विदेश
नाइजीरिया से अमेरिका जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में खतरनाक एयर टर्बुलेंस
25 Jan, 2025 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नाइजीरिया के लागोस से वर्जीनिया के वाशिंगटन डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान एयर टर्बुलेंस के कारण हवा में खतरनाक तरह से हिलने लगी। अचानक हुई हरकत से चार यात्री और चालक दल के दो सदस्य घायल हो गए। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यात्रियों द्वारा लिए गए वीडियो में विमान के फर्श पर ट्रे, भोजन और अन्य वस्तुएं बिखरी हुई दिखाई दे रही हैं।
विमान की लागोस में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी
यूनाइटेड एयरलाइंस ने शुक्रवार को कहा कि फ्लाइट 613 को वापस लागोस में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जहां उसमें सवार छह घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यूनाइटेड एयरलाइंस के प्रवक्ता लेस्ली स्कॉट ने सीएनएन को बताया कि वे सभी ठीक है अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
उड़ान में 245 यात्री सवार थे
यूनाइटेड के अनुसार, शुक्रवार की उड़ान में 245 यात्री, आठ फ्लाइट अटेंडेंट और तीन पायलट सवार थे। यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा है कि यह स्पष्ट नहीं है कि उड़ान के दौरान झटके का कारण क्या थे, वहीं टर्बलेंस के कारण कोई गंभीर क्षति नहीं हुई और हम कारण को समझने के लिए अमेरिका और नाइजीरिया में विमानन अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं।
नाइजीरिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (एनसीएए) में सार्वजनिक मामलों और उपभोक्ता संरक्षण के निदेशक माइकल अचिमुगु ने घटना की पुष्टि की, इस बात पर जोर दिया कि घटना में कोई मौत नहीं हुई। रेडियो नाइजीरिया ने यह भी बताया कि उन्होंने कहा कि यात्रियों को होटलों में ठहराया गया है।
मार्च में लाटम एयरलाइंस के विमान ने दिया था झटका
शुक्रवार की घटना में बोइंग 787 शामिल था, जो पिछले मार्च में लाटम एयरलाइंस की उड़ान के मध्य हवा में गोता लगाने के बाद संघीय विमानन प्रशासन द्वारा समीक्षा के अधीन था। उस पिछली घटना में, जांचकर्ताओं ने पाया कि उड़ान में एक पायलट की सीट आगे की ओर झुक गई थी और विमान के नियंत्रण स्तंभ में घुस गई थी, जिससे विमान का अगला हिस्सा नीचे गिर गया था।
हमास ने चार इजरायली महिलाओं को रिहा करने का किया ऐलान
25 Jan, 2025 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हमास ने गाजा युद्धविराम समझौते के तहत शनिवार को रिहा किए जाने वाले चार इजरायली बंधकों के नामों की घोषणा की है। इज्जेल्डीन अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि करीना अरिएव, डेनिएला गिल्बोआ, नामा लेवी और लिरी अलबाग मुक्त होने वाले अगले बंधक होंगे। इजरायल द्वारा कैद या हिरासत में लिए गए दर्जनों फलस्तीनियों की रिहाई के बदले इन चारों बंधकों को शनिवार को रिहा किया जाना है।
सभी बंदियों की रिहाई होगी
हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगों के रिश्तेदारों ने शुक्रवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि शेष सभी बंदियों की रिहाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी उनकी रिहाई के लिए दबाव जारी रखने की अपील की।
हमास ने अबतक यह जानकारी नहीं दी है कि कितने बंदी अब भी जीवित हैं या मरने वालों के नाम क्या हैं। ऐलेट समेरानो का बेटा योनातन समेरानो अब भी बंधकों के कब्जे में है।
अभी और बंधक हमास की कैद में
उन्होंने कहा कि प्रिय राष्ट्रपति ट्रंप सबसे पहले हम इस सप्ताह महसूस किए गए सुखद क्षणों के लिए आपको धन्यवाद देना चाहते हैं। लेकिन हम बताना चाहते हैं कि अब भी 94 बंधक हैं, हमें घर पर उन सभी की जरूरत है। कृपया न रुकें। दबाव बनाना जारी रखें और वह सब कुछ करें जिससे बंधक तुरंत घर आ जाएं। युद्धविराम समझौते के पहले चरण में इजरायल द्वारा बंदी बनाए गए सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों के बदले 33 बंधकों को रिहा किए जाने की उम्मीद है।
इजरायल ने अपने एक शहर का नाम बदलकर ट्रंप वन रखा
यहूदिया के एक इजरायली शहर माले अदुमीम के मेयर ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में नगरपालिका के एक महत्वपूर्ण शहरी क्षेत्र का नाम बदलकर 'टंप वन' (टी1) रखने की घोषणा की।
मेयर गुय यिफ्राच ने कहा कि ट्रंप का दूसरा कार्यकाल खासतौर से यहूदिया और समारिआ में यहूदी समुदाय को शक्तिशाली बनाने का अनोखा अवसर है। हम ट्रंप पर भरोसा करते हैं और विश्वास है कि आने वाले महीनों में वह क्षेत्र में निर्माण प्रोत्साहित करेंगे।
4000 एकड़ के इस क्षेत्र को पहले ई1 या मेवासेरेट अदुमीम के नाम से जाना जाता था। इजरायली प्रशासनिक और सुरक्षा क्षेत्राधिकार वाले इस क्षेत्र में आवास की कमी दूर करने के लिए 3000 से अधिक घरों का निर्माण कराया जाना था, लेकिन बाइडन प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय विरोध के कारण निर्माण नहीं हो पाया है।
ट्रंप के नाम पर एक गोलान कम्युनिटी भी है। 2019 में ट्रंप द्वारा गोलाना हाइट्स पर इजरायल के अधिकार को मान्यता दिए जाने के बाद इजरायल ने उनके सम्मान में कम्युनिटी का नाम रमत ट्रंप रखा था।
एलन मस्क की गेमिंग स्किल्स की पूर्व पत्नी ग्राइम्स ने की तारीफ, कहा....
