विदेश (ऑर्काइव)
सितंबर में तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
23 Aug, 2023 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत इस समय जी 20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। इसी क्रम में भारत की मेजबानी में सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई देशों के प्रमुख हिस्सा लेगें। इस बीच सामने आया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन 7-10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे।
जो बाइडन की भारत यात्रा को लेकर व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने एक बयान भी जारी किया है। बयान में कहा गया है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान वे अन्य नेताओं के साथ यूक्रेन संघर्ष सहित कई वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। साथ ही बाइडन जी20 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना करेंगे।बयान में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रपति बाइडन और जी20 साझेदार स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन से निपटने, यूक्रेन संघर्ष के आर्थिक और सामाजिक प्रभावों को कम करने सहित वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए कई संयुक्त प्रयासों पर चर्चा करेंगे।
एक्स ने दिया यूजर को झटका, साल 2011 से 2014 के बीच पुराना पूरा डेटा हुआ डिलीट
23 Aug, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । पिछले साल दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म टिवटर खरीदा है, जिसके बाद से इसमें ढेरों बदलाव हुए हैं। हाल ही में इसकी पहचान टिवटर से बदलकर एक्स कर लोगो भी बदल दिया गया है। अब सामने आया है कि इस प्लेटफॉर्म ने पुराना यूजर्स डाटा डिलीट कर दिया है। साल 2011 से 2014 के बीच यूजर्स की ओर से पोस्ट किए गए फोटो डिलीट कर दिए हैं। इसके अलावा पुराने शॉर्ट लिंक भी अब काम नहीं कर रहे। फिलहाल साफ नहीं है कि एक्स ने ऐसा जानबूझकर किया है, या फिर यह किसी दिक्कत या खामी के चलते हो रहा है। जो भी हो, इस बदलाव के चलते लाखों यूजर्स परेशान हैं जो पिछले लगभग एक दशक से ज्यादा वक्त से माइक्रोब्लॉगिंग सेवा इस्तेमाल कर रहे हैं।
एक्स प्लेटफॉर्म पर साल 2011 से 2014 के बीच पोस्ट किए गए फोटो डिलीट होने की जानकारी सबसे पहले टॉम कोट्स नाम के एक यूजर ने देकर इसके बारे में पोस्ट किया। इसके बाद अन्य यूजर्स ने भी साफ किया कि उनकी ओर से 2011 से 2014 के बीच शेयर किए गए फोटोज डिलीट हो चुके हैं और पुराने लिंक्स भी काम नहीं कर रहे। ट्विटर को 2006 में लांच किया गया था लेकिन तब इसपर नेटिव इमेज अपलोड्स का सपोर्ट नहीं था। इसके बाद साल 2011 में यूजर्स को ट्वीट्स के साथ फोटोज अपलोड करने का विकल्प दिया गया था। इंटरनेट एज में डाटा सुरक्षा को ट्रैक करने वाले फोरम की ओर से कयास लगाए गए हैं कि ऐसा प्लेटफॉर्म की गड़बड़ी के चलते हुआ है।
ट्रंप का ऐलान, अटलांटा जाकर आत्मसमर्पण करुंगा
23 Aug, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह 2020 में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जॉर्जिया में चुनावी हार को पलटने की अवैध कोशिशों के आरोपों से जुड़े मामले में गुरुवार को राज्य प्राधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करुंगा। ट्रंप ने एक्स पर लिखा, क्या आप भरोसा कर सकते हैं? मैं गिरफ्तारी के लिए जॉर्जिया के अटलांटा जाऊंगा।’’
