विदेश (ऑर्काइव)
10 माह की बच्ची के पेट से निकले जुड़वां बच्चे, ऑपरेशन के बाद हैरान हुए डॉक्टर
6 Sep, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के सादिकाबाद में एक मामला ऐसा भी आया है, जब 10 माह की बच्ची के पेट से दो जुड़वां बच्चों को ऑपरेशन कर के निकाला गया है। मिली जानकारी के अनुसार 10 महीने की बच्ची के पेट में दर्द था और डॉक्टरों ने उसकी वजह जब माता-पिता को बताई तो वे सन्न रह गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची को पेट में दर्द होने के चलते उसके परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए। बच्ची का दर्द पेट के निचले हिस्से में था और डॉक्टरों ने सोचा कि ये ट्यूमर है, जो बच्ची के पेट में बाहर की ओर भी दिखने लगा है। हालांकि जब उन्होंने ऑपरेशन करना शुरू कर दिया, तो यहां कुछ और ही मामला निकला। डॉक्टरों को बच्ची के पेट में दो जुड़वां फीटस मिले, जो पूरी तरह से विकसित नहीं हुए थे। डॉक्टरों को फिर ये समझते देर नहीं लगी कि बच्ची वैनिशिंग ट्विन सिंड्रोम का शिकार थी, जो 5 लाख में से किसी एक बच्चे को होता है। ये तब होता है, जब मां के गर्भ में एक बच्चा विकसित हो जाता है, जबकि जुड़वां फीटस स्वस्थ बच्चे के शरीर में फंस जाते हैं और विकसित नहीं हो पाते। ये ऑपरेशन काफी मुश्किल था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची की हालत स्थिर है।
अस्पताल में डॉक्टर्स ने बताया कि यहां बच्ची के माता-पिता पेट दर्द की शिकायत लेकर आए थे। 10 महीने की बच्ची का अल्ट्रासाउंड भी कराया गया, जिसमें डॉक्टरों ने समझा कि बच्ची के पेट के निचले हिस्से में ट्यूमर है। उन्हें लगा था कि बच्चे के पेट में फ्लुइड भरा हुआ है। सर्जन मुश्ताक अहमद ने बताया कि जब ऑपरेशन होने लगा तो इसमें करीब 2 घंटे का वक्त लग गया। इसी दौरान उन्हें बच्ची के पेट के निचले हिस्से से ट्यूमर निकाला गया, तो उन्हें एक अलग ही चीज़ दिखाई दी।
ब्वॉयफ्रेंड बनाने के लिए लडकी ने मांगे आवेदन
6 Sep, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वॉशिंगटन । अपने लिए पार्टनर तलाशने कोई डेटिंग ऐप्स का सहारा लेता है तो कुछ लोग सोशल मीडिया से ही अपने लिए पार्टनर की तलाश करते हैं। एक लड़की ने इन सारे तरीकों को छोड़कर एक अनोखा रास्ता निकाला है। उसने लड़कों से कहा है कि वे उसका प्रेमी बनने के लिए एप्लिकेशन दें और 24 घंटे के अंदर ही उसके पास हज़ारों कैंडिडेट्स की लाइन लग गई।
मॉडल और टिकटॉकर वीरा डिज्कमांस ने बताया है कि वो अकेले रहते-रहते थक चुकी है और अब उसे अपने लिए एक ब्वॉयफ्रेंड की तलाश है।एक रिपोर्ट के मुताबिक उसने टिकटॉक पर लोगों से कहा कि वो ब्वॉयफ्रेंड एप्लिकेशन मांग रही है, जिसे खुद को योग्य समझने वाले लोग दे सकते हैं। लड़की ने अपने पौने चार लाख फॉलोअर्स के सामने ये प्रस्ताव रखा है। इसके लिए बाकायदा एक फॉर्म है, जिसमें पर्सनल डिटेल्स भरनी है और कुछ सवालों का जवाब देना है। वीरा की इस क्लिप को हज़ारों लोगों ने देखा है और आप सोच नहीं सकते कि उसे कितना बंपर रेस्पॉन्स मिला है। 24 घंटे के अंदर-अंदर उसको 3000 एप्लिकेशन मिल चुके हैं।
लंदन की रहने वाली हसीना का कहना है कि लोगों को ये अजीब लग सकता है लेकिन इस वक्त में डेटिंग आसान नहीं है। ऐसे में वो अच्छे कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करके उनमें से एक को चुनेगी। उसके ब्वॉयफ्रेंड की जो खूबियां वो बताती हैं, उसमें उसकी कमाई, आत्मनिर्भरता के अलावा कार्टून का शौकीन होना भी ज़रूरी है। बता दें कि नौकरी के लिए आवेदन देने और मांगने के बारे में तो आप जानते ही होंगे। अक्सर ये खबरें भी सुनी होंगी कि एक पद के लिए कैसे हज़ारों आवेदन आ जाते हैं क्योंकि यहां पैसे कमाने का साधन मिलना होता है। लेकिन ऐसी खबरें कम ही सुनने को मिलती है।
अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना संक्रमित
