विदेश (ऑर्काइव)
रुसी अदालत ने गूगल पर लगा दिया 32,000 डॉलर का जुर्माना
18 Aug, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मॉस्को । रूसी अदालत ने यूक्रेन में संघर्ष के बारे में कथित रूप से गलत जानकारी हटाने में विफल रहने के लिए गूगल पर 30 लाख रूबल (32,000 डॉलर) का जुर्माना लगाया। खबरों के अनुसार अदालत ने पाया कि गूगल के स्वामित्व वाली यूट्यूब वीडियो सेवा ने संघर्ष के बारे में ‘गलत जानकारी’ वाले वीडियो को नहीं हटाया है। गूगल को उन वीडियो को नहीं हटाने का भी दोषी पाया गया, जो नाबालिगों के लिए उपयुक्त नहीं हैं। रूसी अदालत ने यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाइयों के बारे में ‘‘झूठी जानकारी’’ समझी जाने वाली सामग्री को हटाने में विफल रहने के लिए एप्पल और विकिपीडिया पर भी अगस्त की शुरुआत में जुर्माना लगाया था। रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन में सेना भेजने के बाद से, सैन्य अभियान की किसी भी आलोचना या सवाल उठाने वालों को दंडित करने के लिए कई उपाय किए हैं।
70 पॉलिटिकल पार्टियां बैन
18 Aug, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
काबुल । अफगानिस्तान में तालिबान ने सभी 70 राजनीतिक दलों पर बैन लगा दिया है। तालिबान के मुताबिक, ये शरिया (इस्लामिक) कानून के खिलाफ है। तालिबान सरकार में मिनिस्टर ऑफ जस्टिस अब्दुल हकीम शरेई ने कहा- मुस्लिमों के लिए बना शरिया कानून ही उनके जीवन का आधार होता है। इस कानून में पॉलिटिकल पार्टीज का कोई वजूद नहीं है। काबुल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जस्टिस मिनिस्टर ने कहा- शरिया में राजनीतिक दलों की कोई जगह नहीं है। इसे देश के हित में नहीं माना जाता है और न ही देश इसे पसंद करता है। तालिबान के सत्ता में आने पर करीब 70 राजनीतिक दलों ने जस्टिस मिनिस्ट्री में रजिस्टर करवाया था। उस वक्त तालिबान ने इन्हें बैन करने के संबंध में कुछ नहीं कहा था। अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के एक कमेंटटेर तोरेक फरहादी ने कहा- तालिबान ने खाड़ी देशों को आधार बनाकर ये फैसला लिया है।
जर्मनी को एडवांस्ड मिसाइल डिफेंस सिस्टम देगा इजराइल
18 Aug, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल अवीव । इजराइल जर्मनी को ऐरो-3 मिसाइल डिफेंस सिस्टम देने वाला है। रॉयटर्स के मुताबिक, ये डील 29 हजार करोड़ रुपए में फाइनल हुई है। साथ ही ये इजराइल की अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस सेल होगी। ऐरो-3 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलिवरी 2025 से शुरू होगी जो 2030 तक पूरी होने की संभावना है।
ऐरो-3 मिसाइल सिस्टम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि एक अलग होने वाले वॉरहेड की मदद से ये पृथ्वी के अटमॉस्फेयर के बाहर यानी स्पेस से भी बैलिस्टिक मिसाइल को रोक सकेगी। अमेरिका ने भी इस डील को मंजूरी दे दी है। दरअसल इस ऐरो-3 प्रोजेक्ट में अमेरिका इजराइल का पार्टनर है और इस डिफेंस सिस्टम को अमेरिका-इजराइल की मिसाइल डिफेंस एजेंसी ने मिलकर बनाया है।
