विदेश (ऑर्काइव)
वैज्ञानिकों ने खोजा बादलों में माइक्रो प्लास्टिक
4 Sep, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टोक्यो । जापान में पर्यावरण शोधकर्ताओं ने पहली बार बादलों में माइक्रो प्लास्टिक होने का पता लगाया है। यह खोज जलवायु और मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्परिणामों को लेकर भारी चिंता जताती है।
वासेदा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर हिरोशी ओकोची के नेतृत्व में माउंट फूजी के शिखर और योकोहामा के माउंट तंजावा आयोमा के शिखर पर बादलों से 44 नमूनो लेकर उनकी जांच की गई। जांच में 70 माइक्रो प्लास्टिक कण मिले। माइक्रो प्लास्टिक के 5 मिलिमीटर से भी छोटे आकार के कण मिलने को, पर्यावरण के लिए बड़ी चिंता का कारण माना जा रहा है। प्लास्टिक के यह छोटे कण विभिन्न मार्गो से पर्यावरण में प्रवेश कर सकते हैं। पर्यावरण के साथ-साथ शारीरिक नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
70 हजार लोग कीचड़ में फंसे
4 Sep, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन। अमेरिका के नेवाडा राज्य में बर्निंग मैन फेस्टिवल के लिए इक_ा हुए 70 हजार लोग कीचड़ में फंस गए हैं। सरकारी अधिकारियों ने उन्हें खाना और पानी बचाने को कहा है। दरअसल, अमेरिका के नेवाडा राज्य में हर साल हजारों लोग एक कल्चरल फेस्टिवल मनाने के लिए इक_ा होते हैं। इस बार भी ऐसा हुआ। हालांकि, लगातार 24 घंटों तक बारिश की वजह से पूरा रेगिस्तानी इलाका कीचड़ में तब्दील हो गया। इससे लोग चल भी नहीं पा रहे हैं। अमेरिका के लैंड मैनेजमेंट ब्यूरो ने कहा कि कीचड़ के बीच गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं। आगे के कुछ दिनों में और भी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में लोगों के पास जरूरत का सारा सामान होना जरूरी है।
यूक्रेन में अरबपति की गिरफ्तारी
4 Sep, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कीव। रूस से चल रही जंग के बीच यूक्रेन की कोर्ट ने वहां के एक अरबपति की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। इहोर कोलोमोइस्की नाम के इस अरबपति पर फ्रॉड के आरोप लगे हैं। उसे 31 अक्टूबर तक हिरासत में रखा जाएगा। कोलोमोइस्की को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की का समर्थक माना जाता है। कोर्ट ने माना है कि 2013 से 2020 के बीच कोलोमोइस्की ने गैरकानूनी तरीकों से कमाए करोड़ों रुपयों को बाहरी देशों में अपने कंट्रोल वाले बैंकों के जरिए कानूनी करवा लिया। रिपोट्र्स के मुताबिक कोर्ट ने कोलोमोइस्की को 115 करोड़ रुपए देकर बेल लेने का भी ऑप्शन दिया है। हालांकि, बेल मिलने की स्थिति में कोलोमोइस्की को वो जगह छोडक़र जाने की इजाजत नहीं होगी जहां वो रह रहा है। उसे पासपोर्ट भी सरेंडर करना होगा साथ ही पूछताछ में भी शामिल होना होगा।
पाकिस्तान बन गया आतंकिस्तान
4 Sep, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में पिछले एक महीने में आतंकी घटनाओं ने पिछले 9 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में अगस्त महीने में आतंकवादी हमलों में 83 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। पाकिस्तान में 99 आतंकवादी घटनाएं अगस्त माह में दर्ज की गई हैं। 2014 के बाद से यह किसी एक महीने में दर्ज की गई सबसे बड़ी संख्या है।
इसके अलावा कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां की घटनाएं रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुई है। रिपोर्ट में चार आत्मघाती हमलों का उल्लेख है। जिनमें से तीन खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के आदिवासी जिलों में और एक मुख्य खैबर पख्तूनख्वा में हुआ है।
खैबर पख्तूनख्वा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का गृह राज्य है। इस राज्य में सरकार से ज्यादा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का बोलबाला है। टीटीपी के आतंकवादी हर दिन पाकिस्तानी सेना और पुलिस पर हमले करते हैं।
अमेरिका में नहीं रुक रहा जेल के अंदर कैदियों के बीच खूनी संघर्ष
3 Sep, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जॉर्जिया। अमेरिका के फुल्टन काउंटी जेल में एक सामूहिक चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में एक बंदी की मौत हो गई और चार अन्य कैदी घायल हुए है। फुल्टन काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता नताली अम्मोन्स के हवाले से बताया कि स्थिति को नियंत्रण कर मामले की जांच चल रही है।
