विदेश (ऑर्काइव)
डरावनी एलर्जी से परेशान है महिला, नहाने पर सिर से बहता है खून
5 Oct, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वॉशिंगटन । अमेरिका में एक महिला को अजीब तरह की एलर्जी है। वह जब नहाती है तो उसके सिर खून बहने लगता है। इतना ही नहीं वह जब पानी पीती है तो गला जलने लगता है। यह महिला आठ साल की उम्र से ही ऐसी दुर्लभ बीमारी से जूझ रही है। अमेरिका की टेसा हेनसन स्मिथ नामक महिला को पानी से ही एलर्जी हो गई है। बीमारी इस कदर हावी हो चुकी है कि टेसा न तो पानी पी सकती हैं और न ही नहा सकती हैं। टेसा एक्वेजेनिक अर्टीकेरिया नामक बीमारी से जूझ रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें एलर्जी 8 साल की उम्र में शुरू हो गई थी, जो बढ़ती आयु के साथ और बिगड़ती गई। बीमारी से पहले वह तैराकी भी करती थीं और जमकर पानी भी पीती थीं, लेकिन बाद में हालात बिगड़ गए। नहाने या पानी पीने की वजह से उन्हें खुजली या चकत्ते होने लगते थे। टेसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपनी परेशानियां साझा की हैं। टेसा ने कहा कि मैं नहाकर आती थी, तो शरीर पर बड़े घाव हो जाते थे और खोपड़ी में से खून बहने लगता था।
उन्होंने कहा कि पानी पीने की वजह से उनके गले में जलन होती थी, जिसकी वजह से उन्होंने दूध पीना शुरू कर दिया था। खास बात है कि टेसा की मां कैरन हेंसन स्मित भी डॉक्टर हैं। वह अपने करियर में कई दुर्लभ बीमारियां देख चुकी हैं, लेकिन यह मामले उनके लिए भी हैरान करने वाला था। केरन की एक और बेटी है, जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। परिवार ने अपनी एक बेटी के इलाज के लिए गो फंड मी पेज तैयार किया है। इस दुर्लभ बीमारी से जूझने के बाद भी टेसा ने हिम्मत नहीं हारी है। वह लगातार शिक्षा हासिल कर रही हैं और क्लोविस यूनिफील्ड बुचानन हाई स्कूल से ग्रेजुएट होने के बाद यूसी डेविस गई थीं।
चीनी न्यूक्लियर सबमरीन अपने ही ट्रैप में फंसी
5 Oct, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजिंग। चीन की एक न्यूक्लियर सबमरीन में हादसे से 55 सैनिकों की मौत होने की आशंका है। यलो सी में सबमरीन एक चेन और एंकर से टकरा गई, जिसकी वजह से इसका ऑक्सीजन सिस्टम फेल हो गया। खास बात ये है कि चीन ने चेन और एंकर ब्रिटिश और अमेरिकी पनडुब्बियों को फंसाने के लिए लगाया था। लेकिन उसकी खुद की सबमरीन इस ट्रैप में फंस गई। ्य की एक सीक्रेट रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सीजन सिस्टम फेल होने के बाद इसे ठीक करने में 6 घंटे लग गए। इस दौरान पनडुब्बी में ऑक्सीजन कम हो गई और दम घुटने से सभी लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कैप्टन कर्नल जू योंग-पेंग और 21 अधिकारी शामिल हैं।
न्यूक्लियर सबमरीन किसी मिशन के लिए यलो सी में मौजूद थी। जिन लोगों की मौत हुई हैं उनमें चीन की पीएलए नेवी के ऑफिसर कैडेट, छोटे पद पर मौजूद अधिकारी और कई दूसरे सैनिक थे। चीन की टाइप 093 पनडुब्बियां पिछले 15 सालों से नौसेना का हिस्सा हैं। यह 351 फीट लंबी और टॉरपीडो से लैस हैं। टाइप 093 चीन की एडवांस्ड पनडुब्बियों में से एक है और इसमें शोर न के बराबर होता है।
2000 में हुआ सबसे बड़ा सबमरीन हादसा