2023 के अंत तक जर्मनी और इजराइल इस डील के लिए कॉन्टैक्ट साइन करेंगे। इसके लिए जर्मनी 5 हजार करोड़ का एडवांस पेमेंट करेगा। इजराइल मिसाइल डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन के हेड मोशे पटेल ने बताया कि अमेरिका का अप्रूवल इस डील का पहला मील का पत्थर है। अब कंपनी का टारगेट जल्द से जल्द मिसाइल सिस्टम की सप्लाई करना है। जर्मनी ने ऐरो-3 सिस्टम को खरीदने का फैसला यूक्रेन में रूस के आक्रमण को देखते हुए किया है। जर्मनी चाहता है कि वह अपनी हवाई सुरक्षा को ज्यादा मजबूत करे, जिससे जरूरत पडऩे पर दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइल, ड्रोन और लड़ाकू विमानों को इंटरसेप्ट कर मार गिराया जा सके। पश्चिमी देशों में अमेरिका को छोडक़र किसी भी देश के पास मजबूत और भरोसेमंद एयर डिफेंस सिस्टम नहीं है।
इजराइल ने जनवरी 2022 में ऐरो-3 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की सफल टेस्टिंग की थी। ये न्यूक्लियर, केमिकल, बायो या किसी भी दूसरे हथियार को ले जाने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल को नष्ट करने में सक्षम है। इसके अलावा ये दूसरी बैलिस्टिक मिसाइलों को वायुमंडल के बाहर भी मार गिरा सकता है। डायवर्ट मोटर होने के साथ ये मिसाइल कभी भी अपनी दिशा बदल सकती है। इसकी रेंज 2,400 किमी है। इजराइल अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक, ऐरो-3 मिसाइल सिस्टम को एंटी-सैटेलाइट वेपेन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये तकनीक दुनिया के कुछ देशों के पास ही मौजूद है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सिख युवक ने किया भीड़ पर हमला
18 Aug, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ब्रिटेन में एक 25 वर्षीय सिख युवक को कई लोगों को चाकू मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पश्चिमी लंदन के साउथहॉल में आयोजित हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान भीड़ पर चाकू से हमला किया। आरोपी गुरप्रीत सिंह को लंदन की यूएक्सब्रिज मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां उस पर जानबूझकर किसी को गंभीर नुकसान पहुंचाने, नुकीला हथियार रखने जैसे आरोप लगे हैं।अदालत ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
आरोपी को 14 सितंबर को आइसलेवर्थ क्राउन कोर्ट में पेश किया जाएगा।खबर के अनुसार, मंगलवार को साउथहॉल में भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रहीं कुछ वीडियो में दिख रहा है कि कार्यक्रम के दौरान कुछ खालिस्तान समर्थक मौके पर पहुंच गए और कार्यक्रम में झगड़ा हो गया। इसी दौरान हमला हुआ, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। गनीमत रही कि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
रिपब्लिकन सीनेटर ने मांगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से जुड़े कई दस्तावेज
18 Aug, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका की रिपब्लिकन सीनेटर ने राष्ट्रीय अभिलेखागार और अभिलेख प्रशासन (एनएआरए) से बाइडन परिवार के भ्रष्टाचार में शामिल होने की जांच को आगे बढ़ाने के लिए अप्रकाशित रिकॉर्ड उपलब्ध कराने की मांग की है। बता दें, सीनेटर ने ऐसे रिकॉर्ड की मांग की है, जिसमें उप राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान जो बाइडन ने अपने बेटे हंटर के साथ यूक्रेन से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए उपनाम शब्दों (असली नाम के बदले रखे गए) का इस्तेमाल किया हो।