विभाग ने कहा कि घटना में 23 वर्षीय डेवियन ब्लास्के की मौत हो गई है और तीन अन्य कैदियों को अस्पताल ले जाया गया है। सभी को चाकू से घायल किया गया और अन्य व्यक्ति का इलाज जेल मेडिकल स्टाफ द्वारा किया गया। शेरिफ कार्यालय ने कहा कि अटलांटा पुलिस इस घटना में शामिल कैदियों के नाम और आपराधिक आरोप जारी करेगी। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हथियारों को लेकर हुए एक विवाद में कैदियों को चोटें आई। शेरिफ ने कहा कि जेल में हाल ही में भड़की हिंसा एक गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि अस्थायी हथियारों का इस्तेमाल कैदी एक-दूसरे और कर्मचारियों पर हमला करने के लिए करते हैं। जुलाई के अंत से फुल्टन काउंटी जेल के कैदी की यह पांचवीं मौत है।
इसके पहले 40 वर्षीय मोंटे स्टिन्सन को 31 जुलाई की रात को अपने सेल में बेहोश पाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, 10 अगस्त की शाम को एक हिरासत अधिकारी ने 34 वर्षीय क्रिस्टोफर स्मिथ को संदिग्ध हालत में पाया , जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई।
पाकिस्तान में आम चुनाव होने की तारीख आ गई सामने
3 Sep, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद । पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने कहा कि वह 30 नवंबर तक राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन पूरा करने की तैयारी कर रहा है। यह निर्णय ईसीपी को कोई अन्य व्यावहारिक कठिनाइयां होने पर संभावित तिथि 28 जनवरी या 4 फरवरी के साथ जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह में आम चुनाव कराने की अनुमति देता है। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा ने परिसीमन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक समय को कम करने का निर्णय लिया। हालाँकि, यदि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप कर परिसीमन प्रक्रिया को रद्द करने और संवैधानिक आवश्यकता को पूरा करने के लिए 90 दिनों में आम चुनाव कराने का निर्देश देता है, तब चुनाव पहले कराए जा सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम (उच्चतम न्यायालय के आदेश का) अनुपालन करने वाले हैं। पाकिस्तानी कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, ईसीपी को खुद फैसले लेने के बजाय शीर्ष अदालत के साथ काम करना पड़ सकता है। उन्होंने दो प्रांतीय विधानसभाओं के विघटन के बाद पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव कराने से संबंधित एक मामले में फैसले की समीक्षा करने की मांग करने वाली ईसीपी याचिका को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज करने की ओर इशारा किया।
लंबे युद्ध के बाद रूस ने सरमत मिसाइल को मोर्चे पर लगाया
3 Sep, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मॉस्को । रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के प्रमुख ने शुक्रवार को बताया कि देश ने एक उन्नत अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल तैनात की है जिसके बारे में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि यह मॉस्को के दुश्मनों को दो बार सोचने पर मजबूर कर देगी। रूसी समाचार एजेंसियों ने रोस्कोस्मोस के प्रमुख यूरी बोरिसोव के हवाले से बताया कि सरमत मिसाइल को युद्ध में तैनात किया है। मिसाइल तैनाती के संदर्भ में कोई अन्य जानकारी नहीं है। सरमत विभिन्न उन्नत हथियारों में से आईसीबीएम है इसका निर्माण पुतिन ने 2018 में किया था। यह मिसाइल कई परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। इसके आर-26 आईसीबीएम की जगह लेने की संभावना है जिसे नाटो ने शैतान का नाम दिया था।
निगरानी प्रणालियों को सरमत का पता लगाने के लिए बहुत कम समय मिलता है। रूस के वर्ष 2022 में यूक्रेन में सेना भेजने के करीब 2 महीने बाद पुतिन ने कहा था कि सरमत बाहरी खतरों से रूस की विश्वसनीय रूप से सुरक्षा करेगी। यह उन लोगों को दो बार सोचने पर मजबूर करेगी जो आक्रामक बयानबाजी से रूस को धमकी देने की कोशिश करते हैं।
एलन मस्क की बेटी ट्रांसजेंडर?