6 Sep, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन भारत में होने वाले जी20 समिट में शामिल होने वाले थे। वहीं भारत आने से दो दिन पहले ही फर्स्ट लेडी जिल बाइडन कोरोना संक्रमित पाई गई है। हालांकि राष्ट्रपति बाइडेन की रिपोर्ट निगेटिव है। जी20 सम्मेलन इस साल 9 और 10 सितंबर को भारत की राजधानी दिल्ली में होने वाला है और जो बाइडन 7 सितंबर को भारत आने वाले थे, साथ में उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने भी आना था लेकिन उससे पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि फर्स्ट लेडी ऑफिस का कहना है कि उनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं है। जिल बाइडन अब डेलावेयर स्थित अपने आवास पर आइसोलेशन में रहेंगी। बता दें कि इससे पहले 16 अगस्त को साउथ कैरोलिना में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ छुट्टियां मनाने के दौरान भी 71 वर्षीय जिल बाइडेन कोरोना संक्रमित पाई गई थीं और उन्हें 5 दिन तक क्वारंटाइन में रही थीं। व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया कि राष्ट्रपति बाइडन 8 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा 9-10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां वह जी-20 के अन्य साझेदारों के साथ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
एलन मस्क के पिता को सता रहा है बेटे के मर्डर होने का खतरा
6 Sep, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । एलन मस्क के पिता ने कहा है कि सरकारी फैसलों पर उनके असर के बारे में एक रिपोर्ट के बाद उन्हें चिंता है कि टेस्ला के सीईओ की हत्या हो सकती है। एलन मस्क के पिता ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि उन्हें डर है कि उनके अरबपति बेटे की हत्या की जा सकती है। 77 साल के एरोल मस्क ने मीडिया में आए एक हालिया लेख की आलोचना भी की। जिसमें यूक्रेन में जंग के बारे में सरकारी फैसलों पर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के असर के बारे में बताया गया था। पेंटागन के अधिकारियों ने बताया था कि एलन मस्क के साथ एक ‘अनिर्वाचित अधिकारी’ की तरह व्यवहार किया गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यूक्रेन युद्ध में स्पेसएक्स के स्टारलिंक सेटेलाइट कितने महत्वपूर्ण थे। एलन मस्क के बुजुर्ग पिता ने कहा कि यह एक चोट पहुंचाने वाला काम है, एलन मस्क पर एक छद्म सरकार का गहरा साया पड़ चुका है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें डर है कि यह ‘छद्म सरकार’ उनके बेटे की हत्या कर सकती है? तो उन्होंने हां में जवाब दिया। उन्होंने व्लादिमीर पुतिन के प्रति उनके रवैये पर चिंता भी जताई।
बता दें कि पिछले साल मई में स्पेसएक्स के यूक्रेनी सैनिकों को स्टारलिंक टर्मिनल देने के फैसले पर रूस के स्पेस चीफ के साथ बहस के बाद एलन मस्क ने मजाक में कहा था कि वह ‘रहस्यमय परिस्थितियों में मर सकते हैं। एक एक्स इंजीनियर ने पहले ही बताया था कि दो अंगरक्षक बाथरूम सहित कंपनी मुख्यालय के आसपास एलन मस्क के लगातार साथ रहते थे। मई में दायर एक मुकदमे में कहा था कि उन्होंने अपने एक्स ऑफिस के बगल में एक बाथरूम बनाने का भी अनुरोध किया था ताकि उन्हें आधी रात में अपने सिक्योरिटी स्टाफ को जगाना न पड़े। एलन मस्क की सुरक्षा संबंधी चिंताएं पिछले दिसंबर में उनके निजी जेट को ट्रैक किए जाने के विवाद के दौरान सबसे अधिक तेजी से उभरी थीं। एलन मस्क ने इससे पहले कहा था कि उनके बेटे को ले जा रही कार का एक शख्स ने यह सोचकर पीछा किया था कि उसमें टेस्ला के सीईओ खुद सवार हैं।
भारत और यूके के बीच होने वाली डील पड़ी खटाई में
6 Sep, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लंदन । भारत और यूके के बीच होने वाली एक अहम डील खतरे में पड़ गई है। ब्रिटिश मीडिया में आ रही खबरों से ऐसा ही लगता है। ब्रिटिश मीडिया ने पीएम ऋषि सुनक के हवाले से लिखा है कि नौ और 10 सितंबर को जब नई दिल्ली में जी20 सम्मेलन का आयोजन होगा, तब उस समय इस डील के साइन होने की कोई संभावना नहीं है। दरअसल पीएम सुनक ने भारत के साथ एक त्वरित व्यापार समझौते से इनकार किया है। बताया जा रहा हैं कि डील का शायद अगले साल के चुनावों तक भी हो पाना असंभव हो गया है।