ट्रंप की घोषणा से कुछ ही घंटे पहले उनके वकीलों ने अटलांटा में अभियोजकों से मुलाकात कर उनकी रिहाई के लिए जमानत के विवरण पर चर्चा की थी। फुल्टन काउंटी के जिला अटॉर्नी फानी विलिस, ट्रंप के बचाव पक्ष के वकीलों और न्यायाधीश ने जमानत संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके अनुसार पूर्व राष्ट्रपति मामले के अन्य प्रतिवादियों, गवाहों या पीड़ितों को सोशल मीडिया सहित किसी भी माध्यम से डरा-धमका नहीं सकते।
इस समझौते के अनुसार जमानत की राशि दो लाख अमेरिकी डॉलर तय की गई है। ट्रंप अमेरिका के इतिहास में अभियोग का सामना करने वाले देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं। जॉर्जिया मामले में आत्मसमर्पण करने पर अप्रैल के बाद से उनकी चौथी गिरफ्तारी होगी।
आदेश नहीं माना, पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने सचिव को हटाया
23 Aug, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लाहौर। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अपने सचिव को बर्खास्त कर दिया है। राष्ट्रपति अल्वी ने इससे इनकार किया कि उन्होंने आधिकारिक गोपनीयता (संशोधन) विधेयक, 2023 और पाकिस्तान सेना (संशोधन) विधेयक, 2023 पर हस्ताक्षर किए हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने रिपोर्ट दी थी कि राष्ट्रपति ने उन दो विधेयकों पर हस्ताक्षर किए हैं, जो कानून बन गए हैं। अल्वी ने कहा कि मुझे आज पता चला कि मेरे कर्मचारियों ने मेरी इच्छा और आदेश को कमज़ोर कर दिया। चूंकि अल्लाह सब कुछ जानता है, वह आईए (इंशाअल्लाह) को माफ कर देगा। लेकिन मैं माफी मांगता हूं।
राष्ट्रपति सचिवालय ने कहा कि अल्वी ने सचिव वकार अहमद के प्रतिस्थापन के लिए कहा जिनकी सेवाओं की अब आवश्यकता नहीं है। सोमवार के निश्चित बयान के मद्देनजर, राष्ट्रपति सचिवालय ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव को एक पत्र लिखा है कि राष्ट्रपति के सचिव वकार अहमद की सेवाओं की अब आवश्यकता नहीं है, उन्हें तुरंत स्थापना प्रभाग को सौंप दिया जाता है।
बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा की बीपीएस-22 अधिकारी हुमैरा अहमद को राष्ट्रपति के सचिव के रूप में तैनात किया जा सकता है। वकार को हटाया जाना राष्ट्रपति अल्वी द्वारा पोस्ट मैंने आधिकारिक गोपनीयता संशोधन विधेयक, 2023 और पाकिस्तान सेना संशोधन विधेयक, 2023 पर हस्ताक्षर नहीं किए क्योंकि मैं इन कानूनों से असहमत था किए जाने के एक दिन बाद आया है। मैंने अपने कर्मचारियों से बिलों को अप्रभावी बनाने के लिए निर्धारित समय के भीतर बिना हस्ताक्षर किए वापस करने को कहा। मैंने उनसे कई बार पुष्टि की कि क्या उन्हें वापस कर दिया गया है और आश्वस्त किया गया था कि उन्हें वापस कर दिया गया है।
15 साल बाद थाईलैंड लौटे थकसीन शीनावत्रा, अब हो सकती है गिरफ्तारी
22 Aug, 2023 04:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थकसीन शीनावत्रा 15 साल बाद अपने देश वापस लौटे हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार थकसीन दूरसंचार व्यवसाय में अपना भाग्य बनाने के लिए सिंगापुर में एक निजी विमान में सवार होकर मंगलवार की सुबह नौ बजे बैंकॉक के डॉन मुएंग हवाई अड्डे पर उतरे।थकसीन की बहन इंगलक शीनावत्रा ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया था।