24 Jan, 2025 04:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एलन मस्क की पूर्व पत्नी और कनाडाई म्यूजिशियन ग्राइम्स ने हाल ही में उनकी गेमिंग स्किल्स की जमकर तारीफ की. माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर ग्राइम्स ने कहा, 'मेरी व्यक्तिगत संतुष्टि के लिए, मैं यह बताना चाहती हूं कि मेरे बच्चों के पिता पहले अमेरिकी ड्र्यूड हैं, जिन्होंने डियाब्लो में एबेटॉयर ऑफ जीर को क्लियर किया और सीजन के अंत में अमेरिका के बेस्ट प्लेयर बने.' ग्राइम्स ने आगे कहा, 'उन्होंने पोलिटोपिया गेम में भी रैंकिंग हासिल की और खुद फेलिक्स को हराया. मैंने यह सब अपनी आंखों से देखा है और अन्य गवाह भी इसे सत्यापित कर सकते हैं. बस इतना ही.' एलन मस्क ने उनके इस पोस्ट का जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.
मस्क का गेमिंग के प्रति लगाव
एलन मस्क लंबे समय से गेमिंग के शौकीन माने जाते हैं. टेस्ला के सीईओ ने कई मौकों पर अपने गेमिंग इंटरेस्ट को जाहिर किया है. हालांकि, हाल के दिनों में उनके गेमिंग स्किल्स पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
हाल ही में मस्क ने एक लाइव स्ट्रीम में अपने इन-गेम कैरेक्टर को दिखाया, जिसके बाद उनकी स्किल्स पर बहस छिड़ गई. कई प्रमुख गेमर्स, जिनमें ओटीके (वन ट्रू किंग) ग्रुप के सदस्य असमोंगोल्ड भी शामिल हैं, उन्होने आरोप लगाया कि मस्क ने अपने कैरेक्टर को खुद नहीं बनाया.
असमोंगोल्ड ने अपने एक स्ट्रीम में कहा, 'ऐसा नहीं हो सकता कि उन्होंने खुद उस अकाउंट पर खेला हो. मुझे माफ करें, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने अकाउंट खरीदा है या किसी और ने उनके लिए इसे खेला है. मैं सौ प्रतिशत यही मानता हूं.'
असंगत गेमप्ले पर उठे सवाल
आलोचकों ने मस्क के गेमप्ले में कई असंगतताओं की ओर इशारा किया. उनका कहना था कि मस्क का हाई-लेवल कैरेक्टर उनकी खुद की स्किल्स का परिणाम नहीं हो सकता. ये आरोप मस्क की गेमिंग विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हैं.
मस्क की प्रतिक्रिया
आरोपों का जवाब देते हुए एलन मस्क ने असमोंगोल्ड पर एक्स के जरिए हमला किया, हालांकि बाद में उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. मस्क ने लिखा, 'असमोंगोल्ड खुद को एक स्वतंत्र विद्रोही की तरह दिखाते हैं, लेकिन असल में उन्हें कुछ भी करने से पहले अपने बॉस से अनुमति लेनी पड़ती है. वह खुद के मालिक नहीं हैं.'
ग्राइम्स का समर्थन और आलोचकों की राय
जहां ग्राइम्स ने मस्क की स्किल्स का समर्थन किया, वहीं गेमिंग कम्युनिटी के कुछ सदस्य इस पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं. यह मामला मस्क के गेमिंग शौक को लेकर विवाद को और गहरा करता है.
ब्रिटेन में पाकिस्तानियों द्वारा चलाई जा रही ग्रूमिंग गैंग, कई मासूम लड़कियों बर्बाद की जिंदगी
24 Jan, 2025 04:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Britain: ब्रिटेन के रोशडेल रॉदरहैम और ओल्डहैम समेत कई शहरों ने पाकिस्तानियों द्वारा चलाई जा रही ग्रूमिंग गैंग ने कई मासूम लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी. इन गैंग्स ने ब्रिटिश गोरी लड़कियों से ग्रूमिंग के नाम पर दोस्ती की, फिर उन्हें बहला-फुसलाकर अपने काबू में किया. इसके बाद उनके साथ कई साल तक ऐसे घिनौने काम किए कि मानवता शर्मसार हो जाए. अब ब्रिटेन की एक कोर्ट में 2 टीनेज लड़कियों के मामले की सुनवाई की है. जिन्हें पाकिस्तानियों द्वारा संचालित ग्रूमिंग गैंग ने लंबे समय तक सेक्स स्लेव बनाकर रखा.
दर्जनों अपराधियों को सजा
ये मामले एक दशक से भी ज्यादा पुराने हैं और हाल ही में चर्चा में आए. जब टेस्ला, स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने इसे लेकर ब्रिटिश सरकार की खासी लानत-मलानत की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि ये मामले जान-बूझकर छिपाए गए और इनके आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई. अब अदालती मामलों की एक शृंखला के कारण आखिरकार दर्जनों लोगों को सजा सुनाई गई, जिनमें से अधिकतर दक्षिण एशियाई मूल के लोग हैं. इन यौन अपराधियों की शिकार बनी लड़कियों में अधिकांश गोरी लड़कियां थीं. कोर्ट में बताया गया कि नस्लवादी दिखने से बचने के लिए पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ता बच्चियों के साथ हुए यौन दुराचार को रोकने में ना केवल असफल रहे, बल्कि अपराधियों को सजा भी नहीं दी गई.
सजा के बाद अब न्याय की उम्मीद
हाल ही में एक कोर्ट में हुई सुनवाई में यह पता चला कि रोशडेल में दो 13 वर्षीय लड़कियों के बलात्कार और यौन शोषण के आरोपी 8 लोगों ने उनके साथ भयानक अत्याचार किए. इन लोगों ने बार-बार टीनेज लड़कियों के साथ रेप किए और उन्हें कई अन्य लोगों के पास भी भेजा, जिन्होंने उनके साथ रेप किए. उन्हें बुरी तरह अपमानित किया. कोर्ट ने इन 8 लोगों पर 56 यौन अपराधों का आरोप लगाया गया है. जिनमें 2001 और 2006 के बीच इन दो 13 वर्षीय बच्चियों के साथ यौन शोषण और रेप करने के आरोप भी शामिल हैं.
