पर उतारकर दिखाया है।
मप्र यूथ गेम्स की मशाल को खेलमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
18 Sep, 2023 02:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने रविवार को खेलो एमपी यूथ गेम्स की मशाल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मशाल सभी ज़िलों का दौरा कर एक अक्टूबर को पुनः भोपाल पहुँचेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार मध्यप्रदेश में "खेलो एमपी यूथ गेम्स" का आयोजन किया जा रहा है। 12 से 28 सितम्बर तक प्रदेश के सभी 52 जिलों के 313 विकासखण्डों में किया जा रहा है। इसके अतंगर्त ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन चल रहा है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 21 से 25 सितंबर, संभाग स्तरीय 26 से 30 सितंबर तथा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 1 से 5 अक्टूबर तक आयोजित होगी।
सात शहरों में आठ संभाग के खिलाड़ी 24 खेलों में ठोंकेंगे ताल
प्रदेश के 8 संभाग भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन एवं शहडोल की टीमें सहभागिता करेंगी। 24 खेलों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएँ प्रदेश के 7 शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, रीवा एवं जबलपुर में होंगी। प्रचलित 18 खेल एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबिल टेनिस, योगासन, वॉलीबॉल, टेनिस और शतरंज का आयोजन किया जाएगा। छह खेल ताइक्वांडो, फैंसिंग, रोइंग, क्याकिंग-कनोइंग, शूटिंग एवं आर्चरी जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा।
एथलेटिक्स, शूटिंग प्रतियोगिताएँ स्पोर्टस कॉम्पलेक्स शिवपुरी में होंगी। भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में बॉक्सिंग, ताक्वांडो, जूडो, फैंसिंग, टेनिस, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कुश्ती, शतरंज प्रतियोगिताएँ होंगी। भोपाल की बड़ी झील में क्याकिंग-कनोइंग और रोइंग तथा प्रकाश तरण पुष्कर में तैराकी प्रतियोगिता की जाएंगी। इंदौर के बॉस्केटबॉल काम्प्लेक्स में बास्केटबॉल और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिताएँ तथा एमरॉल्ड हाइट्स स्कूल में टेबल टेनिस के मुकाबले होंगे। ग्वालियर में मध्यप्रदेश बैडमिंटन अकादमी में बेडमिंटन और मध्यप्रदेश महिला हॉकी अकादमी कम्पू ग्वालियर में हॉकी की प्रतियोगिताएँ होंगी। स्पोर्टस कॉम्पलेक्स उज्जैन में मलखम्ब और योगासन, जबलपुर के रानीताल स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में खो-खो एवं तीरंदाजी तथा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स रीवा में कबड्डी के मुकाबले खेले जाएंगे।
गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू, अगले दस दिन तक जाम रहेगी बैरागढ़ की सड़कें, पुलिस खामोश
18 Sep, 2023 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संत हिरदाराम नगर । बैरागढ़ में गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार 100 से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर झांकियां बनाई जा रही हैं। आधे से अधिक झांकियां बीच सड़क बनाई जा रही हैं। अगले 10 दिन तक सड़कें पूरी तरह बंद रहेंगी। पुलिस-प्रशासन ने झांकियां बनते समय इस बात का ध्यान नहीं रखा किसड़क पर कैसे झांकी बनाई जा रही है। अब अपील की जा रही है कि सड़क किनारे आवाजाही की जगह जरूर छोड़ें। अधिकांश झांकियों के लिए पंडाल बन चुके हैं ऐसे में सड़कों पर आवाजाही में बाधा पैदा होना तय है। झांकी समितियों के पदाधिकारियों ने हाल ही में शांति समिति की बैठक में कहा कि पुलिस को बैठक कम से कम 15 दिन पहले बुलानी थी। बड़ी झांकियां बनाने वाले समिति पदाधिकारियों को बैठक की सूचना ही नहीं मिली। ऐसे में शांति समिति की बैठक केवल रस्म अदायगी बन कर रह गई। मजे की बात है कि पिछले 15 दिन से प्रमुख मार्गो पर झांकियां बनाई जा रही हैं। इन इलाकों में दिन एवं रात के समय पुलिस की गश्त भी होती है इसके बावजूद पुलिस को सड़कों पर कुछ भी नजर नहीं आया।
