विदेश (ऑर्काइव)
राष्ट्रपति की रेस में शनमुगरत्नम
29 Aug, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिंगापुर। सिंगापुर में 1 सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम रेस में आगे चल रहे हैं। उनका कहना है कि सिंगापुर को इस बार गैर-चीनी राष्ट्रपति मिलेगा, क्योंकि सिंगापुरवासी लोगों की नस्ल की बजाय उनके काम देखते हैं। शनमुगरत्नम का मुकाबला चीनी मूल के दो प्रत्याशियों एनजी कोक सॉन्ग और टैन किन लियान से हैं। उनका यह बयान इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि 60 लाख की आबादी वाले सिंगापुर में 9 प्रतिशत भारतीय मूल के लोग हैं। जबकि 74 प्रतिशत निवासी आबादी चीनी है। शनमुगरत्नम 25 फरवरी 1957 को सिंगापुर में जन्मे हैं। उनके दादा तमिलनाडु से जाकर सिंगापुर में बसे थे। थर्मन के पिता प्रो.के. शनमुगरत्नम थे। जो एक चिकित्सा वैज्ञानिक थे। जिन्हें सिंगापुर में पैथोलॉजी के जनक माना जाता है।
इंटरनेशनल वॉर गेम में मिग-29 शामिल
29 Aug, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
काहिरा । भारतीय वायुसेना के 5 मिग-29 लड़ाकू विमान मिस्र में हो रहे इंटरनेशनल वॉर गेम में हिस्सा ले रहे हैं। 21 दिन तक होने वाले तीनों सेनाओं के संयुक्त युद्धाभ्यास को ब्राइट स्टार नाम दिया गया है। मिग-29 के अलावा भारत के 6 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 150 स्पेशल फोर्सेस के जवानों का ग्रुप मिस्र की राजधानी काहिरा में हो रहे युद्धाभ्यास में शामिल हुआ है। भारत पहली बार इस ट्राइ सर्विस एक्सरसाइज में हिस्सा ले रहा है। मेजबान देश मिस्र और भारत के अलावा इस एक्सरसाइज में अमेरिका, सऊदी, ग्रीस और कतर भी शामिल हैं। वायुसेना ने बताया है कि भारत की तरफ से युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रहे ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में 2 आईएल-78, 2 सी-130 और 2 सी-17 एयरक्राफ्ट भी शामिल हैं।
अफगानिस्तान में 10 दिन में दूसरी बार कांपी धरती
28 Aug, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर भूकंप के झटके लगे हैं। भूकंप की गइराई 173 किलोमीटर नीचे थी। बता दें कि भूकंप के झटकों के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अफगानिस्तान में 4.8 तीव्रता का आया भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, अफगानिस्तान के कुछ क्षेत्रों में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 थी और इसकी गहराई 173 किमी नीचे थी। हालांकि, भूकंप के केंद्र के बारे में पता नहीं चल पाया है।
18 अगस्त को भी आया था भूकंप
दरअसल, बीते 18 अगस्त को भी अफगानिस्तान में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। अफगानिस्तन की राजधानी काबुल से करीब 423 किलोमीटर पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का समय 9:16 बजे था, जो 100 किलोमीटर की गहराई पर आया था।
भूकंप प्रभावित क्षेत्र है अफगानिस्तान
बता दें कि अफगानिस्तान भूकंप प्रभावित क्षेत्र है, यहां आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। इसका असर अफगानिस्तान के पड़ोसी देश भारत और पाकिस्तान तक दिखाई देता है। पिछले महीने भी भूकंप के कारण अफगानिस्तान में धरती कांपी थी। हालांकि, इस दौरान जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
चीन ने विदेश से आ रहे यात्रियों को दी बड़ी राहत
28 Aug, 2023 04:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरोना महामारी से जूझ रहे चीन ने विदेश से आ रहे यात्रियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। चीन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, अब यात्रियों को देश में प्रवेश करने के लिए कोविड टेस्ट कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बुधवार यानी 6 सितंबर से इसे लागू कर दिया जाएगा।
चीनी विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया की 'देश में आने वाले यात्रियों को अब 30 अगस्त से कोविड के लिए एंटीजन टेस्ट की आवश्यकता नहीं होगी।' बता दें कि यह 2020 की शुरुआत से चीन में लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों को समाप्त करने की दिशा में यह एक बड़ा फैसला है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने सोमवार को एक ब्रीफिंग के दौरान इसकी घोषणा की।
दिसंबर में खत्म की थी जीरो कोविड पॉलिसी
सालों से लगे कठोर कोरोना प्रतिबंधों और लॉकडाउन को खत्म करने के लिए चीन की जनता को काफी समय तक मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जनता के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद पिछले साल दिसंबर में चीन ने अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को पूरी तरह से समाप्त कर दिया था।
क्या था पहले यात्रियों के लिए नियम?