जिसमें थकसीन काले रंग के शूट और लाल टाई पहने हुए एक छोटे विमान के अंदर जाते हुए देखा गया। इंगलक शीनावत्रा भी थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री रह चुकी है।साल 2001 में थकसीन लोगों के नजर में आए थे और ग्रामीण थाइयों को अपनी तरफ किया, जिन्हें लंबे समय से देश के सत्तारूढ़ पार्टियों ने ध्यान नहीं दिया था।
हालांकि पांच साल बाद साल 2006 में उनकी सत्ता में वापसी हुई लेकिन सितंबर 2006 में जब थकसीन न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने की तैयारी कर रहे थे, तब देश की सेना ने सत्ता पर कब्जा कर लिया।बाद में थकसीन को सत्ता के दुरूपयोग का दोषी बताया गया, जिसके बाद उन्होंने खुद को राजनीति से दूर कर लिए। इसके बाद से वह दुबई में रहने लगे। करीब 15 साल बाद उनकी वापसी के बाद मीडिया रिपोर्टों के अनुसार थकसीन को सत्ता का दुरूपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा और सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ट्रंप जॉर्जिया चुनाव में धोखाधड़ी मामले में गुरुवार को आत्मसमर्पण करेंगे
22 Aug, 2023 03:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जॉर्जिया चुनाव में धोखाधड़ी के मामले में गुरुवार को आत्मसमर्पण करेंगे। सोमवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि उन्हें कट्टर वामपंथी जिला अटॉर्नी फानी विलिस द्वारा गिरफ्ता किया जाएगा। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और 18 अन्य लोगों के खिलाफ जॉर्जिया चुनाव में गड़बड़ी करने और चुनाव नतीजों को पलटने की कोशिश के आरोप में बीते हफ्ते ही आरोप तय किए गए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप पर 2020 में जॉर्जिया में अपनी चुनावी हार को पलटने के कथित प्रयासों, धोखाधड़ी, गुंडागर्दी समेत 12 आरोप लगे हैं। ट्रंप के साथ ही उनके पूर्व वकील रूडोल्फ गिउलिआनी और व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज समेत 18 अन्य लोगों पर भी धोखाधड़ी में कथित तौर पर शामिल होने का आरोप है। इस मामले में ट्रंप को दो लाख डॉलर का बॉन्ड भरना होगा। फुल्टन काउंटी के शेरिफ ऑफिस ने बताया है कि ट्रंप के आत्मसमर्पण को देखते हुए काउंटी जेल के आसपास लोगों की आवाजाही को रोक दिया जाएगा ताकि कानून व्यवस्था के लिए कोई समस्या पैदा ना हो सके।
जॉर्जिया मामला डोनाल्ड ट्रंप पर बीते पांच महीनों में चौथा अभियोग है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ट्रंप और उनके 18 आरोपी सहयोगियों को शुक्रवार को आत्मसमर्पण करने की डेडलाइन थी। अब ट्रंप ने ही खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बता दिया है कि वह गुरुवार को ही आत्मसमर्पण कर देंगे। ट्रंप फुल्टन काउंटी जेल में आत्मसमर्पण करेंगे।
गर्भवती महिलाओं के लिए RSV के पहले टीके को अमेरिका ने दी मंजूरी
22 Aug, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका ने गर्भवती महिलाओं के लिए एक टीके को मंजूरी दी है, जो शिशुओं में रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (आरएसवी) के कारण होने वाली गंभीर बीमारी से बचाएगा। इस तरह के टीके को मंजूरी देने वाला अमेरिका दुनिया का पहला देश बन गया है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीके का निर्माण फाइजर ने किया है। डॉक्टर्स के अनुसार, गर्भावस्था के अंत में माताओं को यह वैक्सीन दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 7000 से अधिक गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों पर वैक्सीन का परीक्षण किया गया है। एब्रीस्वो टीके के कारण, शिशुओं के अस्पताल में भर्ती या उनकी देखभाल की आवश्यकता कम हो गई। आरसीवी के कारण शिशु और बुजुर्ग हर साल अस्पताल में भर्ती होते थे। सर्दियों में लोग इससे अधिक प्रभावित होते हैं। पिछले साल सबसे अधिक बच्चे इससे प्रभावित हुए थे।