पीएम सुनक को भारत के साथ इस डील की वजह से काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। माना जा रहा है कि सरकार के अंदर कुछ मंत्रियों को इस डील से आपत्ति थी। इसकारण यूके ने समझौते से अपने पैर पीछे खींच लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तब पीएम सुनक ने डील पर जल्दबाजी करने से मना कर दिया है। इसके तहत व्हिस्की जैसी वस्तुओं पर टैरिफ को कम करना था। लेकिन यह डील प्रोफेशनल सर्विसेज जैसे जटिल विषयों को सुलझाने में असफल है। कहा जा रहा है कि जी20 सम्मेलन के लिए भारत आ रहे सुनक के अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से मिलने से पहले किसी भी समझौते के होने की संभावना समाप्त हो गई है। अब कई लोग मान रहे हैं कि दोनों देशों के बीच साल 2024 में चुनाव होने से पहले कोई समझौता होना मुश्किल है। हालांकि यूके सरकार में कुछ लोगों का अभी भी मानना है कि इस साल के अंत में डील को फाइनल किया जा सकता है।
इस पूरी स्थिति का मतलब यही है कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता अभी भी दूर है। इस ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन के लिए सबसे बड़े अवसरों में से एक के रूप में लंबे समय से माना जाता है। पिछले साल दिवाली तक एक समझौते की बात थी। यूके के व्यापार मंत्री केमी बैडेनोच और पीएम ऋषि सुनक ने फैसला किया है कि वे उस रास्ते पर नहीं जाना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने समय सीमा को समाप्त कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि भारत वस्तुओं पर एक प्रारंभिक समझौता करना चाहता है। लेकिन जोखिम यह है कि इसके बजाय इससे एक व्यापक व्यापार समझौते की शुरुआत हो सकती है। इस डील से ब्रिटेन को वह कुछ भी नहीं मिलता है जो वह चाहता है।
हालांकि, बातचीत वर्षों से चल रही है और निकट समाप्ति के करीब नहीं पहुंच रही है। पूर्व पीएम बोरिस नसन और उनकी उत्तराधिकारी लिज ट्रस दोनों ने पिछले साल दिवाली तक एक समझौते का वादा किया था, जो अक्टूबर में पड़ा था, लेकिन लगभग एक साल बाद उन लोगों के पास जो बातचीत के करीब हैं, उनका कहना है कि बड़े क्षेत्रों में असहमति बनी हुई है।
पाकिस्तान में समय पर, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करना बहुत जरुरी : अमेरिका
6 Sep, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद । अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक विक्टोरिया नूलैंड ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी से बात की और दक्षिण एशियाई राष्ट्र में समय पर, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के महत्व पर चर्चा की है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि कार्यवाहक उप सचिव नूलैंड और विदेश मंत्री जिलानी ने पाकिस्तान के कानूनों और संविधान के अनुरूप समय पर, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के महत्व पर चर्चा की। पाकिस्तानी राजनीति एक साल से अधिक समय से संकट में है, जिसके केंद्र में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हैं, जिन्हें पिछले साल संसदीय अविश्वास मत में अपदस्थ कर दिया गया था।
इमरान ने अपने निष्कासन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और पाकिस्तान की सेना को दोषी ठहराया। वाशिंगटन और सेना दोनों ने उनके दावों का खंडन किया है। नूलैंड और जिलानी के बीच हुई बातचीत पर विदेश विभाग के बयान में खान का कोई जिक्र नहीं किया गया।