चीन के कोविड प्रतिबंध नियमों के अनुसार, अन्य देशों से चीन की यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना टेस्ट कराना पड़ता था और सरकार द्वारा नामित होटलों में हफ्तों तक क्वारंटाइन रहना पड़ता था। कोरोना प्रतिबंधों के कारण दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और धीमी गति में चली गई थी, जिससे बेरोजगारी और क्राइम के मामलों में वृद्धि हुई थी।
क्या थी चीन की जीरो कोविड पॉलिसी?
चीन की जीरो कोविड पॉलिसी 2020 के समय काफी चरम पर थी। लोगों को घरों से निकलने में पाबंदी थी और इसका उद्देश्य हर एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अलग-थलग करना था। इस नीति से चीनी में कोविड के मामलों में कमी देखने को मिली थी, लेकिन कुछ क्षेत्रों में लोग महीनों तक घर के अंदर ही बंद रह रहे थे।
बुखारेस्ट में गैस स्टेशन में दो विस्फोट, दो की मौत; 56 घायल
28 Aug, 2023 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रोमानिया के राजधानी शहर बुखारेस्ट के पास एक एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) स्टेशन पर दो विस्फोटों में दो व्यक्ति की मौत हो गई और 56 अन्य घायल हो गए। अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। सरकार के मुताबिक, बुखारेस्ट के उत्तर में क्रेवेडिया कम्यून में आग बुझाने में मदद कर रहे 39 दमकलकर्मी दूसरे विस्फोट में घायल हो गए।
इसके अलावा, अस्पताल के प्रतिनिधियों और मीडिया ने बताया है कि घायलों में से लगभग 10 से ज्यादा की हालत गंभीर है। अल जजीरा की खबर के मुताबिक, रोमानिया के आपातकालीन स्थिति निरीक्षणालय ने कहा कि आग लगने के बाद लगभग 25 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचीं। हालांकि, प्रधानमंत्री मार्सेल सिओलाकू ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए विदेश भेजा जा सकता है। सिओलाकु ने विस्फोट के बाद गृह मंत्रालय में एक संकट प्रकोष्ठ की बैठक में भाग लिया।
राज्य एजेंसियों के साथ एक आपातकालीन बैठक के बाद सियोलाकू ने कहा, हमें लगता है कि चार रोगियों को आज रात इटली और बेल्जियम के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।' मंत्रालय के अनुसार, 800 मीटर के दायरे में लगभग 300 लोगों को निकाला गया है। रोमानिया के आपातकालीन विभाग के प्रमुख राएद अराफात ने कहा, क्षेत्र का आकलन करने की आवश्यकता है। यह क्षेत्र अभी भी खतरनाक है ... एक अन्य टैंकर पर एक और विस्फोट का खतरा है।
देश के राष्ट्रपति क्लॉस इओहनीस ने इस घटना को 'त्रासदी' करार दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा,'यह देखने के लिए जल्द से जल्द जांच शुरू की जानी चाहिए कि क्या नियमों को तोड़ा गया है। मैं अधिकारियों से घायलों के लिए तत्काल उपाय करने के लिए कहता हूं ताकि ये त्रासदी फिर से न हो।'
रूसी युद्धपोतों ने चीनी नौसेना के साथ किया अभ्यास
28 Aug, 2023 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रूसी युद्धपोतों ने चीनी नौसेना के साथ प्रशांत महासागर में कई हजारों किलोमीटर गश्त की। इस दौरान, दोनों देशों ने अमेरिका वेस्ट कोस्ट के पास संयुक्त अभ्यास भी किया। तीन सप्ताह से अधिक समय तक गश्त करने के बाद रूसी नौसेना के युद्धपोत वापस लौट आए हैं।
इन जगहों पर की गश्त
रूस युद्धपोतों ने चीनी नौसेना के जहाजों की एक टुकड़ी के साथ जापान सागर, ओखोटस्क सागर, बेरिंग सागर और प्रशांत महासागर तक 7,000 मील यानी 13,000 किमी से अधिक की यात्रा की।