इससे पहले अगस्त 2000 में रूस की एक न्यूक्लियर सबमरीन में विस्फोट हो गया था। इस हादसे में 100 रूसी नौसेनिकों की मौत हो गई थी। क्रेमलिन ने शुरुआत में इन खबरों से इनकार करते हुए ब्रिटेन-नॉर्वे की तरफ से दिए गए मदद के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। रूस की इस लापरवाही की वजह से सबमरीन में शुरुआत में जो लोग जिंदा थे, उन्हें भी बचाया नहीं जा सका था। ये दुनिया में सबमरीन से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा हादसा था। इसमें कुल 118 लोगों की मौत हुई थी। हादसा बैरेंट्स सी में हुआ था, जब टेस्ट लॉन्च के वक्त एक टॉरपीडो में विस्फोट हो गया था। ब्लास्ट की वजह से सबमरीन में मौजूद दूसरे टॉरपीडो भी डेटोनेट हो गए थे, जिससे सबमरीन समुद्र के तल पर पहुंच गई थी।
अमेरिकी संसद के स्पीकर को हटाया गया
5 Oct, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन। अमेरिका में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर केविन मैक्कार्थी को उनके पद से हटा गिया गया है। मंगलवार को हुई वोटिंग में रूलिंग पार्टी डेमोक्रेटिक के 208 सांसदों ने मैक्कार्थी को पद से हटाने के लिए वोट दिया। रिपब्लिकन पार्टी के 8 सांसदों ने भी स्पीकर के खिलाफ वोट दिया।
इससे मैक्कार्थी के विरोध में कुल 216 वोट पड़े। वहीं रिपब्लिकन पार्टी के बाकी 210 सांसदों ने मैक्कार्थी के पक्ष में वोट दिया। अमेरिका के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब सत्ता में मौजूद पार्टी ने हाउस स्पीकर के खिलाफ वोट डालकर उन्हें पद से हटाया है। इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मैक्कार्थी ने कहा कि वो दोबारा पद के लिए खड़े नहीं होंगे।
बस में आग, 21 की मौत
5 Oct, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वेनिस। इटली के वेनिस शहर में एक बस ओवरपास से नीचे गिर गई। इसके बाद बस में आग लग गई। हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। 18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया है। इसमें 4 चार लोगों की हालत गंभीर है। बस में कुल 40 लोग सवार थे। इनमें यूक्रेनियन समेत विदेशी टूरिस्ट थे। स्थानीय मीडिया ने बताया कि बस मेस्त्रे के रेलवे ट्रैक के करीब गिरी थी, जो ब्रिज के जरिए वेनिस से जुड़ा है। वेनिस सिटी के कौंसिल्लोर रेनाटो बोरासो ने बताया कि हादसे का कारण अभी साफ नहीं है। हालांकि, शुरुआती जांच में पता चला है कि 40 साल के इटालियन बस ड्राइवर बस क्रैश के पहले बीमार थे।
तीन लोगों को मिला कैमिस्ट्री का नोबेल
5 Oct, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
न्यूयार्क। केमिस्ट्री में 2023 का नोबेल प्राइज माउंगी बावेंडी, लुइस ब्रुस, एलेक्सी एकिमोव को मिला है। ये तीनों अमेरिकी मूल के केमिस्ट हैं। इन्हें क्वांटम डॉट्स की खोज और इसके डेवलपमेंट के लिए प्राइज मिला है। क्वांटम डॉट्स ऐसे नैनोपार्टिकल्स होते हैं जो इतने छोटे होते हैं कि उनका आकार उनके गुणों को निर्धारित करता है। वेंकटरमन रामकृष्णन इकलौते भारतीय मूल के केमिस्ट हैं, जिन्हें नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया है। केमिस्ट्री के क्षेत्र में अब तक कुल 114 नोबेल प्राइज की घोषणा हुई है। इसमें 191 लोग विजेता है। कई बार एक साथ 2 या उससे ज्यादा लोगों को भी नोबेल प्राइज दिया जाता है।
बुशरा बीबी को डर, इमरान को जेल में दिया जा सकता हैं जहर
4 Oct, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने जेल में अपने पति के लिए अधिक सुरक्षा की मांग के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) का दरवाजा खटखटाया। उन्हें डर हैं कि उन्हें जहर दिया जा सकता है। 5 अगस्त को तोशाखाना मामले में दोषी साबित होने के बाद से इमरान जेल में बंद हैं। यह मामला सरकार में रहते हुए उन्हें मिले उपहारों का उचित तरीके से खुलासा करने में उनकी कथित विफलता से संबंधित है। जेल में अपने पति की सुरक्षा पर चिंता जताकर बुशरा बीबी ने आईएचसी में एक याचिका दायर की। बुशारा ने चिंता व्यक्त की कि खाने में छेड़छाड़ के