पाकिस्तान ने अगस्त के मध्य में अंतरिम प्रधान मंत्री अनवार-उल-हक काकर के तहत एक कार्यवाहक कैबिनेट की शपथ ली, जिसे नए चुनावों तक देश चलाने का काम सौंपा गया था, जो नवंबर से आगे विलंबित हो सकता है क्योंकि निर्वाचन क्षेत्र की सीमाएं फिर से निर्धारित की गई हैं। कार्यवाहक कैबिनेट का शीर्ष काम पाकिस्तान को आर्थिक स्थिरीकरण की ओर ले जाना होगा, साथ ही 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से आखिरी मिनट में 3 अरब डॉलर का बेलआउट सौदा प्राप्त करने के बाद एक संकीर्ण पुनर्प्राप्ति पथ पर चल रही है, जिससे एक संप्रभु ऋण डिफ़ॉल्ट को रोका जा सके।
पुतिन से मिलने रूस जाएंगे किम जोंग उन
6 Sep, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्योंगयांग । नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मिलने के लिए रूस जाएंगे। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से यूक्रेन जंग में हथियारों की सप्लाई और सैन्य सहयोग पर बात करेंगे। रूस के दौरे के लिए किम जोंग उन नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से रूस के शहर व्लादिवोस्तोक के लिए हथियारबंद ट्रेन से यात्रा करेंगे।
माना जाता है कि किम हवाई यात्रा से डरते हैं ऐसे में वो ज्यादातर यात्राएं ट्रेन से ही करते हैं। इस ट्रेन को 1949 में किम के दादा किम इल संग को स्तालिन ने गिफ्ट किया था। ये कई डिब्बों वाली इंटर कनेक्टेड ट्रेन है। जब भी किम उत्तर कोरिया या चीन की यात्रा करते हैं तो उनका सारा लावलश्कर इसी ट्रेन में उनके साथ होता है।
ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेंगे तानाशाह किम जोंग
रूस नॉर्थ कोरिया से ऑर्टिलरी शेल्स और एंटी टैंक मिसाइल चाहता है। इसके बदले में नॉर्थ कोरिया रूस से सैटेलाइट और न्यूक्लियर सबमरीन टेक्नोलॉजी की मांग करेगा। इसके अलावा किम जोंग उन अपने देश के लिए खाद्य सहायता भी चाहते हैं। दरअसल, नॉर्थ कोरिया में अनाज की काफी किल्लत रहती है, जबकि रूस 2017 में दुनिया में सबसे ज्यादा अनाज उगाने का रिकॉर्ड बना चुका है। दोनों नेता 10 से 13 सितंबर तक चलने वाले ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में भाग लेने के लिए व्लादिवोस्तोक की फार ईस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी के कैंपस जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक किम जोंग उन रूस के प्रशांत महासागर फ्लीट के नेवल बेस पीएर 33 भी जा सकते है। बुधवार को व्हाइट हाउस ने पुतिन और किम के बीच होने वाली हथियारों की डील को लेकर चेतावनी दी है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किरबी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को लेकर उच्चस्तरीय बातचीत लगातार बढ़ रही है। हालांकि, इसके बारे में अधिक जानकारी देने से अधिकारियों ने मना कर दिया। नॉर्थ कोरिया और रूस, अमेरिका के धुर विरोधी देश माने जाते है।
पाक में सेना से विद्रोह...शिया-हिंदू बोले भारत जाएंगे
6 Sep, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करांची । पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में इन दिनों घमासान मचा है। कट्टरपंथी सुन्नी संगठनों और पाकिस्तानी सेना के दमन के खिलाफ अल्पसंख्यक शियाओं ने विद्रोह कर दिया है। पहली बार इस क्षेत्र के शिया संगठन फौज के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। वहीं हिंदू भी कट्टरपंथियों के खिलाफ सडक़ पर हैं और दोनों भारत जाने की बात कह रहे हैं।
भारत से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्कर्दू में शिया समुदाय के लोग भारत की ओर जाने वाले करगिल हाइवे को खोलने की मांग पर अड़ गए हैं। उनका कहना है कि वे अब पाकिस्तानी फौज की हुकूमत वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में नहीं रहना चाहते हैं, वे भारत जाना चाहते हैं। गिलगित-बाल्टिस्तान की लगभग बीस लाख की आबादी में से आठ लाख शियाओं के बगावती तेवरों को देखते हुए पाकिस्तानी फौज के 20 हजार अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।
पाकिस्तानी फौज को दहशतगर्दी बताया