इस दौरान, टुकड़ी उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के पास भी होती हुई गुजरी। बता दें, होक्काइडो एक ऐसा क्षेत्र है, जिसे रूस में कुरिल और जापान में उत्तरी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। यह क्षेत्र पड़ोसियों के बीच दशकों से तनाव का केंद्र रहा है। इसके अलावा, रूसी-चीनी युद्धपोतों ने अलेउतियन द्वीप समूह का भी चक्कर लगाया।
अगस्त की शुरुआत में 11 रूसी और चीनी जहाज अलेउतियन द्वीप समूह के करीब पहुंचे, जो अमेरिकी तटों तक पहुंचने वाला इस तरह का सबसे बड़ा बेड़ा था। वहीं, अमेरिका के अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह जहाज कभी भी अमेरिकी जलक्षेत्र में नहीं घुसे।
बता दें, गश्त के दौरान, संयुक्त पनडुब्बी रोधी और विमान रोधी अभ्यास किया गया। दोनों ओर से हेलीकॉप्टरों और नौसैनिक के अन्य विमानों का उपयोग करके नकली दुश्मन की पनडुब्बियों की खोज की गई। बाद में, नकली दुश्मन जहाजों की एक टुकड़ी पर मॉक मिसाइल फायरिंग की गई।
चीन ने भेजे थे इतने सैनिक
सितंबर में, चीन ने रूस के साथ व्यापक संयुक्त अभ्यास में भाग लेने के लिए 300 सैन्य वाहनों, 21 लड़ाकू विमानों और तीन युद्धपोतों के साथ 2,000 से अधिक सैनिकों को भेजा था।
भारी बारिश से चीन में अलर्ट, बीजिंग में 140 सालों में सबसे भयानक बारिश
28 Aug, 2023 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चीन में हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई इलाकों में अभी भी तेज बारिश हो रही है। चीनी के मौसम विभाग ने सोमवार (28 अगस्त) को देश के कई प्रांतों में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी की है। बारिश से चीन मे मची तबाही के बीच हजारों लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, शनिवार-रविवार को को उत्तर-पश्चिमी हुनान प्रांत में तीन हजार से ज्यादा लोगों को बाढ़ग्रत क्षेत्रों से निकाला गया है। इस दौरान सांगझी, शिमेन और योंगशुन काउंटियों और झांगजियाजी शहर में तेज बारिश हुई।
सांगझी क्षेत्र में 1998 के बाद सबसे तेज बारिश दर्ज
चाइना सेंट्रल टीवी ने बताया कि सांगझी क्षेत्र में इस साल की सबसे तेज बारिश दर्ज की गई है। सांगझी में शनिवार और रविवार की रात में 256 मिमी (10.07 इंच) तक अधिकतम बारिश दर्ज की गई। साल 1998 के बाद से सांगझी में यह सबसे भारी बारिश दर्ज की गई है।
बीजिंग में 140 सालों में सबसे भयानक बारिश
दरअसल, पिछले कई हफ्तों से चीन में भारी उमस हो रही है। वहीं, जुलाई के आखिर में आए टाइफून डोकुसरी तूफान के कारण चीन में एक दशक से ज्यादा समय बाद इतनी भारी बारिश हुई है। बता दें कि राजधानी बीजिंग में 140 सालों में सबसे तेज बारिश दर्ज की गई है।
टाइफून साओला तूफान को लेकर अलर्ट
टाइफून साओला तूफान अब दक्षिण चीन सागर में प्रवेश कर रहा है, जिसको देखते हुए चीनी सरकार ने संबंधित विभागों और अधिकारियों को निर्देश देते हुए बाढ़ को लेकर अधिक सावधानी बरतने को कहा है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि तूफान आगामी शुक्रवार को गुआंग्डोंग प्रांत में पहुंच जाएगा।
चीन के राज्य बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने पिछले शनिवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में चेतावनी जारी की थी। इसमें कहा गया था कि देश के कई पहाड़ी हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है, जिससे छोटी से लेकर मध्यम और बड़ी नदियों में भयानक बाढ़ आ सकती है।