पाकिस्तानी मोहम्मद जाहिद चलाता था गैंग
मैनचेस्टर मिनशुल स्ट्रीट क्राउन कोर्ट के जूरी सदस्यों को बताया मोहम्मद जाहिद नाम का व्यक्ति ग्रूमिंग गैंग्स चलाता था और उसका गिरोह लड़कियों को सेक्स के लिए इधर-उधर भेजता था. लड़कियां उसे 'बॉसमैन' के नाम से जानती थीं. ये आरोपी मोहम्मद जाहिद, काशीर बशीर, मुश्ताक अहमद, रोहिज खान, मोहम्मद शहजाद, निसार हुसैन, नहीम अकरम और अरफान खान हैं. हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है.
कार, पार्कों, गोदामों में ले जाकर करते थे रेप
लड़कियों ने कोर्ट को बताया कि उन्हें गंदे फ्लैटों, कारों, कार पार्किंग एरिया, गलियों या उपयोग ना होने वाली गोदामों में ले जाकर उनका रेप किया जाता था. इन लड़कियों से कहा जाता था कि इन पुरुषों के साथ जब भी जहां भी कहा जाए वहां फिजीकल रिलेशन बनाएं.
सऊदी अरब में मौसम विभाग ने मक्का, मदीना और रियाद के लिए बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया
24 Jan, 2025 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुस्लिम देश सऊदी अरब एक रेगिस्तानी इलाका है, जहां भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन देश में इस साल मौसम ने अजब ही करवट ली है. सऊदी अरब में जहां पहले बर्फबारी देखी गई, उसी के बाद लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ा. हालांकि, एक बार फिर देश में भारी बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.
सऊदी अरब में पूरे साल भर बड़ी तादाद में तीर्थ यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. इसी बीच पवित्र शहर मक्का में एक बार फिर बाढ़ की संभावना जताई गई है. जहां हाल ही में 8 जनवरी को मक्का से लेकर जेद्दा, अल-बहा और असीर प्रांत में भारी बाढ़ देखी गई, हर तरफ सड़कों पर पानी भर गया था, गाड़ियां डूब गई थी, उसी के बाद एक बार फिर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट
सऊदी में मौसम विभाग ने सोमवार तक देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. पवित्र शहर मक्का से लेकर अल लिथ और अल कुनफुदाह और रियाद में भी भारी बारिश, ओले पड़ने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. सऊदी राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) ने गुरुवार को दक्षिण-पश्चिमी सऊदी अरब के जाजान, असीर और अल बहा के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना जताई है. इसी के साथ पूर्वी प्रांत के कुछ हिस्सों में कोहरा भी छा सकता है.
इसी के साथ मौसम विभाग ने देश के नॉर्थ के हिस्सों में भी बारिश की उम्मीद जताई है. अल जॉफ, मदीना, अल कासिम के कुछ हिस्सों में भी मध्य और तेज बारिश होने की उम्मीद जताई है. मक्का से लेकर मदीना और रियाद समेत कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावनाओं के बीच सऊदी में सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने लोगों के लिए सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.
सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने लोगों से सतर्कता और सावधानी बरतने के लिए कहा है. सऊदी नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय ने जनता से सावधानी बरतने, सुरक्षित स्थानों पर रहने और घाटियों सहित उन स्थलों से दूर रहने के लिए कहा है जो बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं.
मक्का में हुई थी भारी बारिश
सऊदी अरब में इससे पहले 8 जनवरी को मक्का से लेकर जेद्दा, अल-बहा और असीर प्रांत में भारी बारिश देखने को मिली थी. जिससे इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. सड़कों पर पानी भर गया था, गाड़ियां डूब गई थी. सोशल मीडिया पर बाढ़ की तस्वीरें तेजी से शेयर की गई थी. सऊदी अरब एक ड्राई एरिया है जहां भारी गर्मी महसूस की जाती है, लेकिन लगातार देश में बाढ़ और भारी बारिश जैसे हालात सामने आ रहे हैं.
सऊदी में जनवरी में आई बाढ़ से 4 महीने पहले सहारा रेगिस्तान में बाढ़ आई थी. जहां एक तरफ सऊदी में बाढ़ और भारी बारिश जैसे हालात बने हुए हैं, वहीं जून के महीने में देश में पड़ी भीषण गर्मी से कई लोगों की मौत हुई. हीटवेव के चलते हज के दौरान 1,300 से अधिक लोगों की मौत हुई, जिनमें से कई चिलचिलाती गर्मी में चलने की वजह से मर गए.