पाकिस्तान की फौज के खिलाफ शियाओं मे नारा लगाया- ये जो दहशतगर्दी हैं, उसके पीछे ‘वर्दी’ है। गिलगित-बाल्टिस्तान में शियाओं का आरोप है कि पाक सेना 1947 के बाद से यहां से शियाओं को भगा रही है। सेना ने यहां सुन्नी आबादी को बसाया। कभी शिया बहुल रहे क्षेत्र में अब शिया अल्पसंख्यक हो गए हैं। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सेना भी यहां शिया बहुल क्षेत्रों में जाने से कतरा रही है। धारा 144 लगाने के बावजूद स्कर्दू, हुंजा, दियामीर और चिलास में शिया संगठनों का प्रदर्शन जारी है। मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने इस्लामाबाद से चार मुस्लिम उलेमाओं को गिलगित-बाल्टिस्तान भेजा है। अतिरिक्त बटालियन भी जब बगावत दबाने में विफल रही तो मुनीर को यह कदम उठाना पड़ा। स्कर्दू के एक शिया का कहना है कि बहुत देर हो गई, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।
शिया धर्मगुरु की गिरफ्तारी के बाद हुए प्रदर्शन
स्कर्दू में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान शिया धर्मगुरु आगा बाकिर अल हुसैनी ने एक कुछ ऐसे कमेंट किए जिससे वहां की हुकुमत नाराज हो गई। धर्मगुरु को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, अल हुसैनी ने स्कर्दू इलाके में हुई उलेमाओं की बैठक पर सवाल खड़े कर दिए थे। इसमें उन्होंने ईशनिंदा पर कानूनों को और कड़ा बनाने की मांग की थी। शियाओं का मनना है कि कि ईशनिंदा के कानून कड़े बनाकर उनके समुदाय को टारगेट किया जाएगा। जनरल जिया उल हक से लेकर पाकिस्तान की सत्ता में बैठे हर एक नेता ने इस इलाके की डेमोग्राफी बदलने की कोशिश की है।
टूरिस्ट बनकर अमेरिका में जासूसी करते हैं चीनी नागरिक
5 Sep, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वॉशिंगटन। हालिया साल में चीनी नागरिकों ने अमेरिका में टूरिस्ट बनकर जासूसी की है। इस तरह के 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और अब एफबीआई के साथ ही डिफेंस डिपार्टमेंट भी अलर्ट मोड पर है। अमेरिका के सीनियर ऑफिशियल्स के हवाले से यह जानकारी दी गई है। कुछ महीने पहले अमेरिका ने चीन के एक स्पाय बैलून को मार गिराया था। तब चीन ने इसका मलबा वापस मांगते हुए इसे वेदर इन्फॉर्मेशन सैटेलाइट बताया था।
चीनी नागरिकों की बढ़ती हरकतों पर नजर रखने के लिए पिछले साल के आखिर में एफबीआई और डिफेंस डिपार्टमेंट के अफसरों ने एक मीटिंग की थी। इसमें इन घटनाओं से निपटने का प्लान तैयार किया गया था। मीटिंग में यह सामने आया कि जब तक प्रॉपर डॉक्यूमेंट्स न हों, तब तक चीनी नागरिकों सेंसेटिव जोन्स के करीब न आने दिया जाए। एक घटना का भी इस रिपोर्ट में जिक्र है। यह मामला न्यू मैक्सिको में मौजूद मिसाइल रेंज का है। इसके अलावा फ्लोरिडा में अमेरिका की रॉकेट लॉन्चिंग के बारे में भी चीनी जासूसों ने जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं चीनी नागरिक फौजी ठिकानों पर मौजूद मैक्डोनाल्ड या बर्गर किंग के आउटलेट्स पर भी पहुंचने की कोशिश करते हैं। अलास्का के एक मिलिट्री बेस पर तो इन्होंने गार्ड से हाथापाई तक की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी नागरिक ज्यादातर उन ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं जो दूरदराज इलाकों में हों।
अफसरों को शक कैसे हुआ
स्नक्चढ्ढ ने कुछ मामलों की जब जांच की तो सबसे बड़ा सवाल यह सामने आया कि चीनी लोग उन इलाकों में क्यों गए, जहां कोई टूरिस्ट स्पॉट था ही नहीं। इसके अलावा उन इलाकों को टारगेट किया गया, जहां कोई बड़ा सिविलियन एयरपोर्ट नहीं था। इसके बाद साफ हो गया कि ये लोग टूरिस्ट नहीं हो सकते और इनका मकसद कुछ और था।
रिपोर्ट के मुताबिक- चीन के नागरिक अमेरिका में खुफिया जानकारी जुटाते हैं और बाद में इसे चीन पहुंचा देते हैं। जब इस बारे में अमेरिकी होम मिनिस्ट्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
यूक्रेन ने रक्षा मंत्री को हटाया