द्वारा इमरान खान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा सकती है, उन्होंने कहा कि उनके पति को जेल मैनुअल में उल्लिखित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
अपनी याचिका में बुशरा बीबी ने पिछले उदाहरणों का उल्लेख किया जहां अन्य कैदियों को घर का बना भोजन जैसे कुछ विशेषाधिकार प्रदान किए गए थे, लेकिन उनके पति को इसतरह के विशेषाधिकारों से वंचित कर दिया गया है। जेल मैनुअल के मुताबिक, इमरान खान को जेल में टीवी, अखबार, नौकर, गद्दा, कुर्सी और टेबल जैसी सुविधाएं दी जानी थीं। उन्होंने आईएचसी से हस्तक्षेप करने और जेल में उसके पति को उचित सुविधाओं के प्रावधान के संबंध में अदालत के आदेशों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
ट्रम्प पर 832 करोड़ के घोटाले का आरोप
4 Oct, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
न्यूयॉर्क। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर न्यूयॉर्क कोर्ट में सोमवार को मुकदमा चला। ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने 100 मिलियन डॉलर, यानी 832 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का घोटाला किया है। उन्होंने अपनी जमीन, जायदाद की झूठी जानकारी देखकर अपनी नेटवर्थ बढ़ाई है। न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल लेटीटिया जेम्स ने ट्रम्प पर ये केस किया है, जिसकी सुनवाई जस्टिस आर्थर एफ. एंगोरोन कर रहे हैं। लेटीटिया ने मांग की है कि ट्रम्प पर करीब 250 मिलियन डॉलर (2 हजार करोड़) का जुर्माना लगाया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने ट्रम्प और उनके दोनों बेटों- डोनाल्ड जूनियर और एरिक, के न्यूयॉर्क में सभी बिजनेस पर बैन लगाने की भी अपील की है। साथ ही लेटीटिया ने कहा है कि ट्रम्प और उनके आर्गनाइजेशन के खिलाफ 5 साल का कमर्शियल रियल एस्टेट बैन भी लगना चाहिए।
बांग्लादेश में डेंगू से हजार लोगों की मौत
4 Oct, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ढांका । बांग्लादेश में पिछले 9 महीने में डेंगू के कारण 1,017 लोगों की मौत हो चुकी है। अलजजीरा के मुताबिक, मौत का आंकड़ा पिछले साल के तुलना में 4 गुणा ज्यादा है। साल 2000 में के बाद इस साल बांग्लादेश में डेंगू से सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है। वहीं, अब तक कुल 2 लाख 9 हजार लोग इसके चपेट में आए है। मरने वालों में 112 बच्चे ऐसे हैं जिनकी उम्र 15 साल के नीचे है।
बांग्लादेश के अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिए मिलना भी मुश्किल हो गया है। ढाका के शहीद सुहरावर्दी हॉस्पिटल के डॉक्टर मोहम्मद रफीकुल इस्लाम ने कहा- अस्पताल में भर्ती होने वाले ज्यादातर मरीज डेंगू से दूसरी, तीसरे और चौथी बार संक्रमित हो रहे हैं। इसी कारण इनकी हालात ज्यादा गंभीर हो गई है। कई मरने की कगार पर होते हैं। बहुत से लोग हमारे पास तब आते हैं जब बीमारी को काफी समय हो चुका होता है। इसका इलाज करना और भी मुश्किल हो जाता है।