जहां एक तरफ देश में बारिश और बाढ़ के हालात सामने आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ 8 नवंबर 2024 में अल-जौफ क्षेत्र में पहली बार बर्फबारी दर्ज की गई थी. इसी के बाद देश में एक बार फिर भारी बारिश और बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
लॉस एंजिलिस की भयानक आग के लिए 2.5 बिलियन डॉलर का पैकेज पास, विधानमंडल ने दी मंजूरी
24 Jan, 2025 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस क्षेत्र में लगी आग ने भारी तबाही मचाई है। इससे उबरने के लिए, कैलिफोर्निया विधानमंडल ने बृहस्पतिवार को 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का अग्नि राहत पैकेज मंजूर किया। सांसदों ने भारी बहुमत से विधेयक को मंजूरी दी, जिसमें दोनों दलों का समर्थन रहा। अब यह प्रस्ताव डेमोक्रेटिक गवर्नर गेविन न्यूजॉम के पास पहुंच गया है।
इस राहत पैकेज में निकासी, बचे लोगों को आश्रय और घरेलू खतरनाक कचरे को हटाने जैसे आपातकालीन राहत प्रयासों के लिए 2.5 बिलियन डॉलर शामिल हैं। इसके साथ ही, स्थानीय सरकारों के लिए घरों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए 4 मिलियन डॉलर और स्कूलों के पुनर्निर्माण में मदद के लिए 1 मिलियन डॉलर की मंजूरी भी दी गई है।
मतभेदों को भुलाकर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने की जरूरत: मैकगायर
कैलिफोर्निया सीनेट के अस्थायी अध्यक्ष माइक मैकगायर ने कहा कि हमें मतभेदों को भुलाकर वित्तीय संसाधनों को वितरित करने और जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।
गवर्नर न्यूसम ने पिछले सप्ताह की राहत पैकेज की बात
गवर्नर न्यूसम ने पिछले सप्ताह इस राहत पैकेज की बात कही थी। उन्होंने लॉस एंजिलिस और वेंचुरा काउंटियों में आग से प्रभावित घर के मालिकों के लिए बंधक राहत प्रदान करने के लिए 270 राज्य-चार्टर्ड बैंकों, क्रेडिट यूनियनों और उधारदाताओं द्वारा प्रतिबद्धताओं की भी घोषणा की। न्यूसम के प्रशासन ने कहा कि राज्य को इस आपदा राहत निधि के लिए संघीय सरकार से भी मदद की उम्मीद है।
लॉस एंजिलिस आग ने 11 और ईटन आग ने ली 17 लोगों की जान
दक्षिणी कैलिफोर्निया में हाल ही में सबसे बड़ी आग सात जनवरी को लगी, जिसने लॉस एंजिलिस के पैसिफिक पैलिसेड्स पड़ोस को तहस-नहस कर दिया। आग से 11 लोगों की चली गई। उसी दिन अल्ताडेना के पास लगी ईटन आग ने 17 लोगों की जान ले ली।
15 वर्ग मील से अधिक क्षेत्र में फैली ह्यूसेज फायर
इस क्षेत्र में अब ह्यूजेस फायर फैली हुई है, जो 15 वर्ग मील (39 वर्ग किलोमीटर) से अधिक क्षेत्र में फैल गई। यह आग बुधवार को लॉस एंजिलिस के उत्तर में भड़की थी। आग के कारण 50,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आदेश दिया गया है।
मंकीपॉक्स का नया वेरिएंट इंग्लैंड में फैला, क्लेड इब के लक्षण से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
24 Jan, 2025 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
युगांडा से इंग्लैंड लौटे ईस्ट ससेक्स के एक 42 वर्षीय व्यक्ति में खतरनाक क्लेड इब एमपॉक्स के लक्षण पाए गए हैं। यूनाइटेड किंगडम हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की है। युगांडा में इस समय क्लेड इब एमपॉक्स फैला हुआ है।
एजेंसी का कहना है कि ब्रिटेन में अब भी इस संक्रमण का खतरा कम है। अक्टूबर 2024 के बाद यह इंग्लैंड में छठा मामला है। हालांकि यह नया मामला पहले के मामलों से अलग है। इस नए मामले का समय पर पता लगाने में डॉक्टरों और विशेषज्ञों की सतर्कता का अहम योगदान रहा है। अब तक ब्रिटेन में इस नए मामले के बाद खतरा कम है और किसी भी संभावित प्रसार को रोकने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। नए मामले से संपर्क में आए लोगों की निगरानी की जा रही है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उनकी जांच की जाएगी और जरूरी इलाज के साथ टीकाकरण भी किया जाएगा। एमपॉक्स एक संक्रामक रोग है, जो मंकीपॉक्स वायरस के कारण होता है। इस वायरस के दो मुख्य क्लेड होते हैं- क्लेड-वन और क्लेड-टू। यह वायरस संपर्क के माध्यम से फैलता है, जैसे त्वचा से त्वचा का संपर्क, यौन संपर्क, और शारीरिक तरल पदार्थों का आदान-प्रदान। गर्भवती महिलाओं के लिए यह वायरस गर्भ में उनके बच्चे तक भी पहुंच सकता है।
इन्हें होता है ज्यादा खतरा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि एमपॉक्स से सबसे अधिक प्रभावित होने का खतरा स्वास्थ्य कर्मियों, संक्रमित व्यक्ति के करीबी संपर्क में रहने वालों, कई यौन साझेदारों वाले व्यक्तियों और यौनकर्मियों को होता है। हाल के महीनों में, बेल्जियम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन और अमेरिका जैसे देशों में भी क्लेड इब एमपॉक्स के मामले सामने आए हैं। भारत के बेंगलुरु शहर में 22 जनवरी को एमपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आया। इस संक्रामक बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना आवश्यक है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार मंकीपॉक्स का कोई विशेष इलाज नहीं है। इसका उपचार मुख्य रूप से चकत्तों की देखभाल, दर्द को नियंत्रित करने और जटिलताओं को रोकने पर ध्यान केंद्रित करना है।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ट्रंप का सख्त बयान: 'अमेरिका में उत्पाद बनाएं या टैरिफ.....