5 Sep, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कीव। सेना में भ्रष्टाचार के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव को हटा दिया है। ओलेक्सी रेजनिकोव जंग शुरू होने के 3 महीने पहले नवंबर 2021 में ही यूक्रेन के रक्षा मंत्री बने थे। उनकी जगह अब क्रीमियन तातार मूल के पूर्व सांसद रुस्तम उमेरोव लेंगे। जेलेंस्की ने इसकी घोषणा टेलीग्राम अकाउंट पर की है। उन्होंने कहा कि रेजनिकोव ने जंग के 550 दिनों तक मंत्रालय को संभाला है, अब मिनिस्ट्री को नई अप्रोच की जरूरत है। रेजनिकोव के नेतृत्व में यूक्रेन को रूस का सामना करने के लिए पश्चिमी देशों से खूब मदद मिली।
पाक सेना ने राष्ट्रपति को धमकाया
5 Sep, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कराची। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक माने जाने वाले राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को सेना ने अपने घेरे में ले लिया है। यह कदम अल्वी को चुनावी तारीखें घोषित करने से रोकने के लिए उठाया है। नाटकीय घटनाक्रम में राष्ट्रपति भवन की चौथी मंजिल पर स्थित राष्ट्रपति के दफ्तर को पूरी तरह से खाली करा लिया गया। वहां मौजूद स्टाफ को दफ्तर से निकल जाने के लिए कह दिया गया। सेना प्रमुख असीम मुनीर और आईएसआई के डीजी जनरल नदीम अंजुम के वहां पहुंचने से पहले पाकिस्तानी आर्मी ने भवन की चौथी मंजिल को अपने कब्जे में ले लिया।
5 महिला आतंकवादी गिरफ्तार
5 Sep, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की पुलिस ने आतंकी हमले की साजिश रच रहीं इस्लामिक स्टेट आईएसआईएस से जुड़ी 5 महिला आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। वे पाकिस्तान में तबाही मचाने के फिराक में थीं। पुलिस ने कहा है कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने बताया की महिलाओं के पास से हथियार, पैसे और प्रतिबंधित किताबें बरामद की गई हैं। उन्होंने कहा की माहिलाएं ढ्ढस्ढ्ढस् की सक्रिय सदस्य हैं और देश में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहीं हैं।
हेलिकॉप्टर क्रैश,3 की मौत
5 Sep, 2023 08:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
क्वेटा । पाकिस्तान नेवी का एक हेलिकॉप्टर मंगलवार दोपहर बलूचिस्तान के ग्वादर इलाके में क्रैश हो गया। इसमे दो अफसरों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ग्वादर में चीन के कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। इनकी हिफाजत का जिम्मा पाकिस्तानी फौज की एक स्पेशल यूनिट के जिम्मे है। यहां बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का तगड़ा होल्ड है। पिछले महीने इसी इलाके में चीनी इंजीनियरों पर हमला हुआ था। इसमें 15 लोगों की मौत हुई थी। इनमें चार चीनी इंजीनियर थे। नेवी का यह हेलिकॉप्टर समुद्र में क्रैश हुआ है।
कोरोना फिर हुआ सक्रिय, अमेरिका में फिर से मचा कोहराम, 19 फीसदी मामले बढ़े
4 Sep, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वॉशिंगटन। अमेरिका में इन दिनों कोरोना ने कहर मचा रखा है। यहां पर एक सप्ताह में 19 फीसदी मामले बढ़ गए हैं। वहां गर्मियों के अंत में कोविड के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। कोविड अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, कोविड से मौतों के मामले में 21 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। एनपीआर की रिपोर्ट के अनुसार रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार एक सप्ताह में 10,000 लोगों को कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए कुछ स्कूलों, अस्पतालों और व्यवसायों के लोगों को फिर से मास्क पहनने के लिए कहा गया है। सीडीसी निदेशक मैंडी कोहेन ने आगाह किया कि जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उनके लिए कोविड जोखिम भरा बना हुआ है।
