छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सोमवार को राजभवन का घेराव करेगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस...
12 Mar, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कल सोमवार को कांग्रेस छत्तीसगढ़ राजभवन का घेराव करेगी। सबसे पहले राजधानी के अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद यहां से राजभवन घेराव करने जाएंगे। इसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की ओर से अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी, एसबीआई जैसी केंद्रीय संस्थाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके खिलाफ कल प्रदर्शन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केंद्र की विश्वसनीय संस्थाओं की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। लाखों निवेशकों का पैसा डूबने की कगार पर है। सीएम भूपेश बघेल राज्य की घरोहर को बचाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
'बीजेपी में वर्चस्व की लड़ाई चल रही'
वहीं भाजपा को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। 15 साल तक जो लोग सरकार में मठाधीश बन हुए थे। आज पार्टी रसातल में चली गई है, ऐसे में बीजेपी के रखूखदार नेता पैसे के बल पर संगठन में नेतृत्व खोना नहीं चाहते है। कार्यकर्ताओं के बीच में बैठक में भी मनमुटाव, भेदभाव, मारपीट की नौबत आ गई है।
छत्तीसगढ़ : बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात 77 जवानों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन...
12 Mar, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : होली पर बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में तैनात 77 जवानों को छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी अशोक जुनेजा ने 77 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का तोहफा दिया है। इनमें बीजापुर में तैनात सबसे अधिक 21 जवानों को एवं दंतेश्वरी फाईटर से संबंधित 2 महिला कांस्टेबल रेशमा कश्यप, सुनैना ठाकुर को भी आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला है।
पदोन्नत होने वाले जवानों में डीआरजी, सीएएफ के जवान शामिल हैं। मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन किए जा रहें हैं। मुख्यमंत्री द्वारा डीआरजी, सीएएफ बल में महिलाओं की भूमिका को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में 2 महिला कांस्टेबल को पहली बार आउट और टर्न प्रमोशन दिया गया है।
इस वजह से मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
बताया जा रहा है कि सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिले के थानों में पदस्थ इन जवानों ने नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन जवानों ने मुठभेड़ के दौरान कई खूंखार हार्डकोर नक्सलियों को ढेर भी किया है। अपनी ड्यूटी अच्छी तरह निभाने के उपहार स्वरूप जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का तोहफा मिला है।
बिलासपुर में सीवरेज के गड्ढे में गिरकर युवक की मौत, पुलिस ने रस्सी बांधकर निकाला शव...
12 Mar, 2023 11:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शनिवार रात एक युवक की सीवरेज के गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक करीब 40 फीट गहरे गड्ढे में गिरा था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला। इसके बाद उसे स्थानीय लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। हादसा तोरवा थाना क्षेत्र के पुराना पवार हाउस कैंपस में हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
कोरबा में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, तालाब के पास शव मिलने से सनसनी...
11 Mar, 2023 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा| कोरबा के बेंदरकोना गांव में एक युवक की लाश मिलने सनसनी फैल गई। गांव के तालाब की पगडंडी के पास उसका शव मिला है। युवक की मौत को लेकर लोग संदेह जता रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक की पहचान राधकृष्ण कर्ष(24) के रुप में हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
कोरबा के सिविल लाइन थाना अंतर्गत बेंदरकोना गांव में एक युवक की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। गांव के तालाब की पगडंडी में युवक की लाश मिली है। सुबह सुबह जैसे ही लोगों की नजर युवक की लाश पर पड़ी पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रात करीब 9 बजे दुकान जाने के नाम पर घर से निकला था जिसके बाद वह तो वापस नहीं लौटा। लेकिन उसकी मौत की खबर आई। राधाकृष्ण की मौत को लेकर परिजनों का कहना है उसकी मौत पर उन्हें संदेह है किसी की गिरने से ही मौत नहीं हो जाती। उसके साथ कोई न कोई घटना घटी है जिसके चलते उसकी मौत हुई है।
घर में शव रखकर फरार हो गया बेटा, मां ने पुलिस से की शिकायत तो खुला यह राज...