लंदन का इंडिया क्लब 70 साल बाद होगा बंद
22 Aug, 2023 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत की स्वतंत्रता के बाद इंग्लैंड में भारतीय प्रवासियों का केंद्र रहा इंडिया क्लब अब 70 साल बंद होने जा रहा है। इंडिया क्लब इंग्लैंड के लंदन में स्थित है। बता दें, इंडिया क्लब को बंद करने के खिलाफ काफी लंबी लड़ाई लड़ी गई, जिसमें समर्थकों को हार का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने सितंबर में क्लब हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।
इंडिया क्लब की प्रोपराइटर यादगार मार्कर और उनकी बेटी फिरोजा ने इसके लिए सेव इंडिया क्लब नाम से अपील शुरू की। यह एक एतिहासिक बैठक स्थल और भोजनालय है। एतिहासिक बिल्डिंग लंदन के स्ट्रैंड के मध्य में स्थित है। बिल्डिंग को तोड़कर कर यहां एक आधुनिक होटल के लिए रास्ता बनाया जाएगा। बेटी फिरोजा ने इसे बंद करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि बहुत भारी मन से हमें घोषणा करना पड़ा रहा है कि अब सिर्फ 17 सितंबर तक इंडिया क्लब जनता के लिए खुला रहेगा।
जापान : कल छोड़ा जाएगा फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से जल
22 Aug, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से उपचारित रेडियोधर्मी अपशिष्ट जल को समुद्र में कल से छोड़ना शुरू करेगा। यह घोषणा मंगलवार को जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने की। बता दें, यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब स्थानीय मछुआरों के बीच चिंता बनी हुई है। साथ ही चीन लगातार विरोध कर रहा है।मंगलवार की सुबह एक मंत्रिस्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया है।
दरअसल, साल 2011 में आए भीषण भूकंप और सुनामी के बाद से साइट पर बड़ी मात्रा में पानी जमा है। साल 2021 में तत्कालीन पीएम योशीहिदे सुगा ने प्रशांत महासागर में पानी छोड़ने की मंजूरी दी थी। वहीं, वर्तमान प्रशासन ने जनवरी में घोषणा की थी कि योजना वसंत से गर्मी के बीच किसी समय लागू की जाएगी।
इससे पहले, जुलाई में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने बताया था कि जापान की योजना वैश्विक सुरक्षा मानकों के अनुरूप है और इसका लोगों और पर्यावरण पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। इसके बाद ही सरकार ने फैसला लिया कि पानी छोड़ा जा सकता है। जबकि कई यूरोपीय देशों ने जापानी भोजन पर आयात प्रतिबंधों में ढील दी है, वहीं, चीन ने अपने पड़ोसी के समुद्री खाद्य निर्यात पर परीक्षण शुरू किया है।
ट्रंप ने क्यों कहा...........भारत हमें मूर्ख नहीं बना सकता
21 Aug, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । भारत मोटरसाइकिल और कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनियों पर उच्च कर लगाता है, यह बात पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कही। उन्होंने कहा कि अगर वह 2024 में सत्ता में आए तब वह भारत पर पारस्परिक कर लगाएंगे। हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क का जिक्र कर हुए, ट्रम्प चाहते रहे हैं कि भारत 2019 से, जब वह राष्ट्रपति थे, निर्यात शुल्क को शून्य कर दे।