2 Sep, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । टेस्ला कंपनी के संस्थापक एलन मस्क की बेटी ट्रांसजेंडर है। इसको लेकर दुनिया भर में चर्चा शुरू हो गई है। एलन मस्क के बायोग्राफर ने यह खुलासा किया है। एलन मस्क की बेटी ने अपनी आंटी को एक मैसेज भेजा था। उस मैसेज में लिखा हुआ था, कि मैं ट्रांसजेंडर हूं। मेरा नाम जेना है। यह बात पापा को मत बताना। जेना ने पिछले साल एलन मस्क से अपना रिश्ता तोड़ लिया था।
जेना के रिश्ता तोड़ने पर मस्क ने स्कूलों और विश्वविद्यालय पर मार्क्सवादियों के बढ़ते प्रभाव को जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन अब इस खुलासे के बाद एक अलग हकीकत सामने आई है।
नार्थ कोरिया ने पीले सागर की ओर कई क्रूज मिसाइलें दागीं
2 Sep, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोल । नार्थ कोरिया ने शनिवार को पीले सागर की ओर कई क्रूज मिसाइलें मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया और अमेरिका द्वारा संयुक्त सैन्य अभ्यास समाप्त करने के कुछ दिनों बाद सोल की सेना ने यह बात कही। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने घोषणा की कि उत्तर कोरियाई प्रक्षेपण सुबह करीब 4 बजे गिया गया, लेकिन इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है। जेसीएस ने नीडिया को भेजे एक टेक्स्ट मैसेज में कहा कि हमारी सेना यूएलए के साथ निकट सहयोग बनाए है। दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने 11 दिवसीय यूएफएस अभ्यास गुरुवार को समाप्त कर दिया। नार्थ कोरिया ने इस की निंदा करते हुए इसे आक्रमण का पूर्वाभ्यास बताया है। यूएफएस के हिस्से के रूप में दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप में संयुक्त हवाई अभ्यास किया है।
नार्थ कोरिया ने जबाव में दक्षिण कोरियाई क्षेत्र पर कब्जा करने के परिदृश्य को शामिल करते हुए एक सैन्य कमांड पोस्ट ड्रिल शुरू की और इस सप्ताह की शुरुआत में अपने पूर्वी तट के पानी की ओर दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं थीं। नार्थ कोरिया ने दावा किया कि बुधवार रात को मिसाइल प्रक्षेपण एक सामरिक परमाणु हमला अभ्यास था जो दक्षिण कोरिया के प्रमुख कमांड सेंटरों और हवाई क्षेत्रों के खिलाफ हमलों का जवाब था।
पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं बढीं, नवंबर 2014 के बाद से सबसे अधिक
2 Sep, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद । पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज ने कहा है कि अगस्त में पाकिस्तान में आतंकी हमलों में तेजी से वृद्धि हुई है और देश में 99 घटनाएं दर्ज हुई हैं जो नवंबर 2014 के बाद से सबसे अधिक है। पीआईसीएसएस ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा कि इन हमलों में 112 मौतें हुईं और 87 घायल हुए जिनमें ज्यादातर सुरक्षा बल के जवान और नागरिक थे।
रिपोर्ट के अनुसार जुलाई की तुलना में आतंकी हमलों में 83 फीसदी की वृद्धि हुई है जुलाई में 54 हमले हुए थे। दक्षिण एशियाई देश में 2023 के पहले 8 महीनों में 22 आत्मघाती हमले हुए जिसमें 227 लोग मारे गए और 497 घायल हुए हैं। पीआईसीएसएस के आंकड़ों से पता चला है कि सुरक्षा बलों ने आतंक का जौरदार ढंग से जवाब दिया और कई हमलों को टाल दिया।
पीएम मोदी के प्रशंसक रामास्वामी ने पुतिन को दिया आफर