11 Mar, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मिली जानकारी के अनुसार कल्पना एमए फाइनल ईयर की छात्रा थी जो 24 जनवरी को घर से कपड़ा सिलाई करने जा रही हूं की बात कह कर निकली थी।
भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र से लापता हुई 24 वर्षीय कल्पना सिंह राजपूत का शव बेमेतरा जिले के जुनवानी गांव में मिला है। जहां एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका बेटा घर में शव छोड़कर फरार हो गया है। इस मामले में पुलिस फरार युवक की पतासाजी में जुट गई है।
कल्पना के परिजनों ने शव की शिनाख्त तो कर ली है लेकिन पुलिस मौत के कारण का खुलासा अभी तक नही कर पाई है। कालेज छात्रा कल्पना राजपूत की मौत का मामला बेमेतरा, भिलाई और बिलासपुर के मस्तूरी थाना पुलिस के बीच उलझ गया है। मिली जानकारी के अनुसार कल्पना एमए फाइनल ईयर की छात्रा थी जो 24 जनवरी को घर से कपड़ा सिलाई करने जा रही हूं की बात कह कर निकली थी, उसके बाद लौटी ही नहीं परिजनों ने कल्पना लापता के दिन संपर्क करने के लिए लगातार कॉल कर रहे थे लेकिन मोबाइल जब बंद आया तो घर वालों ने गुमशुदगी की शिकायत वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई थी।
कल्पना के घर होली के अगले दिन उनके पास वैशाली नगर थाने से दो सिपाही आए। उन्होंने एक फोटो दिखाया जो कि कल्पना की थी। इसके बाद सिपाहियों ने उन्हें मारो थाना जाने कहा था। जब वो लोग मारो थाना पहुंचे तो वहां से बेमेतरा थाना भेज दिया गया। बेमेतरा जाने पर पुलिस वालों ने शव की पहचान कराई तो वो कल्पना राजपूत की निकली। पुलिस ने परिजनों को बताया कि उन्हें ये शव कंबल में लिपटा हुआ जुनवानी में मिला है।
एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा अदालत धुर्वे अपने घर में शव छोड़कर फरार हो गया है। बेमेतरा में कल्पना के शव का 10 मार्च को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया था। जहां डॉक्टरों ने शव को पीएम करने से मना कर दिया और कहा कि इसका पीएम पहले ही किया जा चुका है। उसके बाद डॉक्टर्स ने कहा कि अब इसे फॉरेंसिक एक्सपर्ट के पास रायपुर भेजना चाहिए। इसी दौरान मस्तूरी थाने से सूचना मिली की उस लड़की का पीएम मस्तूरी के अस्पताल में हुआ है।
बेमेतरा जुनवानी निवासी अदालत धुर्वे की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की उसका बेटा घर में किसी का शव रखकर चला गया और उसके बाद से वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मस्तूरी पुलिस से सूचना मिली है कि अदालत धुर्वे ने खुद को कल्पना का पति बताया था और पीएम करने के बाद शव उसी को सौंपा गया था। अदालत धुर्वे ने मस्तूरी पुलिस को बताया था कि कल्पना को मिर्गी की शिकायत है और दोनो 8 मार्च को मस्तूरी के रिसदा गांव दवा लेने गया था। रास्ते में अचानक कल्पना बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद उसे मस्तूरी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया फिर अदालत धुर्वे ने जुनवानी गांव पहुंचकर शव को अपने घर में रखा और फरार हो गया।
राम की सेना-रावण की सेना पर बीजेपी-कांग्रेस में रार, बृजमोहन बोले- धर्म युद्ध है ये विधानसभा चुनाव...