ट्रम्प ने कहा कि क्या होगा यदि अमेरिका में आने वाले भारतीय उत्पादों पर समान कर लगाता है? दूसरी चीज जो मैं चाहता हूं वह एक समान कर है, भारत हमसे अधिक शुल्क लेता है। मैंने हार्ले-डेविडसन मामले में देखा है। मैं कह रहा था, आप भारत जैसी जगह में कैसे रहते हैं? ओह, अच्छा नहीं सर। क्यों? उनके पास 100 प्रतिशत, 150 प्रतिशत और 200 प्रतिशत टैरिफ हैं। ट्रम्प ने कहा, भारत अपनी मोटरसाइकिलों को यहां भेजता है, तब उस पर कोई कर नहीं लगता, लेकिन जब अमेरिका की बनी मोटरसाइकिलें वहां जाती हैं, तब उस पर अधिक कर लगाया जाता है।
आप भारत के साथ व्यापार कैसे नहीं करते? टैरिफ इतना अधिक है कि कोई भी इस नहीं चाहता है। लेकिन वे हमसे क्या चाहते हैं, वे चाहते हैं कि हम वहां जाएं और एक प्लांट बनाएं, और फिर आपके पास कोई टैरिफ नहीं है। 2019 में एक साक्षात्कार में, ट्रम्प ने कहा था कि उनके नेतृत्व में अमेरिका को अब मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है।
हम मूर्ख देश नहीं हैं, जो इतना बुरा करते हैं। आप भारत को देखें, मेरे एक बहुत अच्छे दोस्त, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, आप देखें कि उन्होंने क्या किया है, मोटरसाइकिल पर 100 प्रतिशत कर, हम उनसे कुछ भी शुल्क नहीं लेते। ट्रम्प द्वारा इसे अनुचित कहने और अमेरिका में भारतीय बाइक के आयात पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी के बाद भारत ने 2018 में विस्कॉन्सिन स्थित मोटरसाइकिल निर्माता पर सीमा शुल्क घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया था। इसे अभी भी अस्वीकार्य बताकर पूर्व राष्ट्रपति ने अफसोस जताया था कि अमेरिका एक ऐसा बैंक है जिसे हर कोई लूटना चाहता है। हार्ले डेविडसन ब्रांड ने 2007 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया जब अमेरिका ने अमेरिका को भारत के आम निर्यात पर प्रतिबंध हटाने पर सहमति व्यक्त की थी।
मस्क के साथ धोखा......एक्स पर उनके ज्यादातर फॉलोअर्स फर्जी
21 Aug, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सैन फ्रांसिस्को । एलन मस्क के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर 153 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, लेकिन एक नई रिपोर्ट के अनुसार,इसमें ज्यादातर फॉलोअर्स फर्जी हैं और लाखों नए निकिष्य अकाउंट के चलते संख्या बढ़ गई है।
एकत्र किए गए डेटा की समीक्षा की, मस्क को फॉलो करने वाले 153,209,283 एक्स अकाउंट्स में से, उनके लगभग 42 प्रतिशत यानी 65.3 मिलियन से ज्यादा यूजर्स के अपने अकाउंट पर जोरी फॉलोअर्स हैं। मस्क को फॉलो करने वाले सभी 153 मिलियन अकाउंट पर फॉलोअर्स की औसत संख्या लगभग 187 है।
आंकड़ों के अनुसार, केवल 453,000 मस्क फॉलोअर्स या 0.3 प्रतिशत एक्स प्रीमियम (पहले ट्विटर ब्लू 8 डॉलर प्रति माह) को सब्सक्राइब करते हैं। रिपोर्ट से पता चला कि मस्क को फॉलो करने वाले इन यूजर्स में से 72 प्रतिशत से ज्यादा या लगभग 112 मिलियन के अकाउंट पर 10 से कम फॉलोअर्स हैं। इसमें कहा गया है, मस्क के बहुत से फॉलोअर्स हैं, जो लोगों को यह सुनिश्चित करने में मदद करेंगे कि वे वास्तव में साइट का उपयोग नहीं कर रहे हैं।