24 Jan, 2025 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दावोस। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को उद्योगपतियों से कहा कि वे अपने उत्पाद अमेरिका में बनाएं। उन्होंने इसके लिए कम टैक्स की पेशकश की। उन्होंने धमकी भी दी कि ऐसा नहीं करने पर वे टैरिफ का सामना करने के लिए तैयार रहें।
अगर कीमतें कम हुईं तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा- ट्रंप
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक को संबोधित करते हुए ट्रंप ने यह भी कहा कि वह सऊदी अरब और ओपेक से तेल की कीमतें कम करने के लिए कहेंगे। अगर कीमतें कम हुईं तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा। ट्रंप ने राष्ट्रपति का पद 20 जनवरी को संभाला उसी दिन वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की पांच दिवसीय वार्षिक बैठक शुरू हुई।
पूरी दुनिया जल्द ही अधिक शांतिपूर्ण और समृद्ध होगी- ट्रंप
उन्होंने कहा, मैं अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी कर कटौती पारित करने जा रहा हूं, लेकिन अगर कोई उद्योगपति अमेरिका में अपने उत्पादों का निर्माण नहीं करता है, तो उसे टैरिफ का भुगतान करना होगा। मैं अमेरिका को विनिर्माण महाशक्ति और क्रिप्टो की विश्व राजधानी बनाऊंगा। ट्रंप ने कहा कि उनके दूसरे कार्यकाल के साथ अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू हो गया है और पूरी दुनिया जल्द ही अधिक शांतिपूर्ण और समृद्ध होगी।
ट्रंप ने यह भी कहा कि उनके प्रशासन ने चार दिनों में वह हासिल कर लिया है जो अन्य सरकारें चार साल में नहीं कर सकीं। ट्रंप ने कहा, पूरी दुनिया में खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं। मैंने अमेरिका में महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई की है। अमेरिका के पास दुनिया में सबसे अधिक तेल और गैस है। मैं इसका उपयोग करने जा रहा हूं।
रूसी राष्ट्रपति से जल्द मिलेंगे ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य युद्ध को रोकना है। यह नरसंहार है। हमें युद्ध को रोकना होगा। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका शांति समझौता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन कोई विवरण नहीं दिया।इससे पहले ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को चेताया है कि अगर रूस- यूक्रेन युद्ध समाप्त नहीं हुआ तो रूस को टैरिफ या अधिक शुल्क और प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।
ट्रंप ने बुधवार को अपने मीडिया सोशल पर पोस्ट में रूसी राष्ट्रपति पुतिन का नाम लेकर कहा कि पुतिन के साथ उनके उनके हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन अब इस युद्ध को समाप्त करने का समय आ गया है।
ट्रंप ने कहा, युद्ध को खत्म करें। अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध कभी शुरू नहीं होता। यह समझौते करने का समय है। उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि यदि जल्द ही युद्धविराम समझौता नहीं हुआ, तो उनके पास रूसी से निर्यात होने वाली वस्तुओं पर टैरिफ, कर और प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा। इस बीच रूस ने गुरुवार को कहा कि नए प्रतिबंध और टैरिफ लगाने की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकी में कोई नई बात नहीं है।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्रि पेस्कोव ने कहा, हमें इसमें कोई खास बात नहीं नई बात नहीं दिख रही है। मास्को ट्रंप के बयानों पर नजर रख रहा है। हम बातचीत के लिए तैयार हैं, राष्ट्रपति पुतिन ने बार-बार कहा है कि पारस्परिक रूप से सम्मानजनक बातचीत होनी चाहिए।
उम्मीद है यूक्रेन युद्ध को रोकने में मदद करेगा
चीन ट्रंप ने कहा, अमेरिका-चीन संबंधों पर ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत अच्छे संबंध रहने वाले हैं। उन्होंने कहा, कोरोना वायरस ने हमारे रिश्ते को तनावपूर्ण बना दिया है। उम्मीद है कि चीजें बेहतर होंगी और चीन यूक्रेन युद्ध को रोकने में मदद करेगा। मैं साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। हम बस समान अवसर चाहते हैं। चीन के साथ हमारा भारी घाटा चल रहा है। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह परमाणु हथियारों में कटौती की दिशा में काम करना चाहते हैं। कहा, मैं सोचता हूं कि रूस और चीन अपनी हथियार क्षमताओं को कम करने का समर्थन कर सकता है।
रक्षा खर्च जीडीपी के पांच प्रतिशत तक बढ़ाएं नाटो के देश
ट्रंप ने नाटो देशों से रक्षा खर्च को जीडीपी के पांच प्रतिशत तक बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, हम शांति और स्थिरता वापस लाने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। मैं उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सभी देशों से भी कहने जा रहा हूं कि रक्षा खर्च को सकल घरेलू उत्पाद के पांच प्रतिशत तक बढ़ाएं।
दूसरे कार्यकाल के पहले इंटरव्यू में ट्रंप ने टिकटॉक को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
23 Jan, 2025 05:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (23 जनवरी) को अपने दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल का पहला इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी स्वामित्व वाले वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक से राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरों की चिंताओं पर बात की. बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “क्या यह इतना जरूरी है. क्या चीन युवा लोगों और युवा बच्चो की जासूसी करने के लिए पागलपन से भरे वीडियो देखेगा?''
हालांकि ट्रंप ने कहा कि चीन अमेरिकी यूजर्स पर जासूसी करने के लिए टिकटॉक का इस्तेमाल भविष्य में कर सकता है.
ट्रंप ने टिकटॉक से बड़े खतरे पर जताई चिंता
डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा, “टिकटॉक के अलावा एक और बड़ा खतरा यह भी हो सकता है कि चीन फोन और कंप्यूटर जैसे सभी उपकरण बनाता है, जिनका इस्तेमाल वह अमेरिकी लोगों पर जासूसी करने के लिए कर सकता है.” ट्रंप ने कहा, “वह फोन बनाते हैं और कंप्यूटर बनाते हैं. इसके अलावा भी कई अन्य उपकरण बनाते हैं. क्या यह बड़ा खतरा नहीं है.”
बाइटडांस कंपनी ने जासूसी के आरोपों से किया इनकार
बाइटडांस के स्वामित्व वाली कंपनी टिकटॉक ने पहले ही अपने यूजर्स पर जासूसी करने के आरोपों से इनकार किया है. वहीं, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले से ब्लूमबर्ग ने बताया कि चीनी स्वामित्व वाले इस वीडियो शेयरिंग ऐप पर यूजर्स का नाम, पता, क्रेडिट कार्ड, खरीददारी की जानकारी, डिवाइस और नेटवर्क की जानकारी, जीपीएस लोकेशन डेटा, बायोमेट्रिक पहचान, कीस्ट्रोक पैटर्न और व्यवहारिक डेटा को इकट्ठा करने का आरोप है.
डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक पर प्रतिबंध को टाल दिया
अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के पहले दिन डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर साइन किया था और इसके जरिए ट्रंप ने टिकटॉक पर प्रतिबंध को टाल दिया है. इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने बाइटडांस को कंपनी बेचने के लिए 75 दिनों का समय दिया है.