बांग्लादेश में साल 1960 से डेंगू के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। साल 2000 में बांग्लादेश में इसे महामारी के तौर पर दर्ज किया गया था। डेंगू का वायरस अब बांग्लादेशियों के लिए आम वायरस हो चुका है। हर साल यह वायरस और भी घातक होता है। अधिकारियों के मुताबिक, मामलों में बढ़ोतरी ने सरकार को जागरूकता अभियान को तेज करने के लिए प्रेरित किया है। इसमें बारिश के बाद मच्छरों के लार्वा को मारने कि जागरूकता भी की जाती है। हालांकि, जहांगीर नगर यूनिवर्सिटी के कीट विज्ञानी और जू लॉजी के प्रोफेसर कबीरुल बशर ने कहा- सही और अच्छी प्लानिंग की कमी के चलते डेंगू फैलाने वाले मच्छर को पूरे बांग्लादेश में फैलने का मौका मिला है। साल 2000 से 2018 तक डेंगू केवल ढाका तक ही सीमित था। लेकिन 2019 से डेंगू के मरीज दूसरे शहरों से भी सामने आ रहे है। ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू फैलाने वाले मच्छर पहुंच गए हैं।
नवाज 21 अक्टूबर को लाहौर पहुंचेंगे
4 Oct, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को 4 साल बाद लंदन से वापस लौटेंगे। इसके लिए उन्होंने फ्लाइट के टिकट भी बुक कर लिए हैं। पाकिस्तानी मीडिया ऐरी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज पहले लंदन से अबु धाबी पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से वो लाहौर के लिए फ्लाइट बोर्ड करेंगे। नवाज 21 अक्टूबर को शाम करीब 6:25 बजे लाहौर के अलामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक नवाज शरीफ के लिए एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट 243 का बिजनेस क्लास टिकट बुक किया गया है। फ्लाइट में नवाज के साथ उनके स्टाफ मेंबर, पर्सनल एडवाइजर डॉ. एदनान और सांसद इरफान सिद्दिकी मौजूद रहेंगे।
भौतिकी के नोबेल पुरस्कार का एलान, इस साल इन तीन लोगों को दिया गया सम्मान
4 Oct, 2023 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वॉशिंगटन । भौतिकी के नोबेल पुरस्कार का एलान कर दिया गया है। इस श्रेणी के लिए 2023 का नोबेल प्राइज संयुक्त रूप से पियरे ऑगस्टिनी, फेरेंस क्राउसज और एनी एल हुलियर को दिया गया। इलेक्ट्रॉन्स पर अध्ययन के लिए यह सम्मान दिया गया। अवॉर्ड उन प्रायोगिक तरीकों के लिए दिया गया, जिसमें पदार्थ में इलेक्ट्रॉन की गतिशीलता के अध्ययन के लिए प्रकाश के एटोसेकंड पल्स उत्पन्न किए गए। एनी हुलियर फिजिक्स के इस क्षेत्र में नोबेल जीतने वाली पांचवीं महिला बनी हैं।
पिछले साल भौतिकी का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से अलेन अस्पेक्ट, जॉन एफ क्लाउसर और एंटन जिलिंगर को दिया गया था। अलेन अस्पेक्ट फ्रांस के भौतिक विज्ञानी हैं, जबकि जॉन एफ क्लाउसर अमेरिका और एंटन जिलिंगर ऑस्ट्रिया के वैज्ञानिक हैं। इन वैज्ञानिको के प्रयोगों ने क्वांटम सूचना के आधार पर नई तकनीक का रास्ता साफ किया था।
अमेरिका के पूर्वी यूटा में एक विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत
3 Oct, 2023 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका के पूर्वी यूटा में रविवार शाम (स्थानीय समयानुसार) को एक विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मोआब के बाहरी इलाके में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान दुर्घटना में उत्तरी डकोटा के राज्य सिनेटर डौग लार्सन, उनकी पत्नी और उनके दो छोटे बच्चों की मौत हो गई है।
डौग लार्सन की मौत की पुष्टि सोमवार को एक ईमेल में की गई, जिसे सीनेट में रिपब्लिकन नेता डेविड हॉग ने अपने साथी सीनेटर्स को भेजा था। वहीं, वरिष्ट अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि मोआब से लगभग 15 मील (24 किलोमीटर) उत्तर में कैन्यनलैंड्स एयरफील्ड से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान रविवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शेरिफ कार्यालय ने कहा कि विमान में सवार सभी चार लोग मारे गए।