11 Mar, 2023 02:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़|छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस-बीजेपी में तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। दोनों पार्टी अब रामायण को लेकर कूद पड़ी हैं। दोनों में राम की सेना-रावण की सेना को लेकर रार छिड़ी हुई है। बीजेपी का कहना है कि वह राम की सेना है, वहीं कांग्रेस को रावण की सेना करार दिया।
छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस-बीजेपी में तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। दोनों पार्टी अब रामायण को लेकर कूद पड़ी हैं। दोनों में राम की सेना-रावण की सेना को लेकर रार छिड़ी हुई है। बीजेपी का कहना है कि वह राम की सेना है, वहीं कांग्रेस को रावण की सेना करार दिया। मामले में पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह आगामी चुनाव धर्म युद्ध है। कांग्रेस की सत्य और भाजपा की असत्य के बीच मुकाबला होगा। भूपेश बघेल की सरकार राम की सेना है। भाजपा का आचरण बता रहा है कि वो रावण की सेना है। तंज कसते हुए कहा कि पूर्व रमन सरकार को प्रदेश की जनता रावण की सरकार कहती थी।
भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में 10 लाख बेरोजगार युवाओं को ढाई हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी। आज 51 माह बीतने के बावजूद उन्होंने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया।
विगत दिनों कांग्रेस सरकार के मंत्री उमेश पटेल ने विधानसभा में बताया कि प्रदेश में 18 लाख 80 हज़ार पंजीकृत बेरोजगार हैं, लेकिन भूपेश सरकार ने बजट में 2 वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता के लिए 250 करोड रुपए की व्यवस्था की है। कांग्रेस के जन् घोषणा पत्र में किए वादे के अनुसार यह तो मात्र 1 माह का ही बेरोजगारी भत्ता होता है, तो क्या यह सरकार केवल एक महीने का बेरोजगारी भत्ता देकर अपने कर्तव्य से इतिश्री समझ रही है।
पूर्व मंत्री ने कहा की बजट में बेरोजगारी भत्ता देने की जो घोषणा भूपेश बघेल सरकार ने किए हैं, वह बचे हुए 6 महीने में ना तो इनकी औपचारिकता पूर्ण कर पाएंगे और ना कोई नियम और कानून ही बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार बेरोजगारी भत्ता न देना पड़े इसलिए नए नियम कानून स्वयं बना रही है। प्रति परिवार छह लाख से नीचे की आय को गरीबी रेखा की आय मानी जाती है लेकिन उन्होंने बेरोजगारी भत्ता में ढाई लाख की सीमा निर्धारित करके बेरोजगारों की परिभाषा ही बदल दी है। उन्होंने कहा कि यह केवल लोगों को ठगने की घोषणा है।
बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत भाजपा रायपुर दक्षिण विधानसभा की बैठक में शामिल होने पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव धर्म यु्द्ध है। इसमें एक तरफ राम की सेना है, तो दूसरी तरफ रावण की सेना है। रावण की सेना को परास्त करने के लिए हम सैनिक तैयार कर रहे हैं। यहीं बूथ सशक्तिकरण का उद्देश्य है।
मामले में पलटवार करते हुए कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जनता तय करेगी कि कौन राम की सेना है और कौन रावण की सेना। निश्चिततौर पर आगामी चुनाव धर्म युद्ध है। कांग्रेस की सत्य और भाजपा की असत्य के बीच मुकाबला होगा। भूपेश बघेल की सरकार राम की सेना है। भाजपा का आचरण बता रहा है कि वो रावण की सेना है। बीजेपी ने राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नहीं किया। माता कौशल्या के मायके चंदखुरी के लिए कुछ नहीं किया। राम वन गमन के लिए भी कुछ नहीं किया। सिर्फ राम के नाम पर राजनीति कर रही है।
वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाला चुनाव धर्मयुद्ध के समान है। जिसमें कांग्रेस की सत्य और भाजपा की असत्य झूठ प्रोपगंडा का सीधा मुकाबला होगा। जनता तय करेगी कौन राम की सेना हैं और कौन रावण की सेना है। लेकिन आचरण से देखेंगे तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सेना राम की सेना है।
15 साल तक प्रदेश में भाजपा की सरकार थी यदि भाजपा के लोग सही मायने में राम भक्त होते राम की सेना होते तो छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है। माता कौशल्या का मायका है, उनके लिए कुछ करते माता कौशल्या के मंदिर और राम वन गमन पथ का जीणोद्धार 15 साल में भाजपा ने नहीं किया। उस ओर झांका तक नहीं। भाजपा के आचरण से देखेंगे तो भाजपा ही रावण की सेना है भाजपा भगवान श्रीराम जी का उपयोग तो करती है पर राम काज नहीं करती है
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की रमन सरकार को प्रदेश की जनता रावण की सरकार कहती थी और नारा लगाती थी रमन नहं ये रावण है बर्बादी का कारण है। बृजमोहन अग्रवाल उस रावणीय संस्कृत पर चलने वाली रमन सरकार के प्रमुख सिपहसालार थे। उस दौरान प्रदेश के किसान, युवा, मजदूर,छात्र, महिलाये, व्यापारी, उद्योगपति सभी हताश और परेशान थे । पूर्व रमन सरकार का मुख्य काम कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार करना था और प्रदेशवासियों पर जुल्म करना था।
खुले में शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद...