फायर ब्रिगेड की दमकलें भी नहीं निकल सकेंगी
पुराना बी वार्ड, मिनी मार्केट के एच वार्ड, ए वार्ड, सुभाष रोड पीएनबी रोड, सीआरपी एवं पास के इलाकों में अनेक गणेशोत्सव समितियों ने सड़क पर झांकी बनाना शुरू कर दी है। अगले कुछ दिन सड़कों पर ही धार्मिक आयोजन होंगे। ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी होना तय है। पुलिस यदि बैठक कुछ दिन पहले बुलाती तो नागरिकों की संभावित परेशानी समाप्त हो सकती थी।
सड़कें जाम होने के कारण 10 दिन तक फायर ब्रिगेड की दमकलें और एंबुलेंस भी नहीं निकल सकेंगी। ऐसे में कहीं आग लगी या कोई गंभीर बीमार हुआ तो बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। थाना प्रभारी कंवलजीत सिंह रंधावा का कहना है कि झांकी समितियों से कुछ जगह छोड़ने की अपील की गई है।
मध्य प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिसों में आज हड़ताल
18 Sep, 2023 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंदौर । मध्यप्रदेश के सभी परिवहन कार्यालयों में आज से काम प्रभावित होंगे। रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस, नामांतरण जैसे कई कार्यों के लिए आवेदकों को परेशान होना पड़ेगा, क्योंकि अपनी मांगों को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ने सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय किया है। प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिसों में सोमवार को काम बंद रहेगा। इसका कारण विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों का हड़ताल पर जाना है। मध्य प्रदेश परिवहन (राजपत्रित) अधिकारी संगठन के आह्वान पर अधिकारी और कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है। हड़ताल को लेकर अधिकारियों का कहना है कि वे लंबे समय से मूलभूत मांगें शासन के सामने रख रहे हैं, लेकिन उन पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि हमारी मांगों को लेकर हमने 3 अगस्त को भी ज्ञापन दिया था, जिस पर मांगों को 15 दिन में पूरा किए जाने का आश्वासन दिया गया था। अब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया गया। इसे देखते हुए पिछले दिनों हुई बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से 18 सितंबर को हड़ताल की घोषणा की है। इसके बाद भी शासन हमारी मांगों को नहीं मानता है तो अनिश्चितकालिन हड़ताल की योजना बनाई जाएगी।
इन मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल
आरटीओ में हड़ताल रहेगी। इसमें अधिकारियों की वेतन विसंगती दूर करना, केडर रिव्यू, क्रमोन्नती व्यवस्था लागू करना, दूसरे विभागों से प्रतिनियुक्ति बंद करना, जिला स्तर पर प्रवर्तन अमला देना, बस दुर्घटना में आरटीओ को उत्तरदायी ना ठहराना, दूसरे अन्य विभागीय कार्यों में आरटीओ को ना लगाना जैसी मांगे प्रमुख हैं।
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से घबरा रही है कांग्रेस, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा
18 Sep, 2023 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा है कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे भारी जनसमर्थन के बाद कांग्रेस घबरा कर जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है। प्रदेश की जनता में कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है और जनता चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी। कांग्रेस का दलित और महिला विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है। कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में न ही दलित वर्ग को सम्मान मिला है और न ही महिला वर्ग को सम्मान मिला है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अपनी जन आक्रोश यात्रा का थीम सॉन्ग चलो-चलो पाकिस्तान से चुरा कर लाई है। कमलनाथ जी के चलो-चलो के कारण ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और साख चली गई थी। विधानसभा चुनाव में जनता भी कांग्रेस को चलो-चलो करने वाली है।
प्रदेश के कई जिलों में आज भी होगी भारी बारिश