डोनाल्ड ट्रंप का यह मानना है कि टिकटॉक ने उन्हें युवा वोटरों के साथ जुड़ने में मदद की, जो उन्हें अमेरिकी चुनाव में जीत दर्ज करने में सहायक साबित हुआ. इसके अलावा ट्रंप ने यह प्रस्ताव भी दिया कि उनके सहयोगी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क टिकटॉक को खरीदकर अमेरिकी सरकार के साथ साझेदारी कर इसे चलाएं.
लॉस एंजेलिस में आग का कहर जारी, 50 हजार लोगों को घर खाली करने का आदेश
23 Jan, 2025 04:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लॉस एंजेलिस के उत्तरी पहाड़ों में लगी बड़ी और तेजी से फैलती आग के बाद बुधवार को 50,000 से अधिक लोगों को निकालने के आदेश और चेतावनी दी गई है। इस बीच दक्षिणी कैलिफोर्निया में तेज हवाओं के कारण पहले से लगी दो बड़ी आग अभी भी सुलग रही हैं। जिन्हें बुझाना मुश्किल हो गया है।
"ह्यूजेस फायर" नामक आग सुबह देर से भड़की और कुछ ही घंटों में 39 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में लगे पेड़ और झाड़ियां जल गईं, जिसके कारण कास्टिक झील के पास काले धुएं का गुबार उठता हुआ भी दिखाई दिया। इस झील के आस पास तीसरे सप्ताह भी आग लगातार जल रही है।
31,000 से अधिक लोगों के घरों को खाली करने का आदेश दिया गया है और अन्य 23,000 लोगों को घर खाली करने की चेतावनी दी गई है।
इंटरस्टेट के पांच हाईवे बंद
एलए काउंटी के फायर चीफ एंथनी मार्रोन ने कहा कि आग पर काबू पाना मुश्किल है, लेकिन अग्निशमन कर्मी पूरी ताकत से काम कर रहे हैं।
वहीं, उन्होंने कहा कि इंटरस्टेट के 5 हाईवे बंद कर दिए गए हैं। जिन्हें जल्द ही फिर खोल दिया जाएगा।
उत्तर-दक्षिण की मुख्य सड़क, इंटरस्टेट 5 का 48 किलोमीटर लंबा हिस्सा बंद कर दिया गया है क्योंकि आग की लपटें पहाड़ियों की चोटियों से होते हुए जंगल की घाटियों में जा रही थीं।
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने एक्सटीवी पर बताया कि दोपहर में क्षेत्र में हवा की गति 67 किलोमीटर प्रति घंटा थी, लेकिन शाम तक इसकी गति बढ़कर 96 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाने की उम्मीद है।
दक्षिण में, लॉस एंजेलिस के अधिकारियों ने संभावित वर्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है, जबकि कुछ निवासियों को जले हुए पैसिफिक पैलिसेड्स और अल्ताडेना क्षेत्रों में लौटने की अनुमति दी गई है।
राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार, गुरुवार तक तेज हवाएं चलने की संभावना है और शनिवार से बारिश होने की संभावना है।
पर्यवेक्षक कैथरीन बार्गर ने बुधवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बारिश का पूर्वानुमान है।
एलए और वेंचुरा काउंटियों में आग के जोखिम के लिए रेड फ्लैग चेतावनियां शुक्रवार सुबह 10 बजे तक बढ़ा दी गई थीं।
लॉस एंजेलिस की मेयर ने दी चेतावनी
लॉस एंजेलिस की मेयर कैरेन बास ने चेतावनी दी कि हवाएं बहुत तेज हैं और उन्होंने एंजेलिनोस को सलाह दी कि वे शहर की वेबसाइट पर जाएं और जानें कि सांता एना की ताजा हवा की घटना के दौरान जहरीली हवा से खुद को कैसे बचाया जाए। एलए काउंटी की सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक बारबरा फेरर ने चेतावनी दी कि राख में भारी धातु, आर्सेनिक और अन्य हानिकारक पदार्थ हो सकते हैं।
अमेरिका में भारी बर्फबारी, टेक्सास से फ्लोरिडा तक शीतकालीन तूफान का प्रभाव
23 Jan, 2025 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अटलांटा। दक्षिणी अमेरिका में मंगलवार को ऐतिहासिक बर्फबारी के साथ 1,500 मील से ज्यादा की दूरी तक फैला जोखिमभरा शीतकालीन तूफान आया, जिसमें खाड़ी तट के लिए पहली बार बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई।
जनवरी में आए एक ऐतिहासिक तूफान ने बुधवार को अमेरिकी खाड़ी तट पर इतनी ज्यादा बर्फबारी हुई जिसके कारण पिछले दो दिनों में ह्यूस्टन और न्यू ऑरलियन्स लगभग ठप्प हो गए थे, तथा फ्लोरिडा के पैनहैंडल के कुछ हिस्सों में शिकागो जैसी बर्फ जम गई थी।
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि बुधवार को तूफान के क्षेत्र से गुजरने के दौरान उत्तरी फ्लोरिडा, दक्षिणी जॉर्जिया और दक्षिण-पूर्व दक्षिण कैरोलिना के कुछ स्थानों पर 4 इंच (10 सेमी) बर्फबारी, ओले और बर्फीली बारिश के साथ जमा देने वाली बारिश हुई।
राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मौसम विज्ञानी फ्रैंक परेरा के अनुसार, फ्लोरिडा ने पेन्साकोला के निकट पश्चिमी पैनहैंडल शहर मिल्टन में 9 इंच बर्फबारी के साथ बर्फबारी का अपना सर्वकालिक रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया है।
इस तूफ़ान से पहले, मिल्टन की मेयर हीदर लिंडसे ने कहा था कि उन्होंने 2014 के बाद से शहर में एक भी बर्फ़ का टुकड़ा गिरते नहीं देखा है।
लिंडसे ने कहा, हम इसे सहजता से ले रहे हैं, लेकिन सब कुछ बंद है। उन्होंने कहा कि शहर में बर्फ हटाने वाली मशीनें नहीं हैं और ज़्यादातर निवासियों के पास बर्फ हटाने वाला फावड़ा भी नहीं है।
उन्होंने कहा, लेकिन बच्चे कयाक और इनर ट्यूब का इस्तेमाल स्लेज के रूप में कर रहे हैं और बर्फीले दिन का आनंद ले रहे हैं।
बुधवार को वर्षा कम होने के साथ ही ठंडी हवाएं चलने लगीं और खाड़ी तट तथा पूर्वी तट पर कम से कम इस सप्ताहांत तक यह जारी रहेगी।