वहीं 62.5 मिलियन से ज्यादा मस्क फॉलोअर्स के पास शून्य ट्वीट हैं। आंकड़ों के अनुसार, 100 मिलियन से ज्यादा मस्क फॉलोअर्स ने अपने अकाउंट पर 10 से कम ट्वीट पोस्ट किए हैं। मस्क ने 27 अक्टूबर, 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया। टेक अरबपति के सभी मौजूदा फॉलोअर्स में से, 25 प्रतिशत से ज्यादा यानी 38.9 मिलियन, उस तारीख को या उसके बाद बनाए गए थे। मस्क को फॉलो करने वाले सभी 153 मिलियन अकाउंट्स के फॉलोअर्स की औसत संख्या केवल एक (1) सिंगल फॉलोअर है।
भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में दूसरे नंबर पर
21 Aug, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। इस तरह से चुनाव में भारतीयों की दिलचस्पी और बढ़ती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी के भीतर उम्मीदवारों की रेस में भारतीय मूल के अमेरिकी विवेक रामास्वामी तेजी से आगे बढ़ते दिख रहे हैं। एक नए सर्वे में वह फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डिसेंटिस के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। एमर्सन कॉलेज सर्वे के मुताबिक डिसेंटिस और रामास्वामी 10-10 प्रतिशत के साथ बराबरी पर हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 56 प्रतिशत समर्थन के साथ सबसे आगे हैं। एमर्सन के ताजा पोलिंग सर्वे को डिसेंटिस के लिए बुरी खबर की तरह देखा जा रहा है। फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डिसेंटिस की लोकप्रियता जून में 21 प्रतिशत पर थी, जो कि अब 10 प्रतिशत पर है। वहीं रामास्वामी पहले के महज 2 प्रतिशत से बढ़कर अब 10 फीसदी की पसंद के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार सर्वेक्षणकर्ताओं को रामास्वामी की तुलना में डिसेंटिस समर्थकों का समर्थन अस्थिर सा लगा। रामास्वामी समर्थकों में से लगभग आधे ने कहा कि वे निश्चित रूप से उन्हें वोट देंगे। जबकि डिसेंटिस समर्थकों में से सिर्फ एक-तिहाई ने ही ये भरोसा दिलाया। इस बीच 80 फीसदी से ज्यादा ट्रंप समर्थकों ने कहा कि वे निश्चित तौर पर पूर्व राष्ट्रपति को वोट देंगे। बता दें कि यह सर्वे तब जारी हुआ, जब डिसेंटिस की उम्मीदवारी का समर्थन करने वाले सुपर पीएसी का एक मेमो लीक हुआ। राजनीतिक समिति के मेमो में डेसेंटिस से रामास्वामी को चूर-चूर करने की बात कही गई थी। एमर्सन कॉलेज पोलिंग के कार्यकारी निदेशक स्पेंसर किमबॉल ने कहा कि रामास्वामी ने पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री वाले मतदाताओं का साथ हासिल किया है। अब 35 वर्ष से कम उम्र के मतदाताओं में से केवल 15 प्रतिशत ही उनके साथ बचे हैं।
पाकिस्तान में 142 रुपये किलो बिक रहा आटा, गरीबों का हो रहा जीना मुहाल
21 Aug, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में इन दिनों महंगाई जहां चरम सीमा पर है, वहीं गरीबों को रोटी नसीब होना मुश्किल हो रहा है। जानकारी के अनुसार कंगाली की दहलीज पर खड़े पाकिस्तान में एक बार फिर आटे की कीमतों में भारी उछाल देखा गया है। कीमतों में इतनी ज्यादा बढ़ोत्तरी ने गरीब पाकिस्तानियों की थाली से दो वक्त की रोटी तक छीन ली है। जानकारी के मुताबिक कार्यवाहक सरकार ने पूरे पाकिस्तान में यूटिलिटी स्टोर्स पर आटे की कीमतों में भारी वृद्धि की है। लाहौर मे यूटिलिटी स्टोर्स में 20 किलो आटे की थैली की कीमत में 1544 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 10 किलो की कीमत में 772 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस वृद्धि के