11 Mar, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालोद में खुले में शराब पीने को लेकर 50 वर्षीय अधेड़ को दो युवकों ने पीट-पीटकर मार डाला। अधेड़ ने अस्पताल में दम तोड़ा। सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
बालोद जिले में अर्जुंदा देसी शराब दुकान में खुले में शराब पीने के विवाद को लेकर दो युवकों ने मिलकर एक 50 वर्ष के अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों युवकों ने जंगलू राम ठाकुर उम्र 50 वर्ष के साथ बेरहमी से मारपीट की। जिसके बाद मृतक को अस्पताल ले जाना पड़ा। जहां उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद अर्जुंदा पुलिस मामले को लेकर एक्टिव हुई और तलाशबीन शुरू की। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले में बनाई गई टीम
मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही सोनसाय मौर्य के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा शिशिर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना अर्जुन्दा की टीम ने आरोपियों को खोजा।
यह था पूरा मामला
थाना प्रभारी शिशिर पांडेय ने बताया कि 6 मार्च को अर्जुन्दा निवासी थलेश ठाकुर एंव प्रवीण यादव के द्वारा सुरेगांव निवासी जंगलू राम ठाकुर उम्र 50 वर्ष को शराब भठ्ठी के बाहर खुली जगह में शराब पीने की बात को लेकर जंगलू राम ठाकुर के सीने एंव पेट में वार किया और फरार हो गए। मारपीट के बाद वह शराब भठ्ठी के पास ज़मीन पर गिर गया। जिसे इलाज के लिए अर्जुन्दा अस्पताल लाया गया था। जिसके बाद हालत बिगड़ते देख शहीद अस्पताल ले जाया गया। जहां सात मार्च को बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। परिजनों ने मामले जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जांच में पाया गया कि गंभीर मार के कारण शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोटें आई थी जिसपर आरोपी थलेश ठाकुर एंव प्रवीण यादव के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपना जुल्म कबूल कर लिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी अर्जुन्दा शिशिर पाण्डेय, प्रआर. विकास सिंह, बलेदव महावीर, भालेश्वर देवांगन, बनवाली राम साहू, कमलेश रावटे, भूपतदास मानिकपुरी, नेमसिंह ने भूमिका निभाई।
CM भूपेश ने की PM मोदी से मुलाकात; उठाई जल्द जनगणना कराने की मांग, जीएसटी क्षतिपूर्ति पर भी की चर्चा...