18 Sep, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । गुजरात एवं राजस्थान की सीमा से लगे मप्र के जिले आलीराजपुर, धार, झाबुआ, रतलाम में सोमवार को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश के शेष जिलों में मौसम साफ होने लगेगा। धूप भी निकलेगी। लगातार तीन दिन तक पश्चिमी मध्य प्रदेश में जबरदस्त बारिश का कारण बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र कुछ कमजोर पड़कर राजस्थान की तरफ चला गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, उधर पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश में सर्वाधिक 341 मिलीमीटर बारिश कट्ठीवाड़ा (आलीराजपुर) में हुई। इसके अलावा धार में 301.3, रतलाम में 242, खंडवा में 162, इंदौर में 144.7, खरगोन में 110, उज्जैन में 59, नर्मदापुरम में 13.6, भोपाल में 13.4, पचमढ़ी 10.2, शिवपुरी में सात मिलीमीटर बारिश हुई थी। रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रतलाम में 21, धार में 16,उज्जैन में आठ, इंदौर में 6.6, गुना में पांच, शिवपुरी में एक, पचमढ़ी एवं भोपाल में 0.2 मिमी. बारिश हुई।बता दें कि इस सीजन में एक जून से लेकर रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक मप्र में कुल 897.4 मिमी. वर्षा हो चुकी है। जो सामान्य वर्षा (905.3 मिमी.) की तुलना में सिर्फ एक प्रतिशत कम है। पांच सितंबर को प्रदेश में वर्षा सामान्य से 19 प्रतिशत तक कम थी। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक गहरा कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ने के बाद कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। वर्तमान में वह दक्षिण-पूर्वी राजस्थान एवं उससे लगे पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बना हुआ है।मानसून द्रोणिका जैसलमेर से कम दबाव के क्षेत्र से होकर सागर, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। पूर्व मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि कम दबाव के क्षेत्र के राजस्थान की तरफ जाने से मानसून की गतिविधियों में अब कमी आने लगेगी। हालांकि सोमवार को गुजरात-राजस्थान की सीमा से लगे मप्र के इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। शेष संभागों के जिलों में मौसम साफ होने लगेगा।
सट्टेबाजों से वसूली में दरोगा सहित तीन पर एफआईआर
18 Sep, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र के ग्वालियर शहर की पुलिस के दरोगा मुकुल यादव ने प्रधान आरक्षक विकास तोमर और आरक्षक राहुल यादव पर सटटेबाजों से पिस्टल के दम पर 23 लाख वसूलने के आरोप लगे हैं। मामले में शामिल एक दरोगा सहित तीन को निलंबित कर दिया गया है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने शहर के एमके सिटी स्थित फ्लैट में क्रिकेट पर सट्टा खिलवा रहे पन्द्रह सट्टेबाजों को पकड़ा। इन पर पिस्टल तान दी और डरा-धमकाकर इनके मोबाइल छीनकर इनके बैंक खातों से 23.15 लाख रुपये दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिए। इसके अलावा 10 हजार रुपये नगद लिए और दो मोबाइल भी छीने। फिर सट्टेबाजों को धमकी दी- अगर 23 लाख रुपये वसूलने की खबर बाहर गई तो ऐसे केस लगाए जाएंगे, जिनमें पूरी जिंदगी जेल में सड़ना पड़ेगी। जब सिरोल थाने में इन पर कार्रवाई की जा रही थी, तभी पुलिस अफसरों तक डरा-धमकाकर 23 लाख रुपये वसूलने की खबर पहुंच गई। इसके बाद तो जिन्हें सट्टा खेलते पकड़ा गया था, उनके बयान लिए गए। इसमें इन लोगों ने 23 लाख रुपये वसूलने की जानकारी दी, इसके चलते दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी और इनके एक साथी पर आइपीसी की धारा 384, 389, 294, 506 के तहत एफआइआर दर्ज की गई। आरोपित तीनों पुलिसकर्मी अभी गिरफ्तार नहीं हो सके हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है- इनकी लोकेशन शहर से बाहर मिल रही है। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने तीनों को निलंबित कर दिया है। इनकी विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। गोला का मंदिर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव को एमके सिटी स्थित फ्लैट नंबर-105 में क्रिकेट पर सट्टा लगवाने की खबर शनिवार रात को मिली थी। एसआइ ने इसकी सूचना क्राइम ब्रांच तक पहुंचाई। क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक विकास तोमर, आरक्षक राहुल यादव को साथ लेकर वह एमके सिटी के फ्लैट पर पहुंचा। इनके साथ एक निजी व्यक्ति भी था। इन लोगों ने फ्लैट में घुसकर 15 सट्टेबाजों को पकड़ा। इनके पास से 10 हजार रुपये नगद, दो मोबाइल छीन लिए। इनके मोबाइल देखे तो उसमें लाखों रुपये का हिसाब-किताब मिला। एसआइ मुकुल यादव के पास पिस्टल थी। इन लोगों ने पिस्टल दिखाकर धमकाया- खातों की जानकारी मांगी, इसके पासवर्ड पूछे। जब नहीं बताया तो पूरी जिंदगी जेल में सड़ाने की धमकी दी। इसके बाद दो खातों से 23.15 लाख रुपये दूसरे खातों में ट्रांसफर कराकर सिरोल थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया। रात में तो लाखों रुपये वसूलने की खबर बाहर नहीं आई। सुबह यह अफसरों तक पहुंच गई। आनन-फानन में एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने क्राइम ब्रांच के डीएसपी सियाज केएम को जांच सौंपी। उन्होंने प्रारंभिक जांच की, तीन सट्टेबाजों के बयान लिए। जिसमें 23.25 लाख रुपये वसूलने की पुष्टि हो गई। इसके बाद तीनों पर एफआइआर दर्ज कर ली गई। इस मामले में फरियादी सट्टा खिलाता पकड़ा गया सट्टेबाज आशीष सोनी बताया है। आशीष सोनी और उसके साथी दतिया के रहने वाले हैं। सब इंस्पेक्टर और उसके साथी पुलिसकर्मियों ने दो खातों से रुपये दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर किए। शिवम नरेश पटवार के खाता नंबर 100209131141 और आनंद अहिरवार के खाता नंबर 100209131120 से रकम खातों में ट्रांसफर हुई है।पुलिस अधिकारियों का मानना है इतनी बड़ी रकम किसी की शह के बिना यह लोग नहीं ले सकते। इसके पीछे खाकी के कौन से किरदार हैं, इसकी जड़ तक पुलिस अधिकारी पहुंचेंगे। यह भी पता लगा है कि सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव की किसी निरीक्षक स्तर के अधिकारी से फोन पर इस संबंध में चर्चा हुई थी, इस संबंध में उसके पकड़े जाने के बाद खुलासा होगा। यह जानकारी एडीजी और एसएसपी तक भी है। इस पूरे कांड में अभी और भी नाम बढ़ सकते हैं।इन पर दोपहर में एफआइआर दर्ज हो गई। इस बारे में एसएसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि सट्टा खिलवाने वालों को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों ने इनसे 23.25 लाख रुपये वसूले। इस मामले में तीनों पर एफआइआर दर्ज की जाकर निलंबित किया गया है। इस तरह का शर्मनाक कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन पर और सख्त कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी। इसमें और कौन शामिल हैं, इसकी भी पड़ताल कराई जा रही है।
बारिश के कारण रेलवे ट्रैक धंसा, रेलगाडियों पर पडा असर
18 Sep, 2023 10:08 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । क्षेत्र में लगातार जारी भारी बारिश के चलते रतलाम-गोधरा रेल सेक्शन के अमरगढ़-पंचपिपलिया स्टेशनों के बीच ट्रैक धंसने की घटना हुई, जिससे कुछ ट्रेनों के परिचालन पर असर पडा। शनिवार सुबह 6:49 बजे यहां पहाड़ से गिरे पत्थरों के कारण दर्शन एक्सप्रेस का इंजन व पावर कार बेपटरी हो गई थी। रेल प्रशासन ने शाम करीब पांच बजे तक राहत कार्य चलाकर अप ट्रैक को दोबारा शुरू कर दिया था, लेकिन वर्षा के चलते रविवार रात में किलोमीटर 597/25-35 पर ट्रैक पैरामीटर में लगातार बदलाव के कारण अप ट्रैक को बंद कर दिया गया है। इसके चलते कई ट्रेनों को बडोदरा, रतलाम स्टेशन पर रोकना पड़ा और हजारों यात्री परेशान होते रहे। वहीं जिन ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट/आर्जिनेट किया गया है उनमें 19 सितंबर की 19339 दाहोद भोपाल एक्सप्रेस नागदा से चलेगी व दाहोद से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी। 18 सितंबर को 19819 वडोदरा कोटा एक्सप्रेस रतलाम से चलेगी व वडोदरा से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी। 