नवाज शरीफ की पाकिस्तान वापसी को लेकर पार्टी ने किया नया ऐलान
28 Aug, 2023 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने की चर्चा के बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ नेता खुर्शीद शाह ने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ, जो स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से जूझ रहे हैं, उनकी वापसी को लेकर कोई योजना नहीं है। स्थानीय समाचार एजेंसी जियो न्यूज के हवाले से इस खबर की जानकारी मिली है।
रविवार को स्थानीय मीडिया से बात करते हुए खुर्शीद शाह ने कहा, "नवाज शरीफ की तबीयत ठीक नहीं है, हो सकता है कि वह न आएं।" एक सवाल के जवाब में पीपीपी नेता ने आगे कहा, "नवाज शरीफ की तबीयत बिगड़ सकती है।"
वहीं, पिछले महीने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने दावा किया था कि उनके भाई पाकिस्तान वापस आने वाले हैं।
अक्टूबर 2023 में वापसी को लेकर हुई थी चर्चा
इससे पहले, पिछले सप्ताह पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने नवाज से मुलाकात के बाद लंदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और अपने बड़े भाई की घर वापसी के तारीख की घोषणा भी की थी।
तीन बार प्रधानमंत्री रहे शहबाज शरीफ ने घोषणा की थी, "नवाज शरीफ अक्टूबर, 2023 में पाकिस्तान लौटेंगे और चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे।" हालांकि, उन्होंने किसी विशेष तारीख की पुष्टि नहीं की।
भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद नवाज शरीफ इलाज के लिए नवंबर 2019 में पाकिस्तान से चले गए। वह तब से वापस नहीं लौटे हैं और पाकिस्तान में कई मामलों का सामना कर रहे हैं। पिछले साल फरवरी में नवाज शरीफ को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। बाद में 2020 में अदालतों ने उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया।
इस महीने की शुरुआत में एक बार फिर नवाज की वापसी की खबरें आने लगी थीं, लेकिन खुद पीएमएल-एन सुप्रीमो की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि निर्णय और आदेश की समीक्षा अधिनियम, 2023 असंवैधानिक है, जिससे नवाज शरीफ की सभी उम्मीदें टूट गईं। दरअसल, नवाज शरीफ अपनी आजीवन अयोग्यता को चुनौती देना चाह रहे थे।
इस फैसले से नवाज शरीफ की वतन वापसी को लेकर कई तरह की अटकलें शुरू हो गई थीं। इस बीच, अब पीएमएल-एन नवाज शरीफ की वापसी को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है। यहां तक कई बार कई पीएमएल-एन नेताओं ने दावा किया कि नवाज शरीफ अगले महीने पाकिस्तान वापस आ रहे हैं।
कीव के पास हवा में टकराए यूक्रेन के दो लड़ाकू विमान, तीन पायलटों की मौत
27 Aug, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूक्रेन की राजधानी कीव के पास दो एल-39 प्रशिक्षण विमानों के हवा में टकराने से तीन यूक्रेनी पायलटों की मौत हो गई। यूक्रेन की वायु सेना ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना शुक्रवार को झितोमिर क्षेत्र में हुई, जो राजधानी कीव के पश्चिम में स्थित है। यूक्रेन पश्चिम से मिलने वाले एफ-16 लड़ाकू विमानों को उड़ाने के लिए अपने हवाई कर्मचारियों को जल्द से जल्द प्रशिक्षित करने के लिए एक बड़ी कवायद की तैयारी में है। ऐसे में तीन पायलटों की मौत उसके लिए एक बड़ा झटका है।