बाद पाकिस्तान में 20 किलो आटे की कीमत 1296 रुपये से बढ़कर 2840 रुपये हो गई है, जबकि 10 किलो बैग की कीमत 1420 रुपये हो गई है। इससे पहले, पंजाब की प्रांतीय राजधानी के खुले बाजार में 20 किलो आटे के बैग की कीमत 2,900 रुपये तक थी। जानकारी के मुताबिक, खुले बाजार में 40 किलो गेहूं की बोरी की कीमत 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 4800 रुपये के पार पहुंच गई है। गेहूं की कीमत में बढ़ोतरी के कारण लाहौर में 20 किलो आटे की थैली दुकानदारों ने 2,930 रुपये में बेची, जबकि 10 किलो की थैली 1,470 रुपये में बेची जा रही है।
पंजाब में बाजार मामलों के सचिव ने कहा कि उनकी टीम गेहूं माफियाओं की गतिविधियों पर नजर रख रही है और पूरे प्रांत में डिप्टी कमिश्नर और कमिश्नर लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि छापेमारी की कार्रवाई के कारण अब तक हजारों टन गेहूं को पकड़ा जा चुका है, जिन्हें जल्द ही बाजार के लिए जारी किया जाएगा। वहीं, पाकिस्तान के कराची में आटे की कीमतें 3200 रुपये प्रति 20 किलोग्राम बैग के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। ऐसे में लोगों को एक किलो आटा के लिए 160 रुपये से अधिक खर्च करना पड़ रहा है, क्योंकि खुदरा व्यापारी इसमें अपना कमीशन भी शामिल कर रहे हैं।
रूस का लूना-25 स्पेसक्राफ्ट चांद पर क्रैश
21 Aug, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मॉस्को । रूस का लूना-25 स्पेसक्राफ्ट क्रैश हो गया है। स्पेस एजेंसी रॉस्कॉस्मॉस ने बताया कि शनिवार शाम 05:27 बजे से उसका संपर्क टूट गया था। शनिवार को इसमें प्री-लैंडिंग ऑर्बिट बदलने के दौरान तकनीकी खराबी आई थी। लूना को 21 अगस्त को चंद्रमा के साउथ पोल पर बोगुस्लावस्की क्रेटर के पास लैंड करना था।
रॉस्कॉस्मॉस ने बताया था कि लूना-25 के फ्लाइट प्रोग्राम के अनुसार प्री-लैंडिंग कक्षा (18 किमी & 100 किमी) में प्रवेश कराने के लिए कमांड दिया गया था। ये कमांड भारतीय समयानुसार शनिवार दोपहर 04:30 बजे दिया गया था। इस दौरान लूना पर इमरजेंसी कंडीशन बन गई क्योंकि स्पेसक्राफ्ट तय पैरामीटर के अनुसार थ्रस्टर फायर नहीं कर पाया। स्पेस एजेंसी ने कहा कि शुरुआती एनालिसिस के नतीजों से पता चलता है कि कैलकुलेशन के अनुसार जो पैरामीटर सेट किए गए थे उन पैरामीटरों से स्पेसक्राफ्ट डेविएट हो गया। इससे स्पेसक्राफ्ट एक ऑफ-डिजाइन कक्षा में चला गया और चांद पर क्रैश हो गया।
लूना-25 स्पेसक्राफ्ट को 11 अगस्त को सोयूज 2.1बी रॉकेट के जरिए वोस्तोनी कॉस्मोड्रोम से लॉन्च किया गया था। लूना-25 को उसी दिन अर्थ की ऑर्बिट से चांद की तरफ भेज दिया गया था। स्पेसक्राफ्ट 16 अगस्त को दोपहर 2:27 बजे चांद की 100 किलोमीटर की ऑर्बिट में पहुंच गया था।
रूस ने 47 साल बाद चांद पर अपना मिशन भेजा था। इससे पहले उसने 1976 में लूना-24 मिशन भेजा था। लूना-24 चांद की करीब 170 ग्राम धूल लेकर सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस पहुंचा था। अभी तक जितने भी मून मिशन हुए हैं, वो चांद के इक्वेटर पर पहुंचे हैं, यह पहली बार था कि कोई मिशन चांद के साउथ पोल पर लैंड करने वाला था।
भारत की स्पेस एजेंसी इसरो ने चंद्रयान-3 मिशन को 14 जुलाई 2023 को लॉन्च किया था। फ्यूल का कम इस्तेमाल हो और कम खर्च में यान चंद्रमा पर पहुंच जाए इसलिए उसने पृथ्वी की ग्रैविटी का इस्तेमाल किया है। इस प्रोसेस में फ्यूल तो बच जाता है, लेकिन समय ज्यादा लगता है। इसलिए चंद्रयान को चांद पर पहुंचने में ज्यादा टाइम लग रहा है।