11 Mar, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री| मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री से नवा रायपुर से दुर्ग के लिए शुरू किए जाने वाले लाइट मेट्रो सर्विस के लिए सहयोग मांगा है। सितंबर माह में जी-20 के चौथे स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक छग में होने वाली है। इसकी तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा हुई।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान बघेल ने जनगणना जल्द कराने, जीएसटी क्षतिपूर्ति, कोल रॉयल्टी सहित विभिन्न लंबित मांगों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने सीएम हाउस में आयोजित होली महोत्सव का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने होली पर फाग गाते हुए देखा आपको। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राजकीय पशु वनभैंसे का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से जल्द जनगणना कराए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि 2011 के बाद जनगणना नहीं होने से हितग्राहियों के चयन में दिक्कत आ रही है। कई पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं। इस संबंध में पूर्व में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था। मुलाकात में मुख्यमंत्री बघेल ने जीएसटी क्षतिपूर्ति का मुद्दा भी प्रधानमंत्री के सामने रखा। उन्होंने कहा कि उत्पादक राज्य होने की वजह से छत्तीसगढ़ को वाणिज्यिक कर राजस्व का सामना करना पड़ रहा है। जून 2022 से अब तक जीएसटी क्षतिपूर्ति की 1375 करोड़ की राशि केन्द्र सरकार के पास लंबित है, जिसे शीघ्र प्रदान किया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कोल ब्लॉकों से एडिशनल लेवी के रूप में प्राप्त रॉयल्टी की 4170 करोड़ की राशि का भी शीघ्र भुगतान का प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से नवा रायपुर से दुर्ग के लिए शुरू किए जाने वाले लाइट मेट्रो सर्विस के लिए प्रधानमंत्री से सहयोग भी मांगा है। सितंबर माह में जी-20 के चौथे स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक छत्तीसगढ़ में होने वाली है। इसकी तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा की गयी। उन्होंने बताया कि बैठक को लेकर प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ है।
सीएम भूपेश ने कहा कि मैंने जी-20 के अतिथियों के लिए विश्व स्तर की व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछली मुलाक़ात में मिलेट मिशन पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने रायपुर में मिलेट कैफे शुरू किए जाने का सुझाव दिया गया था। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि इस पर अमल करते हुये रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में मिलेट कैफे की शुरुआत की गयी है।
CM भूपेश 21 को करेंगे ‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’ का शुभारंभ, यहां भी होंगे कार्यक्रम...
11 Mar, 2023 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस पर ‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’ का शुभारंभ करेंगे। छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने को राज्य सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है। प्रत्येक जिले में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस पर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’ का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत प्रदेशभर के हर जिले में एक-एक स्थान पर समारोह के रूप में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री की और से वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में ‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’ लागू किए जाने की घोषणा के बाद इसके क्रियान्वयन की तैयारियां जोरो पर है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने इस तारतम्य में प्रदेश के समस्त कलेक्टर और वनमंडलाधिकारियों को पत्र भेजकर जिले में ‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’ के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित आम जनता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
बता दें कि ‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’ के तहत समस्त वर्ग के सभी इच्छुक भूमिस्वामी, शासकीय अर्द्ध शासकीय एवं शासन की स्वायत्त संस्थाएं, निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, गैर शासकीय संस्थाएं, पंचायतें और भूमि अनुबंध धारक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत हितग्राही की निजी भूमि में 5 एकड़ तक रोपण के लिए 100 प्रतिशत, 05 एकड़ से अधिक क्षेत्र में रोपण हेतु 50 प्रतिशत वित्तीय अनुदान शासन की और से हितग्राहियों को प्रदाय किया जाएगा।
15 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य
राज्य में इस योजना के माध्यम से प्रति वर्ष 36 हजार एकड़ के मान से कुल 5 वर्षों में एक लाख 80 हजार एकड़ में 15 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। शासन की और से चयनित वृक्ष प्रजातियों की खरीदी के लिए प्रतिवर्ष न्यूनतम क्रय मूल्य निर्धारित किया जाएगा। जिससे कृषकों को निश्चित आय प्राप्त हो सकें। वनक्षेत्र से बाहर लकड़ी के उत्पादन बढ़ने से काष्ठ आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही कार्बन क्रेडिट के माध्यम से भी कृषकों को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी।
मोहन मरकाम बोले- बस्तर के लोगों को ठगने छत्तीसगढ़ आ रहे केंद्रीय मंत्री, सुशील आनंद ने भी कसा तंज...