घटना पर दुख जताते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि विमान हादसे में मारे गए तीन सैन्य पायलटों में यूक्रेनी सेना के अधिकारी एंड्री पिलश्चिकोव शामिल हैं, जिन्होंने पूरी लगन के साथ देश की सेवा की। राष्ट्रपति जेलेंस्की पश्चिमी देशों से मिलने वाले 61 एफ-16 लड़ाकू विमानों को उड़ाने के लिए यूक्रेनी सैनिकों के प्रशिक्षण पर जोर दे रहे हैं।
यूक्रेन की वायु सेना ने पायलटों की मौत को अपूरणीय क्षति बताया
यूक्रेन की वायु सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। यह हम सभी के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति है। दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच की जा रही है। वायु सेना के अनुसार, मरने वाले पायलटों में जूस उपनाम का पायलट भी शामिल है, जिसने विदेशी मीडिया को कई साक्षात्कार दिए थे।
गौरतलब है कि पिछले डेढ़ साल से यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष जारी है। फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे पर नियमित रूप से हमले कर रही हैं। शुरुआत में पिछड़ने के बाद यूक्रेन की सेना ने पश्चिमी देशों की सैन्य मदद से अब रूस के मुकाबले खुद को मजबूत कर लिया है। इसी का नतीजा है कि इस युद्ध में यूक्रेन पिछले कुछ महीनों से रूस पर भारी पड़ता दिख रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में सैन्य अभ्यास के दौरान अमेरिकी विमान क्रैश, तीन की मौत
27 Aug, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऑस्ट्रेलिया में सैन्य अभ्यास कर रहा एक अमेरिकी सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसा ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र डार्विन के पास हुआ और इसमें 23 अमेरिकी नौसैनिक सवार थे।
हादसे में मारे गए 3 सैनिक
ऑस्ट्रेलियाई रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना रविवार की सुबह मेलविले द्वीप पर एक्सरसाइज प्रीडेटर्स रन 2023 के दौरान हुई। हादसे में 3 सैनिकों की मौत हो गई है। अधिकारी ने कहा कि इस समय हमारा ध्यान इसमें सवार बाकी सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर है।
कई लोगों को बचाया गया
एबीसी के अनुसार, डार्विन के उत्तर में तिवी द्वीप समूह के पास अभ्यास के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब तक कई लोगों को बचाया गया है।
अमेरिकी मरीन के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, "विमान पर कुल 23 सैनिक सवार थे। तीन की मौत की पुष्टि हो गई है, जबकि पांच अन्य को गंभीर हालत में रॉयल डार्विन अस्पताल ले जाया गया है।"
दुर्घटना के कारण की जांच जारी
बता दें कि बेल बोइंग वी-22 ऑस्प्रे टिल्ट्रोटर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में सवार 23 में से पांच को गंभीर स्थिति में अस्पताल लेकर जाया गया था। अधिकारिक बयान में कहा गया कि दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है।
उत्तरी क्षेत्र की मुख्यमंत्री नताशा फाइल्स ने मर्फी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि घायलों में से एक की रॉयल डार्विन अस्पताल में सर्जरी चल रही थी।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि सैन्य अभ्यास के दौरान बेल बोइंग वी-22 ऑस्प्रे टिल्ट्रोटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि इस अभ्यास में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, फिलीपींस और पूर्वी तिमोर की सेनाएं शामिल थीं।
बांग्लादेश में डेंगू का कहर, अधिक मामले किए गए दर्ज