2 Sep, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । भारतीय मूल के अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर उन्होंने भारत प्रशांत क्षेत्र में चीन को रोकने में भारत की भूमिका पर जोर दिया है। रामास्वामी ने कहा कि जो बाइडेन के कार्यकाल के दौरान भारत के साथ विश्वसनीयता थोड़ा कम रहा है, जिस वे राष्ट्रपति बनने के बाद बढ़ाएंगे। रामास्वामी ने कहा है कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ समझौते पर बातचीत करना चाहते हैं। रामास्वामी ने कहा कि वह यूक्रेन को नाटो में शामिल होने से तभी रोकूंगा जब रूस चीन के साथ सैन्य संबंध बचाएगा। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी तंज कर दावा किया कि अमेरिका ने रूस को चीन की गोद में धकेल दिया है।
चीन और रूस स्पष्ट रूप से अभी दो रणनीतिक चुनौती, विरोधी हैं। इन दोनों से निपटने के लिए भारत के साथ संबंध काफी महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि चीन और रूस हमेशा आगे नहीं बढ़ने वाले हैं, और वहां अवसर हैं लेकिन कुल मिलाकर हमें इस पर नजर रखनी चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं। अमेरिकी सांसद ने कहा कि अमेरिका को यह उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि चीन के साथ संघर्ष के दौरान भारत मलक्का जलसंधि अवरुद्ध कर देगा लेकिन वह बीजिंग के ताइवान पर हमला करने पर दो मोर्चों पर युद्ध शुरू करने के लिए लद्दाख तथा अरुणाचल प्रदेश में अपनी सीमाओं पर आक्रामक रुख अपना सकता है।
डोनेट्स्क, लुहांस्क, खेरसॉन और जपोरिजिया में चुनाव करने की तैयारी में पुतिन
2 Sep, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मास्को। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को 555 दिन हो चुके हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक ऐलान ने हर किसी को चौंका दिया है। पुतिन ने यूक्रेन के चार राज्यों में चुनाव का ऐलान किया है। जनमत संग्रह के बाद रूस में शामिल हो चुके डोनेट्स्क, लुहांस्क, खेरसॉन और जपोरिजिया में चुनाव होगा। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, यूक्रेन में जापोरिज़िया और डोनेट्स्क क्षेत्रों के रूसी-नियंत्रित क्षेत्रों में 31 अगस्त को मतदान शुरू हुआ। चुनाव आयोग के सदस्य दोनों क्षेत्रों के 375 गांवों में घर-घर जाकर वोट एकत्र कर रहे हैं और उनका लक्ष्य 214,000 से अधिक लोगों को कवर करना है। मतदान अगले सप्ताहांत तक चलेगा।
रूस ने एक साल पहले घोषणा की थी कि वह यूक्रेन के डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन और ज़ापोरीज़िया क्षेत्रों पर कब्ज़ा कर रहा है, जबकि उसने उन पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं किया था। मई में रूसी सांसदों ने मार्शल लॉ के तहत चुनाव कराने की अनुमति देने के उपाय पारित किए। लुहांस्क और खेरसॉन के कब्जे वाले क्षेत्रों में इस सप्ताह से स्थानीय संसद और नगरपालिका कार्यालयों के लिए चुनाव शुरू होगा। रूस में 10 सितंबर को क्षेत्रीय, नगरपालिका और कुछ संघीय चुनाव हो रहे हैं। रूस में प्रारंभिक मतदान असामान्य नहीं है।
चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग भी जी-20 सम्मेलन से बना सकते हैं दूरी : रिपोर्ट
1 Sep, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजिंग । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बाद अब चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग भी जी-20 सम्मेलन से दूरी बना सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार उनके स्थान पर चीन के पीएम ली किआंग आ सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक दो शीर्ष भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि चीन के प्रधानमंत्री ली किआंग 9 से 10 सितंबर तक दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। इन भारतीय अधिकारियों में से एक तो चीन में मौजूद राजनयिक हैं। चीन और भारत दोनों के विदेश मंत्रालय ने अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया है। दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन को एक ऐसे स्थल के रूप में देखा जा रहा था जहां शी जिनपिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन मुलाकात कर सकते थे। बाइडन ने ऐलान किया है कि वह जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अमेरिका और चीन दोनों ही व्यापार और भूराजनीतिक तनाव के बीच अपने रिश्तों को स्थिर बनाना चाहते हैं। शी जिनपिंग और बाइडन के बीच आखिरी बार मुलाकात पिछले साल नवंबर महीने में बाली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी।
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। पुतिन ने इस बारे में पीएम मोदी से बात भी की है। पुतिन की जगह पर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दिल्ली आएंगे। भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें इसकी जानकारी है कि शी जिनपिंग की जगह पर चीन के प्रधानमंत्री भारत आएंगे। चीन में भी दो विदेशी राजनयिकों और एक सरकारी अधिकारी ने कहा है कि शी जिनपिंग जी-20 में हिस्सा नहीं लेंगे। चीन के राष्ट्रपति ऐसे समय पर भारत नहीं आ रहे हैं जब चीन ने नया नक्शा जारी किया है जिसको लेकर भारत ने बहुत करारा जवाब दिया है।
इससे दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। वहीं चीन में मौजूद सूत्रों का कहना है कि उन्हें शी जिनपिंग के भारत नहीं आने की वजह के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। पुतिन जहां भारत नहीं आ रहे हैं, वहीं वह चीन जा रहे हैं और शी जिनपिंग के साथ मुलाकात करेंगे। हाल ही में संपन्न हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच सीमा पर तनाव को कम करने के लिए बातचीत हुई थी। हालांकि बाद में चीन ने दावा किया कि यह भारत के अनुरोध पर बातचीत हुई थी।
पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात, सरकार आईएमएफ के सामने लगाएगी गुहार
1 Sep, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में हजारों लोग उच्च टैरिफ और करों को खारिज कर अपने बिजली बिल जला रहे हैं। जहां हालात तेजी से नियंत्रण से बाहर हो रहे हैं, वहीं पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि उसके हाथ पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से बंधे हैं। वित्तीय एजेंसी की सहमति के बिना कोई राहत नहीं दे सकती। पाकिस्तान की अंतरिम वित्त मंत्री शमशाद अख्तर का कहना है कि सरकार आईएमएफ कार्यक्रम की जंजीरों से बंधी हुई है। उस करों को लागू करना है। बिजली और गैस दरों में और वृद्धि करनी है। ईंधन की कीमतों को बढ़ाना है और कर आधार भी बढ़ाना है।
अंतरिम वित्त मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद डॉ.शमशाद ने कहा कि पाकिस्तान एक आयात-निर्भर देश है और कमोडिटी की कीमतों को आगे बढ़ाया जाना चाहिए, क्योंकि हमारे पास राजकोषीय स्थान नहीं है और सब्सिडी के लिए कोई जगह नहीं है, जो लोगों को नुकसान पहुंचाने वाला है, चाहे ईंधन की कीमतों के रूप में हो या बिजली बिल के रूप में। उन्होंने कहा कि हमें वैश्विक बाजारों में ऊंची कीमतों और सब्सिडी के लिए किसी भी राजकोषीय स्थान की उपलब्धता की कमी के संबंध में बिजली और ईंधन की कीमतों में और वृद्धि करनी होगी। हमारे पास अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) कार्यक्रम पर टिके रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