कौन थे लॉर्सन
बता दें कि लार्सन रिपब्लिकन और नॉर्थ डकोटा नेशनल गार्ड में लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुके हैं। वह और उनकी पत्नी एमी व्यवसाय के मालिक थे।
नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सिंगल-इंजन पाइपर विमान की दुर्घटना की जांच की जा रही है। वहीं अतिरिक्त जानकारी मांगने के लिए शेरिफ अधिकारियों के पास एक फोन संदेश भी छोड़ा गया, लेकिन सोमवार को इसका कोई रिप्लाई नहीं मिला था।
दरअसल, मोआब आंर्चेस और कैन्यनलैंड्स राष्ट्रीय उद्यानों के पास लगभग 5,300 लोगों का एक पर्यटन-केंद्रित समुदाय है।
लेक प्लासिड में भी विमान क्रैश
इधर, न्यूयॉर्क के लेक प्लासिड में भी विमान क्रैश हुआ है, जिसके चलते पूर्व एनएफएल खिलाड़ी रस फ्रांसिस सहित दो की जान चली गई। रविवार शाम चार बजे के बाद 70 वर्षीय फ्रांसिस और 63 वर्षीय रिचर्ड मैकस्पैडेन ने सेसना 177 विमान में लेक प्लासिड हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।
फ्रांसिस लेक प्लासिड एयरवेज के अध्यक्ष थे, जिसके चार्टर प्लेन चलते हैं। एयरलाइन की वेबसाइट के मुताबिक वह लगभग 50 वर्षों तक पायलट रहे थे, और हवाई में एक चार्टर सेवा चला चुके थे। वहीं मैकस्पैडेन एयरक्राफ्ट ओनर्स एंड पायलट्स एसोसिएशन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे। संगठन ने कहा कि वह अमेरिकी वायु सेना थंडरबर्ड्स के कमांडर के रूप में एक कार्य कर चुके हैं।
अमेरिका में बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण 14 अक्तूबर को किया जाएगा
3 Oct, 2023 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा अब शान से अमेरिका के लोगों को प्रेरणा देगी। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के तर्ज पर अमेरिका में स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी का अनावरण होने वाला है, जो भारत के बाहर डॉ. बाबा साहब की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी। 14 अक्तूबर को मूर्ति का लोकार्पण किया जाएगा।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रसिद्ध कलाकार और मूर्तिकार राम सुतार ने बाबा साहब की मूर्ति को बनाया है, जिसे स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी नाम से जाना जाएगा। अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के एकोकीक शहर में 13 एकड़ भूमि पर डॉ. आंबेडकर की 19 फीट की मूर्ति स्थापित की जाएगी। आयोजकों को उम्मीद है कि मूर्ति के लोकार्पण के दौरान भारत और अमेरिका सहित दुनिया भर से अंबेडकरवादी लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचेंगे। स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी बाबा साहब के संदेशों और शिक्षाओं को विश्व भर में प्रदर्शित करने का काम करेगा।
बांग्लादेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, मरने वालों की संख्या हुई 1000 के पार
3 Oct, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत में हर साल डेंगू से कई मरीजों की मौत हो जाती है। इस बार भी देश में कुछ ऐसा ही हाल रहा। भारत के अलावा पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश भी डेंगू से परेशान है।बांग्लादेश में इस साल डेंगू के इतने केस आए कि उसने पिछले साल का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार बताया कि आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 2023 में बांग्लादेश में डेंगू बुखार से 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