27 Aug, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बांग्लादेश में डेंगू ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। देश में भारी संख्या में मरीज डेंगू बुखार के प्रकोप से जूझ रहे हैं। रोज सेकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में डेंगू के इतिहास में अगस्त अब तक का सबसे खतरनाक महीना साबित हुआ है, जिसमें वेक्टर जनित बीमारी के 60,352 मामले दर्ज किए गए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि डेंगू के मामले जल्द ही कम होने की संभावना नहीं है। डेंगू को लेकर यह भी बताया गया कि अकेले अगस्त महीने में देश का पिछले साल का रिकार्ड टूट गया है। सिर्फ अगस्त महीने की बात करे तो पिछले साल दर्ज की गई कुल मौतों की तुलना में अधिक मौतें देखी गईं।
इस महीने बांग्लादेश में डेंगू से 286 मौतें हुई हैं और पिछले 26 दिनों में प्रतिदिन औसतन 10 मौतें और 2,321 मामले सामने आए हैं।
डेंगू के बढ़ते मामले देशभर में बिगड़ती स्थिति का संकेत
यह गंभीर आंकड़े तब सामने आए जब शनिवार सुबह तक 24 घंटों के दौरान डेंगू से नौ और मौतें हुईं। इन सभी मौतों में से अकेले ढाका में पांच मौतें हुईं, जिससे इस साल मच्छर जनित बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 537 हो गई। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के अनुसार, इसी अवधि के दौरान, वायरल बुखार से पीड़ित 1,960 से अधिक रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डीजीएचएस ने कहा कि नए मरीजों में से 833 को ढाका के अस्पतालों में और बाकी को राजधानी के बाहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह बढ़ते मामले देशभर में बिगड़ती स्थिति का संकेत देता है।
लाखों डेंगू मामले आए सामने
राजधानी ढाका में 3,846 सहित कुल 8,232 डेंगू मरीज अब देशभर के अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अब तक डीजीएचएस ने डेंगू के 112,184 मामले और 103,411 रिकवरी दर्ज की है।
बढ़ते डेंगू मामलों पर डब्ल्यूएचओ ने कहा, "डेंगू की अधिक मामले उच्च तापमान और उच्च आर्द्रता के साथ असामान्य एपिसोडिक मात्रा में वर्षा के संदर्भ में हो रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप पूरे बांग्लादेश में मच्छरों की आबादी में वृद्धि हुई है।"
बिजली की बढ़ती कीमत को लेकर पाकिस्तान में मुसीबत
27 Aug, 2023 02:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में बिजली मंहगी कर दी गई है। बिजली की बढ़ती लागत के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने मुस्लिम लीग-एन पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। पीटीआई ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ महीनों में बिजली की दरें 85 रुपये प्रति यूनिट के आसपास पहुंच सकती हैं।
बिजली की बढ़ती कीमत को लेकर पाकिस्तान में जमकर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे है। इस बीच पीटीआई महासचिव उमर अयूब खान ने आरोप लगाया है कि पीएमएल-एन सरकार 'बढ़े हुए और असहनीय' बिजली बिलों के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि पीएमएल-एन देश को महंगी आयातित ऊर्जा पर निर्भर बना रहा है। पाकिस्तान सरकार के टेक-एंड-पे अनुबंध के कारण इस साल का भुगतान 2,000 बिलियन तक पहुंच गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान में उत्पादित बिजली का 70 प्रतिशत आयातित ईंधन पर निर्भर है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अयूब