हाउस ओवरसाइट कमेटी के अध्यक्ष जेम्स कॉमर ने गुरुवार को राष्ट्रीय अभिलेखागार और अभिलेख प्रशासन (एनएआरए) से अनुरोध किया कि वह उसे जांच पैनल होने के नाते उप राष्ट्रपति बाइडन के कार्यकाल से संबंधित दस्तावेज और उनके बेटे हंटर के बीच हुई बातों के मेल सौंपे। उन्होंने हंटर के यूक्रेन व्यवसाय के संबंध में राष्ट्रीय अभिलेखागार से बाइडन के ईमेल की भी मांग की। कॉमर ने उन दस्तावेजों की भी मांग की, जिनमें बाइडन ने उपनाम का इस्तेमाल किया था। साथ ही, साल 2015 में यूक्रेन के साथ हुई बातचीत को भी बताने का अनुरोध किया है।
सीक्रेट लेटर चोरी केस में फंसे इमरान
18 Aug, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर नेशनल सीक्रेट (साइफर या डिप्लोमैटिक नोट) चोरी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच स्पेशल जॉइंट इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है। इसने अटक जेल में 12 दिन से कैद खान से बुधवार को पांच घंटे पूछताछ की। यह साइफर पिछले साल मार्च में अमेरिका में तैनात पाकिस्तानी एम्बेसेडर असद मजीद खान ने विदेश मंत्रालय को भेजा था। खान ने इसे पढऩे के बहाने अपने पास रख लिया और बाद में कहा कि यह लेटर खो गया है। यह नेशनल सीक्रेसी एक्ट के खिलाफ है। अगर खान दोषी पाए गए तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है।
पत्नि ने दर्ज कराई थी पति के खिलाफ रिर्पोट, पति ने फांसी ल्रगा ली, दो दिन बाद हुआ खुलासा
17 Aug, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। बागसेवनिया थाना इलाके में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल खुदकुशी के सही कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती जॉच में सामने आया है कि मृतक का अपनी पत्नि से विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नि ने पुलिस में शिकायत की थी। इसे लेकर पति दुखी हो गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अमराई परिसर में पत्नि के साथ किराये के मकान में रहने वाला 34 वर्षीय सूरज सिंह जाटव प्राइवेट काम करता था। बुधवार सुबह लगभग 9 बजे उसके मकान मालिक ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया की सूरज का कमरा दो दिन से बंद है, और भीतर से काफी दुर्गंध आ रही है। सूचना मिलने पर पहुंची पहुंची ने भीतर जाकर देखा तो कमरे में सूरज का शव फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। सूचना मिलने पर उसकी पत्नी मौके पर पहुंच गई। शुरुआती पूछताछ में पत्नी ने पुलिस को बताया की बीती 13 अगस्त रविवार को उसका पति सूरज से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर पति ने उसके साथ मारपीट कर दी। इससे दुखी होकर वह बहन के घर अमराई परिसर चली गई थी। और उसने बाग सेवनियां थाने में पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत की थी। बताया गया है की पत्नि के पुलिस में शिकायत करने की बात जानकर सूरज दुखी हो गया था। पुलिस का अनुमान है कि इसी कारण सूरज ने 14 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
माइक्रोप्लास्टिक पहुंचा अब इंसानों के दिल तक
17 Aug, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