रिपोर्ट में दी गई मौत के आंकड़ें पिछले पूरे वर्ष की तुलना में लगभग चार गुना अधिक हैं।
रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2023 के पहले नौ महीनों में कम से कम 1,017 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 209,000 लोग संक्रमित हो गए हैं। यह आंकड़ा साल 2000 में पहली बार फैली महामारी के बाद से बांग्लादेश में मच्छर जनित बीमारी का सबसे खराब आंकड़ा है। मृतकों में 112 बच्चे भी शामिल हैं। इन आंकड़ों में 15 वर्ष और उससे कम, जिसमें शिशु भी शामिल हैं।
बढ़ते डेंगू के मामलों की वजह से देश के सभी अस्पताल मरीजों के लिए पर्याप्त जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इन दिनों बांग्लादेश में यह बीमारी तेजी से फैल रही है।
डेंगू उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाई जाने वाली एक बीमारी है और इससे तेज बुखार, सिरदर्द, मतली, उल्टी, मांसपेशियों में दर्द और सबसे गंभीर मामलों में रक्तस्राव होता है जिससे मृत्यु हो सकती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए चेतावनी जारी की है। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि डेंगू और मच्छर जनित वायरस से होने वाली अन्य बीमारियां, जैसे चिकनगुनिया, येलो बुखार और जीका, जलवायु परिवर्तन के कारण तेजी से फैल रही हैं।
ब्रिटेन में अस्पताल के बाहर बम विस्फोट मामले में हुआ खुलासा
3 Oct, 2023 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दो साल पहले ब्रिटेन के एक अस्पताल के बाहर बम विस्फोट करने वाले इराकी मूल के एक व्यक्ति ने अपने शरण के दावे को खारिज करने के लिए ब्रिटिश राज्य के खिलाफ शिकायत की। नवंबर 2021 में उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में लिवरपूल महिला अस्पताल के बाहर एक टैक्सी में घर में बने बम से आग लग गई, जिससे 32 साल के इमाद अल स्वेलमीन की मौत हो गई थी।
इसके अलावा हमले में किसी की मौत नहीं हुई थी, मगर टैक्सी ड्राइवर को मामूली चोटें आई थीं। हमले के बाद टैक्सी ड्राइवर वहां से भाग गया। यह विस्फोट रविवार को सैन्य युद्ध में मारे गए लोगों के सम्मान में होने वाले कार्यक्रमों से कुछ देर पहले हुआ और पुलिस ने तुरंत इसे आतंकवादी घटना घोषित कर दिया।
हालांकि, यूके पुलिस जांच में सामने आया है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इमाद अल स्वेलमीन चरमपंथी विचार रखता था। पुलिस का मानना था कि लीवरपूल वीमेन्स हास्पिटल के बाहर हुए हादसे में मौत का शिकार हुआ स्वेलमीन देशी बम के साथ यात्रा कर रहा था।
पुलिस ने पहले इस बात की भी पुष्टि की थी कि स्वेलमीन अतीत में अपने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर इलाज करवा रहा था। पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है, "ऐसा लगता है कि शरण के दावे को स्वीकार करने में असफल रहने के लिए ब्रिटेन के खिलाफ अल स्वेलमीन की शिकायत ने उनके मानसिक स्वास्थ्य को और खराब कर दिया। इसके कारण उसकी शिकायत बढ़ गई और उसे हमले के लिए प्रेरित किया।"
इंग्लैंड के उत्तर-पश्चिम के लिए आतंकवाद-रोधी इकाई के जासूस अधीक्षक एंडी मीक्स ने कहा कि ऐसा लगता है कि एल स्वेलमीन ने अस्पताल में बम से विस्फोट करने की योजना बनाई थी, लेकिन यह प्रतीत होता है कि बम उसकी योजना से पहले ही फट गया।
बता दें कि यह विस्फोट दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में मतदाताओं से मुलाकात करते के दौरान एक ब्रिटिश सांसद की चाकू मारकर हत्या करने के एक महीने बाद हुआ था।