दरअसल उनका बयान आईएमएफ कार्यक्रम पर वर्तमान सरकार की निर्भरता और लोगों के सामने अपनी बेबसी व्यक्त करने की उनकी मजबूरी को दिखाता है, जो बिजली के बढ़ते बिलों, ईंधन की बढ़ी कीमतों और लगाए गए करों से गुस्से में हैं। पाकिस्तानी हर दिन देश के सभी हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार की नीतियों को खारिज कर रहे हैं और अपने बिलों का भुगतान करने से इनकार कर रहे हैं। रावलपिंडी में प्रदर्शनकारी ने कहा, हम अपने बिलों का भुगतान नहीं करने वाले हैं। हम बिलों को अस्वीकार करते हैं। हम इन बिलों और इस सरकार को जला देने वाले हैं। उन्होंने हमारे लिए महंगाई के जरिए जीवित रहना असंभव बना दिया है। कोई काम नहीं है, कोई व्यवसाय नहीं है, कोई नौकरियां नहीं हैं और आम आदमी अब आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर है।
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, लोगों ने आत्महत्या करना शुरू कर दिया है। क्या यह सरकार चाहती है कि हम उन्हें करों और बिलों का भुगतान करें और अपने बच्चों और परिवारों को भूखा छोड़ दें? वे विलासिता, मुफ्त बिजली और ईंधन का आनंद लेते हैं। इस तरह के करों, बिलों और कीमतों में बढ़ोतरी करके हमें अपनी कब्रों में धकेल रहे हैं। वहीं, सरकार ने सार्वजनिक विरोध-प्रदर्शनों से तेजी से बिगड़ती स्थिति पर ध्यान दिया है। जनता के बीच व्याप्त उथल-पुथल के बारे में जानकारी देने के लिए आईएमएफ से संपर्क करने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक अदनान शौकत ने कहा, सरकार को इस स्थिति से बाहर निकलने का रास्ता खोजना होगा, इससे पहले कि यह गृहयुद्ध में बदल जाए। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बिल न चुकाने से सरकार के कलेक्शन को भी बड़ा झटका लगेगा, जिससे पहले से ही खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को भी नुकसान होगा।
आईएमएफ को इस समझना होगा और पाकिस्तान को इससे बाहर निकालना होगा। अन्यथा लोग मामलों को अपने हाथों में लेने से देश कुछ ही दिनों में बिखर जाएगा। दूसरी तरफ सितंबर महीने की शुरुआत के साथ, सरकार आईएमएफ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुसार ईंधन की कीमतों में एक और वृद्धि की तैयारी कर रही है। यदि ऐसी घोषणा की जाती है, तब पहले से ही नाराज और विरोध कर रही जनता की प्रतिक्रिया और अधिक हिंसक हो सकती है।
फरवरी मध्य तक पाकिस्तान में हो सकते हैं आम चुनाव
1 Sep, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद । पाकिस्तान चुनाव आयोग ने चुनाव के बारे में आशंकाएं दूर करने का प्रयास कर राजनीतिक दलों को आश्वासन दिया है कि जनवरी के अंत तक या मध्य फरवरी में आम चुनाव हो सकते है। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने आवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के नेताओं को यह आश्वासन दिया। बुधवार को एएनपी के नेताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुल्तान राजा के साथ बैठक की। उस दौरान आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। एएनपी के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई उसके महासचिव इफ्तिकार हुसैन ने की और पार्टी के प्रवक्ता जाहिद खान एवं पार्टी नेता खुशदिल खान और अब्दुल रहीम वजीर उसके अन्य सदस्य थे।
दरअसल पाकिस्तान की नेशनल एसेम्बली नौ अगस्त को भंग की गई थी। नेशनल एसेम्बली के भंग होने के 90 दिनों की निर्धारित अवधि में चुनाव कराया जाना जरूरी होता है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने मध्य अगस्त में अनवर-उल-हक काकड़ को नया चुनाव होने तक देश को चलाने के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। लेकिन चुनाव आयोग ने नई जनगणना के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों का नए सिरे से परिसीमन कराने का फैसला किया जिससे आम चुनाव में देरी की आशंका हुई।