न्यूयॉर्क । मानव जीवन के लिए खतरनाक माइक्रोप्लास्टिक अब इंसानों के दिल तक पहुंच गया है। यह इतना खतरनाक है कि आपके दिल की धड़कन तेज़ कर सकता है, जिससे हार्ट अटैक होने और जान जाने का खतरा है। डॉक्टरों की एक टीम ने पहली बार मानव हृदय के अंदर इसके पाए जाने की पुष्टि की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्च करने वाली टीम के डॉक्टर कुन हुआ शियुबिन यांग ने कहा, हम यह जानना चाहते थे कि क्या ये कण अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष तौर पर शरीर के अंदर पहुंचकर कुछ नुकसान कर सकते हैं। टीम ने लेजर डायरेक्ट इंफ्रारेड इमेजिंग के जरिए हार्ट टिश्यू के सैंपल की जांच की। पता चला कि दिल के अंदर 20 से 500 माइक्रोमीटर चौड़े प्लास्टिक के टुकड़े मौजूद थे। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें पांच हार्ट टिश्यू के अंदर 9 अलग अलग तरह के प्लास्टिक देखे। इनमें पॉलीइथाइलीन, टेरेप्थलेट, पॉलीविनाइल क्लोराइड और पॉली (मिथाइल मेथाक्राइलेट) शामिल हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक, ज्यादातर सैंपल में हजारों ऐसे टुकड़े नजर आए। सभी इंसानों के शरीर में मुंह, नाक या अन्य बॉडी कैविटीज़ के सहारे घुसे थे। माइक्रोप्लास्टिक शरीर के किस-किस अंग तक पहुंचा है, इसके बारे में अभी भी वैज्ञानिकों को पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन इससे पहले फेफड़ों, मां के दूध में माइक्रोप्लास्टिक पाए जाने की खबरें सामने आ चुकी हैं।
चीनी सेना ने खोजा अनलिमिटेड फायर पावर की लेजर गन बनाने का तरीका
17 Aug, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजिंग । चीनी सेना ने दावा किया है कि उसने लेजर गन बनाने का तरीका खोज निकाला है।यह तरीका ऐसा है कि इसमें अनिश्चित काल तक फायर किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो चीनी दावे के मुताबिक उसकी सेना के पास अब लेजर को हथियार बनाने की क्षमता है। यह परिक्रमा करने वाले उपग्रहों को मार गिराने के साथ-साथ जमीन पर दूर के लक्ष्यों को भी भेद सकता है। इस संबन्ध में पूर्व ब्रिटिश सैन्य अधिकारी स्टीव वीवर ने ट्वीट किया कि यदि चीनी कूलिंग तकनीक के बारे में दावे सच हैं, तो यह कई पहलुओं में संयुक्त राज्य अमेरिका पर चीन की श्रेष्ठता स्थापित कर सकता है। बता दें कि चीनी सेना ने ऊर्जा हथियार प्रौद्योगिकी में एक संभावित बड़ी प्रगति साझा की है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मीडिया में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञों का दावा है कि उन्होंने एक एडवांस कूलिंग सिस्टम तैयार किया है। यह प्रणाली उच्च ऊर्जा वाले लेजर को ओवरहीटिंग मुद्दों के बिना लगातार चालू रख सकती है। जबकि लेज़र कुछ समय से आसपास हैं, ये शक्तिशाली किरणें आमतौर पर बहुत अधिक अतिरिक्त गर्मी पैदा करती हैं, जिससे विश्व स्तर पर समान हथियारों के पिछले प्रयासों के लिए समस्याएं पैदा होती हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी की वजह से लेजर बीम को फायर करने वाले व्यवहार्य हथियार बनाना संभव नहीं है। हालांकि इस सफलता के साथ, संभव लेजर हथियार आखिरकार एक वास्तविकता बन सकते हैं। कथित तौर पर, चीन में विकसित नया कूलिंग सिस्टम अतिरिक्त गर्मी को खत्म करने के लिए हथियार के माध्यम से बहने वाली गैस का उपयोग करेगी। यह प्रगति हथियारों को शक्ति खोने या विघटित होने के बिना, लगातार सटीक लेजर बीम फायर करने में सक्षम बनाएगी। शोधकर्ताओं ने हालिया रिसर्च पेपर में कहा कि उच्च गुणवत्ता वाले बीम न केवल पहले सेकंड में उत्पादित किए जा सकते हैं, बल्कि अनिश्चित काल तक बनाए भी रखे जा सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी इसी तरह की प्रौद्योगिकियों की खोज की, लेकिन इन परियोजनाओं को व्यापक उपयोग नहीं मिला है क्योंकि वे पर्याप्त रूप से शक्तिशाली नहीं थे।