10 Mar, 2023 06:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ विधानसभा | छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्रियों का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं। मामले में जमकर राजनीति हो रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू के बस्तर प्रवास पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा बस्तर के लोगों को ठगने के लिए केंद्रीय मंत्रियों का दौरा कार्यक्रम बस्तर में बनाती है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्रियों का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं। मामले में जमकर राजनीति हो रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू के बस्तर प्रवास पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा बस्तर के लोगों को ठगने के लिए केंद्रीय मंत्रियों का दौरा कार्यक्रम बस्तर में बनाती है।
उन्होंने कहा कि ये मंत्री बस्तर के विकास के लिये कोई योजना लेकर बस्तर नहीं आते। एक दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्री बस्तर आ चुके है, लेकिन किसी ने एक रुपए की भी केंद्रीय सहायता बस्तर में नहीं किया है। 15 सालों तक राज्य में भाजपा की सरकार थी, तब भी बस्तर की उपेक्षा की गई। आज जब केंद्र में भाजपा की सरकार है, तब भी बस्तर के विकास के लिये केंद्र सरकार उदासीन है। भाजपा आदिवासी समाज को सिर्फ वोट लेने के लिये इस्तेमाल करना चाह रही है, लेकिन बस्तर के लोग जागरूक हैं। भाजपा के चाल में नहीं आने वाले।
'भाजपा आदिवासी विरोधी'
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री बस्तर में सड़क मार्ग से दौरा करने का साहस जुटा पाए हैं, तो यह भूपेश सरकार के कारण ही संभव हो पाया है। 4 साल के कांग्रेस सरकार के राज में शांति के साथ सड़क मार्गों की बहाली हुई है। वर्षो से लंबित सड़कों को बनाया गया, तब टुडू निर्भीक होकर दौरा कर रहे हैं। भाजपा कल भी आदिवासी विरोधी थी, आज भी आदिवासी विरोधी है। 15 साल के भाजपा के शासन काल में बस्तर के आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारियों को भाजपा ने बंधक बनाकर रखा था।
'बस्तर की जनता से माफी मांगे केंद्रीय मंत्री'
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 15 सालों तक बस्तर के आदिवासी सुरक्षा बलों और नक्सलवाद के दो पाटों में पिस रहे थे। छोटी-छोटी धाराओं में मासूम आदिवासियों को वर्षों तक जेल की सलाखों में बंद रखा गया था। उनकी जमीनों को कौड़ियों के दाम लूटने का षडयंत्र रचा गया। जल, जंगल, जमीन, पर आदिवासियों के नैसर्गिक अधिकारों का हनन किया गया था। भाजपा सरकार के दौरान निरन्तर आदिवासी वर्ग पर अत्याचार हुआ। उनके अधिकारो का हनन किया गया। आदिवासी कल्याण के नाम से सरकारी योजना बनाकर बंदरबाट किया गया। इन सब के लिये भी केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर बस्तर की जनता से माफी मांगे।
'कांग्रेस की वजह से सड़क मार्ग से दौरा कर रहे केंद्रीय मंत्री'
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी बस्तर के लोगों को चुनावी हथियार और मतदाता के रूप में इस्तेमाल कर रही है। बस्तर पिछड़ा हुआ है। बीजेपी 15 साल तक सत्ता में रही फिर भी बस्तर के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। केंद्र में भी इनकी सरकार है फिर भी बस्तर के लिए कोई पैकेज का ऐलान नहीं किया। बीजेपी को वादाखिलाफी और शोषण के लिए बस्तर की जनता से माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री बिना डरे सड़क मार्ग से बस्तर दौरा कर रहे हैं। हमने बस्तर में ऐसा माहौल दिया है कि वह आज सड़क मार्ग से दौरा कर रहे हैं। बीजेपी के शासनकाल में बिना हेलीकॉप्टर के किसी का साहस नहीं होता था कि वह बस्तर में जाए।