18 सितंबर को 19340 भोपाल दाहोद एक्सप्रेस नागदा स्टेशन तक चलेगी व नागदा से दाहोद के मध्य निरस्त रहेगी। 19339 दाहोद भोपाल नागदा से चलेगी व दाहोद से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी। 17 सितम्बर की 22944 इंदौर दौंड एक्सप्रेस, 12962 इंदौर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस, 12961 मुम्बई सेंट्रल इंदौर एक्सप्रेस, 12995 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर एक्सप्रेस, 09382 रतलाम दाहोद स्पेशल, 09350 दाहोद आनंद, 09358 रतलाम दाहोद स्पेशल, 09383 रतलाम उज्जैन स्पेशल, 09381 दाहोद रतलाम स्पेशल, 09357 दाहोद रतलाम। 18 सितंबर को दौंड से चलने वाली 22943 दौंड इंदौर एक्सप्रेस, नागदा से चलने वाली 09546 नागदा रतलाम स्पेशल, 09383 रतलाम उज्जैन स्पेशल, 09381 दाहोद रतलाम स्पेशल, 09545 रतलाम नागदा स्पेशल, 09357 दाहोद रतलाम स्पेशल ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। जिन ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया उनमें 17 सितंबर को रात 21 बजे इंदौर से चलने वाली 12228 इंदौर मुम्बई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 18 सितंबर को प्रात: 06.00 बजे चलेगी। मुंबई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12953 मुंबई सेंट्रल हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 18 सितंबर को रात्रि 00.30 बजे चलेगी। 12955 मुंबई सेंट्रल जयपुर एक्सप्रेस मुंबई से 18 सितंबर की रात्रि 01.00 बजे चलेगी। मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि सुबह से रेल प्रशासन के अधिकारी व स्टाफ ट्रैक को सुधरवाने में लगे रहे। 39 ट्रेनों को डायवर्ट कर अन्य मार्गों से चलाने के साथ ही 16 ट्रेनें निरस्त की गई और 11 को शार्ट टर्मिनेट किया गया। दरअसल अमरगढ़-पंचपिपलिया के बीच पहाड़ी हिस्सा होने से मरम्मत कार्य में भी परेशानी आ रही है। वर्षा के पानी से मिट्टी के कटाव की स्थिति नहीं बनी, लेकिन ट्रैक के नीचे का हिस्सा धंस गया। इस वजह से ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। रविवार शाम करीब छह बजे रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंफ्रा) आरएन सुनकर भी रतलाम पहुंचे और रेल अधिकारियों के साथ अमरगढ़ के लिए रवाना हुए। सोमवार शाम तक परिचालन सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है।
दीवार के नीचे दबने से पति-पत्नी की मौत
18 Sep, 2023 09:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के धार जिले तेज बारिश के चलते चौतरफा हाहाकार मचा हुआ है। गुजरी-सिमराली एवं फरसपुर पुलिया का आवागमन दूसरे दिन भी बंद रहा। रात्रि में दुगनी में एक मकान गिरने से परिवार के दो सदस्यों पति-पत्नी की मौत हो गई। पिछले दो दिन से हो रही लगतार वर्षा से दांगुल नदी में बाढ़ आ गई। जिले के भांडाखो में शनिवार रात्रि को सात लोग खेत में फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम द्वारा रविवार सुबह सुरक्षित निकाला गया। रात्रि में वर्षा तेज होने के कारण रेस्क्यू कार्य नहीं हो पाया। प्रशासन फंसे लोगों से मोबाइल पर संपर्क करता रहा। फंसे लोगों पर लाइट मारकर इशारे किए। सुबह नदी में पानी का बहाव कम होने पर प्रशासन ने रेस्क्यू कर सभी सातों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। भैंसाखो में टापू पर नदी का पानी घर में घुसने पर परिवार के लोग एक खटिया लेकर ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र में पहुंच गए, जहां दो बच्चों के साथ पति-पत्नी व मां ने रातभर गुजारी। सुबह ग्रामीणों ने सभी को सुरक्षित टापू से निकाला।