मां ने होमवर्क करने को कहा....10 साल का बच्चा अनाथालय जाने को तैयार
17 Aug, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजिंग । कहते हैं कि बच्चों का दिल बहुत साफ होता है और वे किसी भी बात को दिल से लगाकर नहीं रखते। अब तक अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तब चीन में हुई घटना आपकी सोच बदल देगी। यहां पर 10 साल के बच्चे ने अपनी मां की शिकायत जाकर पुलिस स्टेशन में कर पुलिसवालों से निवेदन किया कि उस अनाथालय में डाल दें।
ये अजीबोगरीब घटना चोंगक्विंग नाम की जगह पर घटी। यहां पुलिस स्टेशन में एक बच्चा धड़धड़ाता हुआ पहुंचा और वहां 2 पुलिसकर्मियों के पास जाकर अपनी बात बताने लगा। लड़के ने पुलिसवालों से कहा कि वहां अपने घर में और नहीं रहना चाहता है, और घर से भागकर यहां आया है। बच्चे ने पुलिसकर्मियों से आग्रह किया है कि उस अनाथाश्रम में डाल दिया जाए लेकिन वहां घर वापस नहीं जाना चाहता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे की उम्र 10 साल है और उसे अपने घर में मां से होमवर्क नहीं करने के लिए डांट पड़ी थी। इसके बाद बच्चे ने पुलिसवालों से रिक्वेस्ट की है कि वे उस अनाथालय में डाल दें। हालांकि काफी देर तक समझने के बाद पुलिस ने उससे माता-पिता का नंबर ले लिया। जब उन्हें कॉल किया गया, तब उसकी मां ने होमवर्क पर हुई बहस के बारे में बताया। हालांकि वे ये जानकर हैरान थी कि होमवर्क पूरा करने की बात पर बच्चा घर छोड़कर अनाथालय जाने के लिए तैयार हो जाएगा। बच्चे ने बताया कि मां उस रोजाना होमवर्क के लिए डांटती है। वहां रोज मुझे पढ़ने के लिए कहती है इसलिए मैं अनाथालय जाना चाहता हूं। पुलिस ने बच्चे को समझाने के बाद पिता को बुलाया कि उस वे घर ले जाएं। उन्होंने बताया कि ये बेहतर ऑप्शन है।
एयरलाइन ने लगाया लडकी पर बैन
17 Aug, 2023 05:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वॉशिंगटन । ब्राजील की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 21 साल की इन्फ्लुएंसर काइन-चान पर बैन लगा दिया है। सुरक्षा एजेंसियों को आदेश दिए गए हैं कि अगर एयरपोर्ट के आसपास भी नजर आए तो तुरंत खदेड़ दिया जाए। काइन चान ने खुद एक वीडियो में यह दावा किया है। जानकारी के मुताबिक ओनलीफैन्स पर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर पैसे कमाने वाली काइन-चान ने बताया कि जब वह ब्राजील के नेवेगांटेस हवाई अड्डे पहुंचीं तो उन्हें तुरंत बाहर जाने को कहा गया। बताया गया है कि आपने जो कपड़े पहन रखे हैं, वह सभ्य नहीं हैं। काइन ने बताया, मैं एक खास तरह की बिकनी में एयरपोर्ट पहुंची थी। इसे ‘रेबेका कॉसप्ले’ कहते हैं, जो फिल्म, कॉमिक्स और गेमिंग के लोगों के पसंदीदा पात्रों से प्रेरित कपड़े पहनने का एक तरीका है। रेबेका नेटफ्लिक्स एनीमे साइबरपंक एडगरनर्स का एक किरदार है जो अपने अनोखे और आकर्षक ड्रेस के कारण प्रशंसकों की पसंदीदा बन गई है। इसमें वह केवल काली बिकनी, फ़िरोज़ा विग और काली सैंडल पहने हुए नजर आती है। काइन का दावा है कि उन्हें बताया गया कि उन्होंने उचित कपड़े नहीं पहने, इसलिए विमान में सफर नहीं कर सकतीं।