'कर्मचारी सरकार पर भरोसा करें'
कर्मचारियों के हड़ताल या सभा करने के सवाल पर कहा कि किसी को सभा करने से नहीं रोका जा सकता है, लेकिन उन्हें धर्य रखना चाहिए। सीएम पर भरोसा करना चाहिए। सीएम ने बजट के बाद कहा था कि जानकारी मंगाई जा रही है। हमारे पास अभी 22 विभागों की जानकारी आई थी। कई विभागों का अभी डेटा नहीं मिला है। ऐसे में आंदोलन का रास्ता न अपनाकर भरोसा करना चाहिए।
सुशील बोले- सुशील सोनी एक्सीडेंटल सांसद
रायपुर से बीजेपी सांसद सुशील सोनी पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनी को अध्ययन करना चाहिए। वो धोखे से सांसद बने हैं। वो एक्सीडेंटल सांसद है। केंद्र सरकार के पांच वादों पर उन्हें ध्यान देना चाहिए। पीएम मोदी ने इन पांच वादों में से किसी को भी पूरा नहीं किया है जबकि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने 90 प्रतिशस से ज्यादा वादों को पूरा कर चुकी है। आम जनता चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब देगी।
'बीजेपी मुद्दाविहीन'
बीजेपी के टारगेट किलिंग के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी मुद्दाविहीन हो गई है। वह भ्रम फैलाकर राजनीति करना चाहती है। बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल में कांग्रेस के 118 से अधिक नेताओं की हत्या की गई। झीरम कांड में 32 कांग्रेस नेताओं की हत्या की गई। बीजेपी की राजनीति निम्न स्तर की है। वह लाशों पर राजनीति कर रही है।
बालोद में बड़ा सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखचे, पांच की दर्दनाक मौत, बाइक सवार भी चपेट में आया...
10 Mar, 2023 05:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आयरन ओर से भरी ट्रक से कार टकराकर रेलिंग से जा भिड़ी। इस हादसे में एक बाइक सवार भी चपेट में आया है। जानकारी के अनुसार अभी तक पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं, तीन घायल हैं।
बालोद जिले से एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। आयरन ओर से भरी ट्रक से कार टकराने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना डोंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मरकाटोला की बताई जा रही है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखचे उड़ गए। बताया जा रहा है कि शव भी क्षत विक्षत हो गए।
आयरन ओर से टकराई कार
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीजी 1705 आयरन ओर भरकर भानुप्रतापपुर की ओर से बालोद की ओर जा रही थी। वहीं इसी दरमियान एक बाइक एवं एक कार सामने की दिशा से जा रहे थे। जहां कार की आयरन ओर से भरी ट्रक से टक्कर हो गई। इस दौरान कार सहित बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया। जिससे 5 लोगों के मौत की बात सामने आ रही है।
एक 13 साल की लड़की भी
ट्रक, कार और बाइक में भिड़ंत से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों एवं घायलों को डौंडी अस्पताल लाया गया मरने वालों की संख्या लगभग 5 है जिसमे एक 13 साल की लड़की भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सड़क में हादसे के बाद रेलिंग से कार जा टकराई जहां पर हादसा और गंभीर हो गया।
पिता-पुत्र में हो रहा था विवाद, पड़ोसी भाई-बहन समझाने पहुंचे तो युवक ने चाकू से कर दिया लहूलुहान...