जापान के लोगों की सफाई के प्रति जबदस्त दीवानगी
20 Aug, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टोक्यो । जापान का हर शहर, गली, घर, आफिस और जगहें इतनी साफ रहती हैं कि हर कोई इससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता। चाहे ट्रेनों और प्लेटफॉर्म की सफाई हो या फिर सार्वजनिक शौचालय – जापान के लोगों की सफाई के प्रति दीवानगी की जबदस्त है। जापानियों का सफाई के प्रति जुनून के पीछे काफी हद तक उनकी धार्मिक आदत भी है, क्योंकि शिंतो धर्म में पारम्परिक शुद्धिकरण पर जोर दिया जाता है।जापान में बचपन से ही सफाई को एक संस्कार की तरह बच्चों में डाला जाता है। सफाई का जापान के सामाजिक मूल्यों से गहरा नाता है। यहां बच्चों को स्कूल जाने से पहले ही साफ सफाई के बारे में बताया जाता है। जब अभिभावक बच्चों को लेने स्कूल जाते हैं तो उन्हें बच्चों की उपयोग की हुई नैपी का बैग दिया जाता है, जिसे वो घर जाकर अपने कचरे की डब्बे में डालें। जापान के प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को पहले ही दिन से साफ सफाई सिखाई जाती है। इसीलिए अभिभावकों को खेल की किट, कॉपी किताबों और अन्य सामानों के साथ बहुत से सफाई करने वाले कपड़े भी खरीदने पड़ते हैं। बच्चे यहां पहले ही दिन से अपने क्लासरूम और लंच के बाद अपनी डेस्क को साफ करते हैं। साफ सफाई यहां के रोजमर्रा की जिंदगी के हर पहलू में नजर आती है। यहां की गलियां कचरे से मुक्त रहती हैं।
इससे भी खास बात यह है कि यहां सार्वजनिक कचरे के डिब्बे बहुत कम दिखते हैं क्योंकि लोग अपना कचरा भी खुद ही घर ले जाते हैं।जापान में हुए विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में जापान की कोलंबिया पर जीत के बाद फैन्स ने जीत के जश्न के दौरान एक ब्रेक लिया और मैदान की सफाई कर एक मिसाल पेश की थी। इतना ही नहीं कोरोना के फैलने से काफी पहले से यहां की ट्रेनों में यह नजारा देखने को मिल जाता है कि कुछ लोग यात्रा के दौरान सफेद सर्जिकल फेसमास्क पहले दिखते हैं। ये अपने बचाव के लिए नहीं बल्कि दूसरों तक खुद से कीटाणु न पहुंचें, इसके लिए मास्क पहनते हैं।
जब जापान में सैलानियों की संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा हो जाता है तो यहां के लोग चिंतित हो जाते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि ये सैलानी देश में गंदगी फैलाएंगे। यहां आने वाले सैलानियों को भी सफाई का ध्यान रखने को कहा जाता है, हालांकि उसका तरीका इतना शिष्ट होता है कि किसी को भी बुरा न लगे। यहां सार्वजनिक स्थानों पर खाना एक तरह से निषेध है। इस बात का यहां के लोग बहुत बुरा मानते हैं। ऐसा नहीं है कि जापानियों को केवल अपने देश की सफाई का ख्याल रहता है। सैलानियों के बढ़ने से यहां लोग इस बात से भी चिंतित रहते हैं कि कहीं राह चलते खाने के सामान की वजह से खुद को किसी परेशानी में डाल दें, जैसे खाने में लगी सींक से नुकसान पहुंचना, या कुछ और।
इसी वजह से वहां जगह-जगह अलग-अलग भाषाओं में ये चेतावनियां भी लिखी मिलती हैं कि चलते-चलते कुछ न खाएं। बता दें कि जापान के लोग दुनिया के लोगों से बहुत अलग हैं। उनका काम और वक्त की पाबंदी का अनुशासन अगर दुनिया के लिए एक मिसाल है तो जापान के लोगों का सफाई के लिए जुनून और भी बड़ा उदाहरण है। ये ऐसी चीज है जिसे हम सब भी उनसे सीख सकते हैं।