काइन ने कहा, मुझे एक कार्यक्रम में जाना था, जहां यही ड्रेस इस्तेमाल होना था। मुझे पहले से ही पता था कि मुझे देर हो सकती है, इसलिए मैंने कपड़े पहने हुए थे ताकि समय बर्बाद न हो और सीधे अपने कमरे में जा सकूं। लेकिन मुझे घर जाकर कपड़े बदलने के लिए कहा गया क्योंकि मैंने जो पहना था वह उचित नहीं था। मैंने समझाया कि मैं एक कार्यक्रम में जा रही हूं। लेकिन वैसे भी रेबेका पहनना प्रतिबंधित है। उनके इस वीडियो को 7 लाख बार देखा जा चुका है। बता दें कि एयरपोर्ट पर आमतौर पर उन लोगों को रोका जाता है, जिनके खिलाफ एजेंसियां लुकआउट नोटिस जारी करती हैं। या इंटरपोल का रेड कार्नर नोटिस होता है। लेकिन इस तरह का यह पहला अनोखा मामला सामने आया है।
हवाई में माउई के जंगलों में लगी आग से.....मरने वालों की संख्या 100 के पार
17 Aug, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । अमेरिकी राज्य हवाई में माउई के जंगलों में लगी आग से मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। बचाव दलों ने आसपास के इलाकों में और शवों की तलाश शुरु कर दी है। गवर्नर जोश ग्रीन ने बताया कि मृतकों की संख्या 99 से बढ़कर 101 हो गई है। अमेरिकी स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग ने मृतकों की शिनाख्त करने के लिए साजोसामान के साथ पैथोलॉजिस्ट और तकनीशियन को तैनात किया है। ऐतिहासिक लहैना शहर में आग लगने के सप्ताह बाद कई पीड़ितों ने विस्थापित स्थानीय लोगों के लिए खाली कराए गए होटल के कमरों में रहने के लिए जाना शुरू कर दिया है।
माउई काउंटी ने कहा कि बचाव दल के सदस्यों ने खोजी कुत्तों की मदद से करीब 32 प्रतिशत क्षेत्र की तलाशी ले ली है। माउई के पुलिस प्रमुख जॉन पेलेटियर के अनुसार, केवल तीन शवों की शिनाख्त हुई है। उन्होंने लापता लोगों के परिवार के सदस्यों से डीएनए नमूने उपलब्ध कराने की अपील की है। गवर्नर ने आगाह किया है कि सैकड़ों और शव बरामद हो सकते हैं। यह अमेरिका में एक सदी से भी ज्यादा वक्त बाद सबसे भीषण दावानल है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।
पीएम सुनक ने कहा......उनकी हिंदू आस्था उन्हें बेहतरीन कार्य करने की प्रेरणा देती हैं
17 Aug, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लंदन । ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि उनकी हिंदू आस्था उनके जीवन के सभी पहलुओं का मार्गदर्शन कर उन्हें देश के शासनाध्यक्ष के तौर पर बेहतरीन कार्य करने की प्रेरणा देती है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के जीसेंस में आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू की ‘रामकथा’ चल रही है जिसमें प्रधानमंत्री सुनक ने हिस्सा लिया। सुनक ने भारत के स्वतंतत्रा दिवस के दिन इस कार्यक्रम के संयोग को भी रेखांकित किया। ‘रामकथा’ में जुटी भीड़ के सामने सुनक ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा, बापू, मैं यहां पर एक प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि हिंदू के तौर पर आया हूं।’’
उन्होंने कहा, मेरे लिए आस्था बहुत ही निजी है। यह मेरे जीवन के सभी पहलुओं का मार्गदर्शन करती है। प्रधानमंत्री होना एक बड़े ही सम्मान की बात है लेकिन इस पद पर रहते कर्तव्यों का निवर्हन करना आसान नहीं है। मुश्किल फैसले लेने होते हैं, मुश्किल विकल्पों को आत्मसात करना होता है और मेरी आस्था मुझे देश के लिए काम करने का साहस, ताकत और जुझारूपन देती है। ’’ सुनक (43) ने उस विशेष पल को भी साझा किया जब उन्होंने 2020 में पहले भारतीय मूल के ब्रिटिश चांसलर (वित्त प्रभारी) होते हुए अपने आधिकारिक आवास 11 डाउनिंग स्ट्रीट पर दिवाली के दिन पहली बार दिया जलाया था।