स्वेलमीन को पहले भी दोषी ठहराया जा चुका है और उसने जॉर्डन के पासपोर्ट पर कानूनी रूप से आने के बाद ब्रिटेन में सीरियाई शरणार्थी के रूप में शरण का झूठा दावा किया था। स्वेलमीन के शरण के दावों को ब्रिटेन ने अस्वीकार कर दिया था। आतंकवाद-रोधी पुलिस ने सुझाव दिया है कि स्वेलमीन ने देश में रहने के लिए अपने मामले को मजबूत करने की उम्मीद में ईसाई धर्म अपना लिया होगा।
कई हत्या के आरोपी को 25 साल बाद मिली खौफनाक मौत की सजा
3 Oct, 2023 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फ्लोरिडा में एक आरोपी को अपनी महिला मित्र की हत्या करने के लगभग 25 साल से भी ज्यादा समय के बाद सजा सुनाई गई है। आरोपी माइकल जैक III को बार के एक कर्मचारी रेवोन स्मिथ की हत्या के लिए 03 अक्टूबर को शाम 6 बजे इस घातक इंजेक्शन से मरने की सजा दी गई है।
जून 1996 में माइकल ने रेवोन स्मिथ को पहले अपना दोस्त बनाया, फिर बाद में उसके साथ मारपीट किया और एक दिन उसने सीप के चाकू से रेवोन की हत्या कर दी। आरोपी ने लौरा नाम के एक शख्स की भी हत्या की थी, जिसके लिए उसे दोषी ठहराया गया और अलग से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
दरअसल, जैक एक बार में काम करता था, लेकिन उसने किसी बहाने से अपने दोस्त से मदद मांगी। दोस्त ने मदद करने के लिए अपने पिकअप ट्रक दिया, लेकिन जैक उसे लेकर भी भाग गया और कभी वापस नहीं लौटा। इसके बाद जैक फ्लोरिडा पैनहैंडल में एक नाइसविले बार में गया, वहां उसकी दोस्ती एक निर्माण कंपनी के मालिक से हुई।
जब उस शख्स को पता लगा कि जैक एक पिकअप ट्रक में रहता है, तो उसने उसे अपने साथ रहने के लिए कहा। कुछ दिन साथ रहने के बाद जैक ने उसके घर से दो बंदूकें और 42 डॉलर चुरा लिए। अदालत के रिकॉर्ड के मुताबिक, उसने बंदूकें गिरवी रख दीं।
इसके बाद एक अन्य बार में उसकी मुलाकात रोसिलो से हुई और उसने उसे ड्रग्स लेने के लिए समुद्र तट पर बुलाया। अदालत के रिकॉर्ड के मुताबिक, उसने वहां पर रोसिलो को पीटा और उसका गला घोंटकर उसके चेहरे पर रेत फेंक दी। अगले दिन वह पेंसाकोला बार गया, जहां उसकी मुलाकात स्मिथ से हुई। दोनों मारिजुआना पीने के लिए समुद्र तट पर गए और बाद में वह उसे अपने घर लेकर गई।
घर पर, जैक ने उसके सिर पर बोतल से वार किया, उसके सिर को फर्श पर पटक दिया, उसके साथ दुष्कर्म किया और सीप के चाकू से उसकी छाती के बीच में चार बार वार किया। फिर उसने उसका टेलीविजन, वीसीआर और पर्स आदि चुरा लिया और इलेक्ट्रॉनिक्स को गिरवी रखने की कोशिश की। अदालत के रिकॉर्ड के मुताबिक, जहां जैक वो सारा सामान गिरवी रखने के लिए ले गया था, वहां पर दुकानदार को शक हुआ कि सारा सामान चोरी का है। इसके बाद जक वहां से भी फरार हो गया और दो दिनों तक एक खाली घर में छिपा रहा।
जैक, ने स्मिथ की हत्या की बात को स्वीकार कर लिया है। जैक ने कहा, "स्मिथ ने उसकी मां की मौत को लेकर मजाक बनाया, तो मुझे गुस्सा आ दया और मैंने उसे पीट दिया।" दरअसल, जैक ने बताया कि उसकी बहन ने ही उसकी मां की हत्या की थी। जैक ने कहा कि उसे लगा कि स्मिथ बंदूक लेने के लिए दूसरे कमरे में जा रही है, इसलिए उसने पीछे से उस पर चाकू से हमला कर दिया।
जैक के वकीलों ने यह तर्क देते हुए फांसी रोकने की मांग की कि वह अल्कोहल सिंड्रोम और पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर का शिकार है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार दोपहर बिना किसी टिप्पणी के फांसी पर रोक लगाने की जैक की अपील खारिज कर दी। दरअसल, अब जैक को सबसे घातक मृत्युदंड कानूनों के तहत सजा सुनाई गई है।