मौसम विज्ञानी फ्रैंक परेरा ने कहा, ठंड अभी भी बनी हुई है। फ्लोरिडा की राजधानी तल्लाहासी, जहां जनवरी में तापमान आमतौर पर 60 डिग्री के आसपास रहता है, वहां बुधवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री फ़ारेनहाइट (-15 डिग्री सेल्सियस) रहने की उम्मीद है।
सर्दियों के तूफान ने पहले ही ह्यूस्टन जैसे प्रमुख खाड़ी तट के शहरों को तबाह कर दिया था, जहां 4 इंच (10 सेमी) बर्फबारी हुई थी, जो 1960 के बाद से शहर में हुई सबसे अधिक बर्फबारी थी। न्यू ऑरलियन्स क्षेत्र में, कुछ स्थानों पर रिकॉर्ड 10 इंच (25 सेमी) बर्फबारी हुई, जिससे मंगलवार को बॉर्बन स्ट्रीट सफेद हो गई।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
बुधवार को पूरे क्षेत्र में लगभग 20 मिलियन लोग सर्दियों के मौसम की सलाह और चेतावनियों के अधीन थे, राष्ट्रीय मौसम सेवा ने लोगों को शीतदंश और हाइपोथर्मिया और सड़क यात्रा के खतरों के बारे में चेतावनी दी।
यात्रा पर पड़ने वाले ये प्रभाव कई दिनों तक बने रह सकते हैं, क्योंकि यहां ऐतिहासिक रूप से भारी मात्रा में बर्फ जमा हो गई है, साथ ही यहां का तापमान भी ठंडा है, तथा उत्तरी क्षेत्रों की तुलना में यहां सड़कों को साफ करने के लिए उपकरणों की कमी है।
टेक्सास से लेकर जॉर्जिया और फ्लोरिडा तक 90,000 से ज़्यादा घरों और व्यवसायों में बिजली नहीं थी। कई स्कूल और स्थानीय सरकारी दफ़्तर बंद हो गए, जबकि पूरे क्षेत्र में कई राजमार्ग फिसलन भरे थे और बर्फ़ और बर्फ़ से ढके हुए थे।
तूफान के कारण ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट, डलास-फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत कई एयरपोर्ट रात भर और बुधवार को सुबह-सुबह अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए। ट्रैकिंग साइट फ्लाइटअवेयर डॉट कॉम के अनुसार, अमेरिका में 1,400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिनमें से कई दक्षिण-पूर्व में थीं और 1,200 उड़ानें विलंबित रहीं।
अमेरिकी तरलीकृत प्राकृतिक गैस कंपनी फ्रीपोर्ट एलएनजी ने बुधवार को कहा कि उसने शीतकालीन तूफान के दौरान बिजली आपूर्ति में आई समस्या के कारण 21 जनवरी को टेक्सास स्थित अपने निर्यात संयंत्र को बंद कर दिया है, तथा बिजली आपूर्ति स्थिर होने तक इसे बंद रखा जाएगा।
अमेरिका के उत्तर-पूर्व में एक और दिन कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, बुधवार को संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे कम तापमान डेविस, वेस्ट वर्जीनिया में -27 डिग्री फ़ारेनहाइट (-32 C) दर्ज किया गया।
आईएसआई टीम का बांग्लादेश दौरा, मेजर जनरल शाहिद अमीर अफसर भी मौजूद
23 Jan, 2025 11:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार लगातार पाकिस्तान के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने में जुट चुकी है। सत्ता संभालने के बाद अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से चार महीनों में तीन मुलाकात की है। वहीं, कुछ दिनों पहले बांग्लादेश आर्मी के एक टॉप जनरल की लीडरशिप में रक्षा प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान का दौरा किया।
अब खबर सामने आ रही है कि आईएसआई (ISI) की एक हाई लेवल टीम ढाका पहुंची है। इस टीम में मेजर जनरल शाहिद अमीर अफसर भी शामिल हैं, जो चीन ने पाकिस्तान के मिलिट्री डिप्लोमेट रह चुके हैं। वहीं. टीम में दो ब्रिगेडियर लेवल के अधिकारी, आलम आमिर अवान और मोहम्मद उस्मान जतीफ भी शामिल हैं।
24 जनवरी तक बांग्लादेश में रहेगी ISI डेलिगेशन
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएसआईए के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मलिक भी बांग्लादेश दौरे पर गए हैं। हालांकि, वो इस हाई लेवल टीम का हिस्सा नहीं हैं।
आईएसआई के अधिकारी 21 जनवरी को एमिरेट्स के विमान EK-586 से ढाका पहुंचे थे। 24 जनवरी तक ये सभी अधिकारी बांग्लादेश में ही रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, आईएसआई अधिकारियों का यह दौरा मिलिट्री और सिक्योरिटी कोऑपरेशन स्थापित करने के लिए हो सकता है।
भारत की सिरदर्दी बढ़ा रहा बांग्लादेश
शेख हसीना को सत्ता से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान की दोस्ती लगातार मजबूत होती जा रही है, जो भारत के लिए एक चिंता का विषय है। एक तरफ जहां मोहम्मद यूनुस की सरकार में बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। वहीं, आशंका है कि पाकिस्तान अब बांग्लादेश को भारत के खिलाफ हथियार बना सकता है।
विदेश मंत्री जयशंकर का बयान, वाणिज्य दूतावास हमलावरों पर हो सख्त कार्रवाई
23 Jan, 2025 11:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो से बातचीत की थी। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत में कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
वहीं, विदेश मंत्री जयशंकर ने दो साल पहले सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है। इस घटना के आरोपियों को कटघरे में लाया जाना चाहिए।
घटना को अंजाम देने वालों को मिले सजा: विदेश मंत्री
वहीं, विदेश मंत्री ने बुधवार को वॉशिंगटन डीसी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी इस मुद्दे पर चर्चा की थी। उन्होंने कहा,"सैन फ्रांसिस्को में हमारे वाणिज्य दूतावास पर आगजनी का हमला एक बहुत ही गंभीर मामला है। यह ऐसा मामला है जिसके लिए हम जवाबदेही की उम्मीद करते हैं। हम यह देखना चाहेंगे कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाए। भारत इस घटना के लिए जवाबदेही की उम्मीद करता है।"