मोरारी बापू की रामकथा में मंच के पार्श्व में लगी भगवान हनुमान की स्वर्णिम तस्वीर का उल्लेख करते हुए सुनक ने कहा कि यह मुझे याद दिलाती है कि कैसे स्वर्णिम भगवान गणेश 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मेरी मेज पर प्रसन्नतापूर्वक विराजमान हैं। उन्होंने कहा, यह मुझे कार्य करने से पहले मुद्दों को सुनने और उन पर विचार करने की निरंतर याद दिलाता है।
इस्लामिक स्टेट के सीरिया और इराक में अब भी 5,000 से 7,000 सदस्य
17 Aug, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिनेवा । संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों ने कहा कि इस्लामिक स्टेट समूह के पूर्व में उसके गढ़ रहे सीरिया और इराक में अब भी 5,000 से 7,000 सदस्य हैं तथा उसके लड़ाके अफगानिस्तान में सबसे गंभीर आतंकवादी खतरा पैदा करते हैं। एक रिपोर्ट में कहा कि 2023 की पहली छमाही में इस्लामिक स्टेट द्वारा पैदा खतरा संघर्ष वाले क्षेत्रों में अधिक और गैर-संघर्ष वाले इलाकों में कम रहा।’’ उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा कि आतंकवादी समूह के नेतृत्व को पहुंचे नुकसान तथा सीरिया एवं इराक में उसकी कम गतिविधियों के बावजूद उसके फिर से सिर उठाने का खतरा बना हुआ है।
विशेषज्ञों ने कहा, ‘‘समूह ने आबादी से जुड़कर अपनी रणनीति में बदलाव किया और सावधानी से उन लड़ाइयों का चयन किया है जिसमें सीमित नुकसान होने की संभावना होती है। वह उत्तर पूर्वी सीरिया और पड़ोसी देशों सहित कमजोर समुदायों के लोगों की अपने समूह में भर्ती कर रहा है। इस्लामिक स्टेट ने 2014 में सीरिया तथा इराक के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाने के बाद स्वयंभू खिलाफत की घोषणा की थी। इस्लामिक स्टेट को तीन साल तक चली लड़ाई के बाद 2017 में इराक में पराजित घोषित किया गया लेकिन उसके सदस्य अब भी दोनों देशों में सक्रिय हैं।
विशेषज्ञों ने कहा कि आतंकवाद रोधी अभियान निरंतर चलाए जाने के बावजूद इस्लामिक स्टेट के इराक तथा सीरिया में 5,000 से 7,000 सदस्य अब भी हैं, जिसमें ज्यादातर लड़ाके हैं’’ और उसने ‘‘लोगों की भर्ती करने तथा पुन: संगठित’ होने के लिए जानबूझकर अपने हमले कम कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट समूह देश तथा क्षेत्र के समक्ष सबसे गंभीर अतांकवादी खतरा उत्पन्न करता है। उसके अफगानिस्तान में अनुमानित 4,000 से 6,000 लड़ाके हैं।
पोलैंड में सबसे बड़ी मिलिट्री परेड
17 Aug, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वॉरसॉ । बेलारूस से बढ़ते तनाव के बीच पोलैंड में अब तक की सबसे बड़ी मिलिट्री परेड आयोजित की गई। इसमें पोलैंड और नाटो देशों के करीब 2 हजार सैनिकों ने हिस्सा लिया। परेड में 200 मिलिट्री व्हीकल्स और 100 एयरक्राफ्ट्स को शामिल किया गया। इस दौरान पोलैंड ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। परेड के दौरान अमेरिका में बने अब्राम टैंक्स, आर्टिलरी सिस्टम और पैट्रियट मिसाइल सिस्टम नजर आए। इसके अलावा परेड में एफ-16 फाइटर जेट, दक्षिण कोरियाई एफए-50 फाइटर जेट और के9 होवित्जर, अमेरिकी एयरफोर्स के एफ-35 फाइटर जेट भी शामिल हुए। परेड में इस लड़ाकू विमान का शामिल होना इस बात का संकेत है कि पोलैंड जल्द ही अमेरिका से एफ-35 विमान खरीदने वाला है। इस दौरान पोलैंड में बने क्रैब ट्रैक्ड गन होवित्जर और रोसोमक बख्तरबंद ट्रांसपोर्टर भी प्रदर्शित किए गए।