10 Mar, 2023 04:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पड़ोसियों के विवाद को शांत कराने पड़ोस में रहने वाले भाई-बहन पहुंचे थे। जिसपर युवक को गुस्सा आ गया। जिसके बाद चाकू से दोनों पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों घायल हो गए। कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
कोरबा पिता-पुत्र के बीच उपजे विवाद को शांत कराने के लिए बीच बचाव करना भाई-बहन को महंगा पड़ गया। नशे में धुत्त युवक ने चाकू से हमला कर भाई और बहन दोनों को घायल कर दिया। घटना में दोनों को काफी चोट लगी है। कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आई इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली थानांतर्गत ईमलीडुग्गू बस्ती में किसी बात को लेकर पंडित मिश्रा नामक युवक नशे में धुत्त होकर अपने पिता से विवाद कर रहा था। बात कहीं आगे न बढ़ जाए इसलिए उमा मिश्रा व उसका भाई गोलू बीच बचाव करने पहुंचे जो पंडित को नागवार गुजरा और उसने चाकू से दोनों भाई और बहन पर हमल कर दिया। इस घटना में दोनों को काफी चोट लगी है। गोलू के सिर पर गहरे जख्म लगे हैं वहीं उमा का हाथ कट गया है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।
घायल उषा ने बताया कि आरोपी पंडित शराब के नशे में था और अपने पिता से ही विवाद कर रहा था विवाद बढ़ने के बाद वो खुद समझाने गयी उसके बाद युवक उसी से हाथपाई करने लगा चीख-पुकार सुनकर उसका भाई आया इस दौरान युवक ने चाकू से हमला कर दिया जिसमे दोनों घायल हो गए।
कोरिया में अलग-अलग हादसों में AE समेत 3 की मौत, एक घायल, शिवघाट पर भिड़ीं दो बाइकें...
10 Mar, 2023 03:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंबिकापुर | अंबिकापुर के कोरिया में दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं एक घायल हो गया। कार और बोलेरो की भिड़ंत में जहां एक एई की मौत हो गई तो वहीं दो बाइकों के आपस में टकराने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कोरिया जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एनएच में बीती रात कार व बोलेरो की टक्कर में कार सवार एई की मौत घटना स्थल पर हो गई। वहीं, एक अन्य घटना में मोटर साईकिल की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में मौके पर ही 2 की मौत हो गई। एक का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना के संबध में मिली जानकारी के मुताबिक, बैकुन्ठपुर के नजीर पेट्रोल पंप के पास बेलेनो कार को बैकुन्ठपुर से पटना की ओर जा रहा बोलेरो ने रात करीब 9 बजे जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे सीएसईबी बैकुन्ठपुर में एई के पद पर पदस्थ राम कुमार गगोरिया उम्र 30 वर्ष की मौत मौके पर हो गई।
जी अपने शासकिय कार्य से पटना गए थे रात को वे अपने निवास बैकुन्ठपुर लौट रहे थे । घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायल जी को जिला अस्पताल लाया गया, जहा पर डॉक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। गगोरिया सरगुजा के सीतापुर के रहने वाले थे। घटना की सूचना पर देर रात उनके परिजन बैकुन्ठपुर पहुचे।
बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत
वहीं, एक अन्य घटना में दो बाइक सवार कटगोडी के शिवघाट में आपस में भिड़ गये। इस हादसे में दो युवकों की मौत मौके पर हो गई। सभी शवों का पीएम जिला अस्पताल बैकुन्ठपुर में शुक्रवार को कराया गया। जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई के उपरान्त शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा अवसर, 14 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प, ले जाने होंगे ये डॉक्यूमेंट...
10 Mar, 2023 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर की ओर से 14 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया है।
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर की ओर से 14 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया है।
कैंप के माध्यम से डोमिनोस, पिज्जा एवं कारोहम एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड रायपुर की ओर से बिजनेस, गेस्ट डिलाइट एसोसिएट्स एवं एकाउंटेंट के 430 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 8वीं, 10वीं एवं स्नातक (टैली ईआरपी 9 एमएस ऑफिस के व्यावहारिक ज्ञान सहित) आवेदक भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 10 से 25 हजार रुपए प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा।
जिला रोजगार कार्यालय में भी कर सकते हैं संपर्क
प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होकर अपना करियर संवार सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं। कैंप में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
भाजपा ने की अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों की घोषणा, यहां देखें सूची...
10 Mar, 2023 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की अनुमति एवं सहमति से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के जिला प्रभारी की घोषणा की गई है।
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की अनुमति एवं सहमति से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के जिला प्रभारी की घोषणा की गई है।