रात्रि में दुगनी में एक मकान गिर गया। उस वक्त पूरा परिवार मौजूद था। दीवार में दबने से पन्नालाल पुत्र शिव एवं उसकी पत्नी शांति की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर विधायक पांचीलाल मेड़ा रात्रि में तथा धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे। धामनोद अस्पताल में रविवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव स्वजन को सौंपे गए। कारम नदी उफान पर होने से गुजरी-सिमराली एवं फरसपुर पुलिया का आवागमन दूसरे दिन भी बंद रहा। लोगों को आने-जाने के लिए पांच किलोमीटर दूर धार फाटे से घूमकर अपने घरों तक जाना पड़ा। आसपास कई क्षेत्रों में बिजली के खंभे व पेड़ धराशायी हुए। नदी किनारे लगे खेतों में पानी घुसने से फसलों में नुकसान हुआ है। पिछले दो दिन से हो रही लगतार वर्षा से दांगुल नदी में बाढ़ आ गई। रविवार को जब लोग घरों में सो रहे थे तो लगातार हो रही भारी वर्षा से जंगल के पानी ने तबाही मचाना शुरू कर दी। जब लोगों की आंख खुली तो घरों के अंदर कई फीट पानी भर चुका था। दुकानदारों की आफत खड़ी हो गई थी। पूरा सामान तेरने लगा। लाखों रुपये के नुकसान हुआ है।कुम्हार मोहल्ला, लोहार पट्टी, सदर बाजार, हरिजन बस्ती, पिंजारवाड़ी, माताजी मंदिर, बजरंग मोहल्ला में पानी घुस गया। नगर के बीचों-बीच से बहने वाले नाले में पानी बढ़ने के कारण लोगों के आशियाने उजड़ गए। लाखों का सामान बर्बाद हो गया। सबसे अधिक नगर की कई कालोनियां प्रभावित हुई, जो निचले क्षेत्र में आती हैं।यहां नाले का पानी घरों में दो से चार फीट भर गया। घरों में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया। नगर की बिजली भी बंद हो गई। रात का समय होने के कारण काफी परेशानी हुई। शिपराज चंबल नदी पर बने पुल के ऊपर पानी आने से मार्गों का संपर्क टूट गया।
दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर पहले दिन से ही लगेगा टोल-टैक्स
18 Sep, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के रतलाम, मंदसौर व झाबुआ जिले से गुजरने वाले नई दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर पहले दिन से ही टोल-टैक्स लगेगा। वहीं स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए इस एक्सप्रेस-वे के मप्र के हिस्से में वाहनों का आवागमन 20 सितंबर से अधिकृत रूप से शुरू हो जाएगा। एक्सप्रेस वे के मप्र के हिस्से का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की संभावना थी। इसके चलते जुलाई माह से एनएचएआई के अधिकारी तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब बगैर किसी आयोजन के आवागमन चालू कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के एक्सप्रेस-वे एनई-4 की दिल्ली से मुंबई तक की कुल दूरी 1380 किलोमीटर है। इसमें मप्र के 244.5 किलोमीटर के हिस्से में रतलाम जिले में 90, झाबुआ जिले में 50.95 व मंदसौर में 102 किमी लंबा हिस्सा है। एक्सप्रेस-वे से मुंबई से दिल्ली के सफर में 12 से 13 घंटे लगेंगे। अभी करीब 22 घंटे लग जाते हैं। खास बात यह है कि रतलाम से मुंबई या दिल्ली के लिए समान रूप से छह से सात घंटे का समय लगेगा। 120 किमी की स्पीड से वाहन इस एक्सप्रेस वे पर चलेंगे और टू-व्हीलर को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इससे ज्यादा की स्पीड पर चालान कटेगा। स्पीड पर नियंत्रण के लिए पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एक्सप्रेस-वे पर टोल दर लागत पर आधारित होगी। जिस खंड में पुल-पुलियाए व इंटरचेंज ज्यादा होंगे वहां टोल ज्यादा लगेगा। दौसा वाले हिस्से के मान से कार व हल्के वाहनों के लिए टोल 2.20 रुपये से 2.25 रुपये प्रति किलोमीटर तक की दर हो सकती है। बड़े यात्री वाहन, ट्रक के लिए यह 7 से 7.35 रुपये तक होने की संभावना है। विभागीय स्तर पर दरों की जानकारी भी सार्वजनिक सूचना के जरिये दी जाएगी। एक्सप्रेस वे पर दिल्ली व मुंबई के मध्य रतलाम के होने से इसका सर्वाधिक लाभ मिलेगा। खास बात यह है कि रतलाम से धामनोद के समीप होकर व जावरा के भूतेड़ा के समीप इंटरचेंज होने से दो स्थानों से वाहनों की एक्सप्रेस वे पर आवाजाही हो सकेगी। इससे बांसवाड़ा, उज्जैन, आगर, इंदौर से आने वाले वाहन भी रतलाम या जावरा होकर ही निकलेंगे। रतलाम में बनने वाले मेगा इंडस्ट्रियल पार्क को भी एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। इससे व्यापारिक व आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। इस बारे में प्रोजेक्ट मैनेजर रविंद्र गुप्ता का कहना है कि एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही 20 सितंबर से हो सकेगी। निर्धारित दरों के मान से ही टोल वसूली होगी। अलग-अलग सेक्शन में अलग-अलग दर है।
दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर पहले दिन से ही लगेगा टोल-टैक्स
18 Sep, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के रतलाम, मंदसौर व झाबुआ जिले से गुजरने वाले नई दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर पहले दिन से ही टोल-टैक्स लगेगा। वहीं स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए इस एक्सप्रेस-वे के मप्र के हिस्से में वाहनों का आवागमन 20 सितंबर से अधिकृत रूप से शुरू हो जाएगा। एक्सप्रेस वे के मप्र के हिस्से का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की संभावना थी। इसके चलते जुलाई माह से एनएचएआई के अधिकारी तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब बगैर किसी आयोजन के आवागमन चालू कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के एक्सप्रेस-वे एनई-4 की दिल्ली से मुंबई तक की कुल दूरी 1380 किलोमीटर है। इसमें मप्र के 244.5 किलोमीटर के हिस्से में रतलाम जिले में 90, झाबुआ जिले में 50.95 व मंदसौर में 102 किमी लंबा हिस्सा है। एक्सप्रेस-वे से मुंबई से दिल्ली के सफर में 12 से 13 घंटे लगेंगे। अभी करीब 22 घंटे लग जाते हैं। खास बात यह है कि रतलाम से मुंबई या दिल्ली के लिए समान रूप से छह से सात घंटे का समय लगेगा। 120 किमी की स्पीड से वाहन इस एक्सप्रेस वे पर चलेंगे और टू-व्हीलर को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इससे ज्यादा की स्पीड पर चालान कटेगा। स्पीड पर नियंत्रण के लिए पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एक्सप्रेस-वे पर टोल दर लागत पर आधारित होगी। जिस खंड में पुल-पुलियाए व इंटरचेंज ज्यादा होंगे वहां टोल ज्यादा लगेगा। दौसा वाले हिस्से के मान से कार व हल्के वाहनों के लिए टोल 2.20 रुपये से 2.25 रुपये प्रति किलोमीटर तक की दर हो सकती है। बड़े यात्री वाहन, ट्रक के लिए यह 7 से 7.35 रुपये तक होने की संभावना है। विभागीय स्तर पर दरों की जानकारी भी सार्वजनिक सूचना के जरिये दी जाएगी। एक्सप्रेस वे पर दिल्ली व मुंबई के मध्य रतलाम के होने से इसका सर्वाधिक लाभ मिलेगा। खास बात यह है कि रतलाम से धामनोद के समीप होकर व जावरा के भूतेड़ा के समीप इंटरचेंज होने से दो स्थानों से वाहनों की एक्सप्रेस वे पर आवाजाही हो सकेगी। इससे बांसवाड़ा, उज्जैन, आगर, इंदौर से आने वाले वाहन भी रतलाम या जावरा होकर ही निकलेंगे। रतलाम में बनने वाले मेगा इंडस्ट्रियल पार्क को भी एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। इससे व्यापारिक व आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। इस बारे में प्रोजेक्ट मैनेजर रविंद्र गुप्ता का कहना है कि एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही 20 सितंबर से हो सकेगी। निर्धारित दरों के मान से ही टोल वसूली होगी। अलग-अलग सेक्शन में अलग-अलग दर है।
मंत्री शुक्ल ने लाड़ली बहना आवास योजना के हितग्राहियों के फार्म भरवाए
17 Sep, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं की लाड़ली बहना आवास योजना को महिला कल्याण की अनूठी पहल बताया। रीवा जिले में लगभग एक लाख हितग्राहियों को इस नयी आवास योजना से पक्के आवास मिलेंगे। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को अब 450 रुपए में गैस सिलेण्डर रिफिल किया जा रहा है। इसके भी आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। सभी आवेदन-पत्र गांव में ही भरे जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया। जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल, स्थानीय जन-प्रतिनिधि रीवा कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम में रीवा विकासखण्ड के ग्राम दुआरी की हितग्राही आशा साकेत, सीता यादव, बिन्नू साकेत, राजकली यादव तथा शकुंतला यादव के आवेदन पत्र भरवाए गए।