जोखिम विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए अधिक है, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है। वहीं, जिन्हें पहले संक्रमण नहीं हुआ है और जो अधिक उम्र के हैं या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं, उनके लिए भी खतरा हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने वाले लगभग 70 प्रतिशत लोग 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के हैं। स्वास्थ्य अधिकारी दो नए वेरिएंट पर नजर रख रहे हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट ईजी.5 (एरिस) अमेरिका में प्रमुख है और बीए.2.86 फैलना शुरू हो रहा है।
सीडीसी ने पिछले हफ्ते चेतावनी दी थी कि बीए.2.86 उन लोगों में संक्रमण पैदा करने में अधिक सक्षम हो सकता है, जिन्हें पहले कोविड संक्रमण या टीके लगे हों। अब देश भर में कुछ संस्थानों के लोगों को अस्थायी रूप से मास्क पहनने को कहा गया है। विश्व स्तर पर मामले बढ़ने के कारण डब्ल्यूएचओ ने ईजी.5 या एरिस को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के रूप में नामित किया है। हालांकि, डब्ल्यूएचओ का मानना है कि वैरिएंट कोई महत्वपूर्ण जोखिम पैदा नहीं करता है।
जो बाइडन की भारत आने के लिए बेकरारी बढ़ी, जिनपिंग की हरकत ने किया निराश
4 Sep, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए बेकरार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस सप्ताह भारत की यात्रा करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं, लेकिन उन्हें निराशा है कि उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग नई दिल्ली में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। व्हाइट हाउस के अनुसार बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सात सितंबर को भारत जाएंगे और आठ सितंबर को वह इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से इतर पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। भारत जी20 के अध्यक्ष के रूप में 9-10 सितंबर को इस प्रभावशाली समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इसमें बाइडन सहित दो दर्जन से अधिक दुनिया के बड़े राजनेता हिस्सा लेने वाले हैं। यात्रा से पहले पत्रकारों को बाइडन ने बताया कि वह भारत और वियतनाम की अपनी यात्रा को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के सम्मेलन में शामिल न होने पर निराशा जताते हुए कहा, मैं उनसे मिलूंगा।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, जिनपिंग के अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। जी20 इंडिया के विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी ने कहा था कि भारत जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति चिनफिंग की भागीदारी पर चीन की लिखित पुष्टि का इंतजार कर रहा है। परदेशी ने जिनपिंग के सम्मेलन में शामिल न होने और अपने स्थान पर प्रधानमंत्री ली कियांग को भेजने के के सवाल के जवाब में कहा था कि हमने अखबारों में प्रकाशित कुछ खबरें देखी हैं। लेकिन, हम लिखित पुष्टि पर विश्वास करते हैं और हमें अभी कोई लिखित पुष्टि नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग के जकार्ता में पूर्वी एशिया सम्मेलन में शामिल होने के बाद भारत की यात्रा करने की संभावना है। इससे पहले, 2021 में कोविड-19 की रोकथाम के लिए चीन द्वारा लागू प्रतिबंधों के कारण जिनफिंग ने इटली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया था। परदेशी ने कहा था कि जी20 जैसे शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं की भागीदारी के बारे में आमतौर पर एक राजनयिक नोट के माध्यम से सूचित किया जाता है। उन्होंने शी की भागीदारी पर कहा था कि मुझे लगता है कि इस संबंध में पुष्टि का इंतजार है, हमें अधिकांश देशों से पुष्टियां मिल गई हैं।
बैठक में बाइडन के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने पहले ही शिखर सम्मेलन में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 10 सितंबर को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को जी20 अध्यक्ष पद की कमान सौंपेंगे। ब्राजील एक दिसंबर को औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता संभालेगा।