खान ने दावा किया कि बिजली की कीमत केवल 15 महीनों में चार गुना से अधिक बढ़ गई है। पीटीआई के कार्यकाल के दौरान बिजली की दरें 16 प्रति यूनिट से इस साल 68 प्रति यूनिट पर पहुंच गई है। बिजली बिलों में बढ़ोतरी के बाद आम जनता और व्यापारी संघों ने कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया। अब यह मामला पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल-हक काकर के पास है, जो इस मामले को देखते हुए रविवार को आपात बैठक करेंगे।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने इस्लामाबाद में बैठक बुलाई है और ऊर्जा मंत्रालय और बिजली वितरण कंपनियों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने का भी निर्देश दिया है। पाकिस्तान के पीएमओ के बयान के अनुसार, उपभोक्ताओं को बिजली बिलों के संबंध में अधिकतम राहत देने के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा। कराची में हो रहे विरोध प्रदर्शन में अतिरिक्त करों में कमी की मांग की है।
नॉर्थ कोरिया ने कोरोना के कारण 2020 से बंद कर रखी थी सीमाएं, हटाया कोरोना प्रतिबंध
27 Aug, 2023 02:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर कोरिया सख्त कोरोना महामारी के कारण बॉर्डर को साल 2020 से बंद कर रखा था। अब उत्तर कोरिया इस सख्ती को खत्म करने जा रहा है। राज्य मीडिया ने रविवार को बताया कि विदेश में रहने वाले नागरिकों को देश में फिर से प्रवेश करने की अनुमति दी गई है।
उत्तर कोरिया ने कोरोना महामारी के दौरान इस बीमारी से उबरने के लिए कई सख्त कानून लगाया था जिसमें से बॉर्डर सील करना एक था। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, स्थानीय मीडिया केसीएनए ने कहा कि राज्य आपातकालीन महामारी रोकथाम मुख्यालय ने घोषणा की है कि "विदेश में नागरिकों को घर लौटने की अनुमति दी गई है"।
नॉर्थ कोरिया द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशों से लौटे गए सभी लोगों को एक सप्ताह के लिए संगरोध वार्डों में उचित चिकित्सा निगरानी में रखा जाएगा। जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह निर्णय "दुनिया भर में महामारी की स्थिति में कमी के संदर्भ में" किया गया था।
नॉर्थ कोरिया विदेशों में रहने वालों के लिए खोलेगा बॉर्डर
उत्तर कोरिया ने कोरोनोवायरस महामारी के कारण 2020 की शुरुआत में अपनी सीमाएं बंद कर दीं, लेकिन ऐसे संकेत आ रहे हैं कि देश फिर से बॉर्डर को खोलने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। वहीं चीनी और रूसी अधिकारियों ने पिछले महीने प्योंगयांग में एक सैन्य परेड में भाग लिया था जिनके बारे में बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के बाद देश का दौरा करने वाले यह पहले विदेशी गणमान्य व्यक्ति थे।
राज्य संचालित एयर कोरियो ने तीन साल बाद भरी उड़ान
पिछले हफ्ते देश के एथलीटों के एक प्रतिनिधिमंडल को कजाकिस्तान में एक ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दी गई थी, जबकि राज्य संचालित एयर कोरियो ने तीन वर्षों में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ान भरी थी। एयर कोरियो का यह उड़ान मंगलवार सुबह बीजिंग के कैपिटल हवाई अड्डे पर पहुंची, एएफपी संवाददाताओं ने केवल दो उत्तर कोरियाई लोगों को देखा था जो पूर्व नेताओं किम इल सुंग और किम जोंग इल के चेहरों वाले अपने स्पेशल बैज से पहचाने जा सकते थे। जिन्हें विमान के आगमन द्वार से आते हुए देखा जा सकता था। दोनों ने ही मीडिया से कोई बात नहीं की।