खालिस्तान समर्थकों ने की थी आगजनी
19 मार्च 2023 को सैन फ्रांसिस्को में मौजूद भारत के महावाणिज्य दूतावास पर हमलावरों के एक ग्रुप ने हमला किया था। हमलावरों ने पुलिस की ओर से लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया था और भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगा दी गई। गनीमत रही कि अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इस हमले में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान हुआ था
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी रिलीज की गई, जिसमें संदिग्ध खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर इकट्ठा होते हुए थे। . स्थानीय सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग, विशेष राजनयिक सुरक्षा कर्मियों, तथा राज्य और संघीय अधिकारियों ने इस घटना की जांच की। इस घटना पर अमेरिका ने चिंता जाहिर की थी।
बांग्लादेश के मुद्दे पर भी हुई चर्चा
गौरतलब है कि जयशंकर ने मार्को रुबियो के साथ बातचीत के दौरान बांग्लादेश का मुद्दा भी उठाया था। हालांकि, क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी शेयर नहीं की गई।
इन मुद्दों पर भी जयशंकर-रुबियो के बीच हुई बातचीत
दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय मुद्दों और अमेरिका-भारत संबंधों को और गहरा करने के अवसरों, विशेष रूप से महत्वपूर्ण और उभरती टेक्नोलॉजी, डिफेंस कॉर्पोरेशन, एनर्जी और एक स्वतंत्र और खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र को आगे बढ़ाने समेत कई विषयों पर चर्चा की।
विदेश मंत्री रुबियो ने आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने और इरेगुलर इमिग्रेशन से संबंधित चिंताओं को दूर करने के लिए भारत के साथ काम करने की ट्रंप प्रशासन की इच्छा पर भी जोर दिया।
नैशविले स्कूल में गोलीबारी, छात्र ने छात्रा की हत्या कर खुद को मारी गोली
23 Jan, 2025 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नैशविल। अमेरिका के स्कूलों में गोलीबारी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बार अमेरिका के नैशविले स्कूल में गोलीबारी की घटना सामने आई है। पुलिस ने कहा कि एक किशोर लड़के ने बुधवार को टेनेसी हाई स्कूल के अंदर गोलीबारी की, जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई और दूसरे को घायल कर दिया और फिर खुद की जान ले ली।
स्कूल के कैफेटेरिया में चलाई गोली
नैशविले पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि 17 वर्षीय एक छात्र ने एंटिओक हाई स्कूल के कैफेटेरिया के अंदर पिस्तौल से कई गोलियां चलाईं। 16 साल की एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 17 साल की उम्र के एक अन्य लड़के की बांह में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
हिंसा के मकसद की जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने गोलीबारी करने वाले लड़के की पहचान सोलोमन हेंडरसन के रूप में की है। उन्होंने बताया कि मारी गई लड़की का नाम जोसेलिन कोरिया एस्क्लांते है। वे हिंसा के मकसद की जांच कर रहे थे। एंटिओक हाई स्कूल में लगभग 2,000 छात्र हैं और यह नैशविले के दक्षिण-पूर्व में एक उपनगर में स्थित है।
दो साल पहले भी हुई थी गोलीबारी की घटना
यह हिंसा हाल के दशकों में संयुक्त राज्य अमेरिका में देखी गई स्कूल गोलीबारी घटनाओं में नवीनतम है और लगभग दो साल बाद नैशविले में एक निजी ईसाई स्कूल में गोलीबारी में तीन युवा छात्रों और तीन स्कूल स्टाफ सदस्यों की मौत हो गई थी।
टिकटॉक वीडियो बनाते समय शेर के पिंजरे में घुसा शख्स, गंभीर रूप से घायल
22 Jan, 2025 05:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जंगल में टिकटॉक वीडियो बनाना एक शख्स को भारी पड़ गया, इस घटना में शख्स बुरी तरह घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब युवक ने बिना इजाजत के शेर के पिंजरे में एंटर किया। घटना में घायल शख्स की पहचान मोहम्मद अजीम के रूप में हुई है।
अजीम ने फार्म मालिक की अनुमति के बिना शेर के पिंजरे में प्रवेश किया और वायरल वीडियो बनाने के लिए शेर के पास जाने की कोशिश की।
वीडियो के चक्कर में फंसी जान
पुलिस ने बताया कि अजीम शेर के पिंजरे में वीडियो बनाने गए थे। जैसे ही अजीम मोबाइल फोन लेकर शेर के करीब गए, शेर ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में शेर ने उसके सिर, चेहरे और बाजुओं पर गंभीर चोटें पहुंचाईं।
बता दें कि इस घटना के समय, फार्म का मालिक शेर के पिंजरे के पास मौजूद नहीं था। अजीम की चीख सुनकर फार्म मालिक वहां पहुंचा और उसे शेर के चंगुल से बचाया। घायल अजीम को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
खेत मालिक ने तुरंत अजीम को बचाया और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। उनकी चोटों ने सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों के साथ बातचीत से जुड़ी मुश्किलें के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं।
शेर पर नियम सख्त किए गए
हमले के बाद पंजाब सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है। वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने फार्म मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का आदेश दिया है, जिसमें उसका प्रजनन लाइसेंस रद करना भी शामिल है।