हवाई के जंगलों में लगी आग के कारण 388 लोग लापता
27 Aug, 2023 03:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हवाई के माउई द्वीप में विनाशकारी जंगल की आग के कारण लगभग 388 लोग लापता हैं। 8 अगस्त को आग भड़कने के बाद कम से कम 100 लोगों की जान चली गई है। माउई काउंटी के अधिकारियों ने लोगों की एक सूची बनाई है जिसमें 388 लोग अबतक लापता बताए जा रहे हैं। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
हालांकि, माउई काउंटी के अधिकारियों द्वारा बनाए गए सूची को सार्वजनिक करने के एक दिन के भीतर, कम से कम 100 लोगों को "सुरक्षित और स्वस्थ" बताए जाने के बाद लापता लिस्ट से उनका नाम काट दिया गया है। एफबीआई के होनोलूलू डिवीजन के प्रभारी विशेष एजेंट स्टीवन मेरिल ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "जिन 100 लोगों के नाम काटे गए हैं उनके सुरक्षित और स्वस्थ होने की सूचना मिली है।"
लगातार जारी है तलाशी अभियान- एफबीआई अधिकारी
एक पोस्ट ने एजेंट स्टीवन मेरिल के हवाले से कहा, “हम लगातार लोगों की तलाश कर रहे हैं। हम इस अभियान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रहे हैं। हम ऐसा अभी भी मानते हैं कि जबसे यह आग लगी है तबसे सैकड़ों लोग और भी हैं जिनकी हम अभी भी तलाश कर रहे हैं और हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम उन्हें ढूंढ नहीं लेते हैं।"
स्टीवन मेरिल ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार को जारी नामों की सूची "एक बड़ी लिस्ट का एक छोटा सा पार्ट था जिसकी अभी भी जांच की जानी है।"
एफबीआई अधिकारी मेरिल ने अधिक जानकारी देते हुए कहा, लापता लोगों में से 388 ऐसे नाम थे जिनके बारे में हमारे पास अधिक जानकारी थी। इसीलिए हमने उसे पहले जारी किया।" मैं इस तथ्य को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहता कि हमारे पास अभी भी सैकड़ों अन्य नाम हैं जहां हमें अभी भी अधिक जानकारी की आवश्यकता है।" मेरिल ने मंगलवार को अनुमान लगाया था कि लापता सूची में 1,000 से अधिक लोग हैं।
चर्चित लेखकों की नकली किताबों की ऑनलाइन बिक्री
26 Aug, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई के जरिए लिखी गई नकली किताबें,बड़े पैमाने पर ऑनलाइन बेची जा रही हैं। अमेरिका में यह मुद्दा अब जोर पकड़ता जा रहा है।
बेस्ट सेलर लेखकों की किताबों और उनके नाम का उल्लेख करके बड़े पैमाने पर ऑनलाइन धोखाधड़ी शुरू हो गई है। असली और नकली किताबों में फर्क करना मुश्किल हो गया है।एआई तकनीकी से भाषा, शैली और रचनाकार की हुबहू कॉपी करना बहुत आसान हो गया है। लेखकों ने अमेजन से उनके नाम की नकली किताबें हटाने का अनुरोध किया है अमेजिंग ने लेखकों से अब ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन मांगना शुरू कर दिया है।
10000 लेखकों ने मांगी रॉयल्टी
10000 से अधिक लेखकों ने आथर्श गिल्ट को चिट्ठी लिखी है। इसमें एआई टूल्स के माध्यम से रचनाओं की नकल करने के लिए रॉयल्टी और सहमति लेने की मांग की गई है। लेखकों का कहना है कि कॉपीराइट का उल्लंघन किया जा रहा है। वर्तमान कानून के तहत कार्यवाही मुश्किल है। बौद्धिक संपदा कानून का पालन भी अब कठिन हो गया है। एआई के जरिए जो धोखाधड़ी की जा रही है।उसकी पहचान करने के लिए अभी तक कोई तंत्र विकसित नहीं है। जिसके कारण अमेरिका जैसे देश में बड़े पैमाने पर एआई तकनीकी का विरोध भी खुलकर सामने आने लगा है।